कपूर फैमली 8 मई को अपनी लाडली सोनम कपूर का हाथ हमेशा के लिए आनंद आहूजा के हाथों में दे देंगे। इस बात की पुष्टी सोनम और आनंद के परिवारों ने पिछले दिनों ही की थी। अब इस शादी से जुड़ी नई खबर यह है कि मेंहदी सेलिब्रेशन और वेडिंग सेरेमनी को लेकर इन्फॉर्मेशन आ चुकी है क्योंकि इस शादी का वेडिंग कार्ड बाहर आ चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा के बाद अब बॉलीवुड की एक ओर फेमस एक्ट्रेस शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं। सोनम कपूर की शादी 8 मई को मुंबई में आनंद आहूजा से होगी। खास बात यह है कि इस सेलेब शादी का वेडिंग कार्ड सामने आ गया है। इसमें फंक्शन की पूरी जानकारी है।
सोनम कपूर की शादी के फंक्शन
इस कार्ड के मुताबिक रस्मों की शुरुआत 7 मई को मेंहदी सेलिब्रेशन से होगी। इस दिन बीकेसी स्थित सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में मेंहदी का कार्यक्रम होगा। इसके बाद वेडिंग फंक्शन दूसरे दिन 8 मई को रॉकडेल, ब्रांद्रा में सुबह 11 से दोपहर 12.30 के बीच होगा। इसी दिन रात 8 बजे से मुंबई के होटल द लीला में पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस शादी से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड रखा गया है।
Read more: ये तस्वीरें करती हैं बयां सोनम कपूर और आंनद आहूजा की लव स्टोरी
कपूर फैमली का मैसेज
सोनम कपूर की शादी की तैयारी जोर-शोर से शुरु हो चुकी है। वहीं गहने और कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो चुकी है। घर में सजावट भी कर दी गई है। हाल ही में कपूर और आहूजा फैमिली की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया जिसमें लिखा गया है, “कपूर और आहूजा परिवार यह बताते हुए बहुत खुश हैं कि हम सोनम और आनंद की शादी के बारे में बताने जा रहे हैं। वेडिंग मुंबई में 8 मई को होगी। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी को बरकरार रखें। आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए घन्यवाद। “ आपको बता दें कि पिछले दिनों मुंबई में हुए एक इवेंट में आये सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर ने कहा था कि सोनम कपूर की शादी से जुड़ी किसी भी बात को मीडिया से नहीं छिपाया जाएगा।
Read more: पिया के संग सात फेरे लेने के लिए दुल्हन के लिबास में सजीं सोनम कपूर
सोनम कपूर के मिस्टर
सोनम कपूर ने अपने लाइफ पार्टनर के रूप में आंनद आहूजा को चुन लिया है। आनंद आहूजा फैशन एंटरप्नयोर हैं। आनंद ने यूएस में ‘Amazon’ में एक प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम किया था और आज वो दिल्ली बेस्ड कई फैशन ब्रांड्स के मालिक हैं जिनमें ‘Bhane’ क्लोदिंग ब्रांड का नाम शुमार है। आनंद अहूजा भारत के पहले शू स्टोर 'वेज-नॉज वेज' के फाउंडर भी हैं। इसके अलावा आनंद आहूजा अपने फैमिली बिजनेस को भी संभालते हैं। आनंद अपनी फैमिली बेस्ड बिजनेस 'शाही एक्सपोर्ट्स' नाम की कंपनी के एमडी भी हैं। सोनम कपूर ब्रांड ‘Bhane’ की ड्रेसेज भी पहनती हैं और सोनम की स्टाइलिस्ट और दोस्त परनिया कुरैशी आनंद आहूजा की काफी अच्छी दोस्त हैं।
सोनम को उनके भाई का गिफ्ट
फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे हर्षवर्धन कपूर से जब बहन की शादी में गिफ्ट के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी कंगाल हैं। उन्होंने आगे बात को मजाक में कहा, “जिस तरह की फिल्में मैं कर रहा हूं, उनमें मुझे ज्यादा फीस नहीं मिल रही है। इसलिए मैं सिर्फ अपनी बहन को ढेर सारा प्यार ही दे सकता हूं।“
Recommended Video
सोनम देंगी अपने पति को यह गिफ्ट
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों