हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप में राम प्रिय भक्त हनुमान जी को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप किसी कार्य में सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करना चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि अगर मांगलिक लोगों के लिए मंगलवार का दिन बेहद शुभ और महत्तवपूर्ण माना जाता है। प्रत्येक मंगलवार के अलावा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। यह पर्व 13 मई से शुरू होकर 10 जून तक मनाया जाएगा। कल यानी 20 मई को दूसरा बड़ा मंगलवार है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही मंगलदोष से भी छुटकारा मिल सकता है। अब ऐसे में बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला किस विधि से चढ़ाएं और इसके नियम क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
हनुमान जी को चोला किस विधि से चढ़ाएं?
- मंगलवार के दिन शाम के समय सबसे पहले हनुमान जी का गंगाजल से अभिषेक करें।
- अभिषेक करने के बाद एक स्वच्छ वस्त्र से हनुमान जी की प्रतिमा को पोछें।
- उसके बाद नारंगी सिंदूर, घी और चमेली के तेल को एकसाथ मिलाकर हनुमान जी के पूरे शरीर में लगाएं।
- उसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
- हनुमान जी को चोला चढ़ाने के दौरान मंत्रों का जाप जरूर करें।
- सबसे पहले आप हनुमान जी के बाएं पांव में चोला चढ़ाएं।
- चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी को इंत्र लगाएं।
- हनुमान जी को इत्र लगाने के बाद चांदी या सोने की बनी कोई चीज भी चढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें -श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi
- हनुमान जी को जनेऊ पहनाएं।
- हनुमान जी को जनेऊ पहनाने के हाद साफ वस्त्र पहनाएं।
- उसके बाद हनुमान जी को भोग लगाएं।
- भोग लगाने के बाद उनकी आरती करें।
- हनुमान जी की आरती करने के बाद राम स्तुति जरूर गाएं। इससे हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जी को चोला चढ़ाने दौरान किन नियमों का पालन करें?
- मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन चोला चढ़ाना विशेष फलदायी माना जाता है।
- चोला चढ़ाते समय किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार मन में न लाएं।
- चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी के चरणों में प्रणाम करें।
इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों में छिपा है आपकी बारह समस्याओं का हल
- चोला चढ़ाने के बाद कुछ समय मौन बैठकर ध्यान करें।
- चोला चढ़ाने के दौरान हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ जरूर करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों