herzindagi
sonam wedding article

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का कार्ड आ रहा लोगों को पसंद, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सोनम कपूर की शादी में धमाल मचाने के लिए जानी-मानी कोरियोग्राफर फरहा खान ने कर ली है पूरी तैयारी। मेहमानों को सोनम के हिट नंबर्स पर सिखाए जा रहे हैं डांस स्टेप्स।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-03, 12:42 IST

सोनम कपूर और उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा लंबे वक्त से दिनों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे और जल्द ही यह जोड़ा सात फेरे लेने वाला है। इस जोड़ी की शादी की तारीख का खुलासा हाल ही में हुआ। पता चला है कि 8 मई को मुंबई में होगी इनकी शादी । अनिल कपूर के घर पर शादी की तैयारी धूमधाम से हो रही है। पहले यह सुनने में आ रहा था कि यह जोड़ा डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा लेकिन अब यह साफ हो गया है कि शादी मुंबई में ही होगी और यह पंजाबी स्टाइल में पूरे फैनफेयर के साथ होगी। शादी मुंबई के द लीला होटल में होगी।

फरहा खान की कोरियोग्राफी बनाएगी सगाई को स्पेशल

sonam wedding inside

कोरियोग्राफर फराह खान के इशारों पर दुल्हन के घरवालों ने सगाई को स्पेशल बनाने के लिए खास तैयारी की है। फरहा संगीत सेरेमनी के ईवेंट की पूरी प्लानिंग कर रही हैं और रिहर्सल भी शुरू हो गए हैं। सोनम के मम्मी औैर पापा भी इसमें स्पेशल एक्ट दिखाएंगे। इस खास मौके के लिए सोनम के चचेरे भाई-बहन और रिश्ते-नातेदार भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हो रहे हैं। ये सभी लोग उनके हिट गाने वीरे के टाइटल ट्रैक, खूबसूरत में फवाद खान के साथ फिल्माए गाने अभी तो पार्टी शुरू हुई है, प्रेम रतन धन पायो, रितिक रोशन के साथ फिल्माए गए गाने धीरे-धीरे जैसे हिट नंबर्स पर अपने डांस का हुनर दिखाएंगे। 

Read more : करीना कपूर खान और सोनम कपूर का हॉट अवतार करेगा आपको क्रेज़ी

सोनम कपूर भी अपने कजिन्स के साथ स्पेशल एक्ट करती हुई नजर आएंगी। फरहा खान, जो सोनम की वीरे दी वेडिंग की कोरियोग्राफर भी हैं, सोनम को संगीत की पार्टी पर अच्छा गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हैं। इस ईवेंट में नजारे वाकई दिलचस्प होने वाले हैं, जिसका हमें बेसब्री से इंतजार है। खबरें ये भी आ रही थीं कि सोनम अबु जानी और संदीप खोसला के डिजाइन्ड शादी के जोड़े में नजर आएंगी। सोनम वैसे भी अपनी फैशनपरस्ती के लिए जानी जाती हैं और हमें पूरी यकीन है कि शादी के दिन वह किसी राजकुमारी से कम बिल्कुल नहीं लगेंगी।  

sonam wedding inside

एक दूसरे का साथ देने का वादा

दिलचस्प बात यह है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा, दोनों ने कभी अपने अफेयर की चर्चा नहीं की लेकिन कभी इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं की। सोनम अक्सर आनंद आहूजा के साथ अपनी फोटो शेयर करती नजर आती थीं। वैलेंटाइन्स डे पर भी सोनम ने आनंद के साथ एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की और साथ में मजे लेते हुए लिखा था कि शैतान को सिर्फ एक छोटी सी चीज से हराया जा सकता है और वो चीज है प्यार। प्यार को शादी में तब्दील होते देखना सोनम के फैन्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। हम तो यही उम्मीद करेंगे कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की प्यार की डोर इसी तरह मजबूत बनी रहे।

 

शादी का कार्ड सोनम और आनंद की शादी का कार्ड भी छप गया है। यह कार्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आप भी देखें।

 

SpotboyE shared images of Sonam and Anand's mehendi, wedding and reception e-invites. Sonam and Anand opting for e-invites as the couple finds hand delivered cards a major waste of paper. A nature theme with green and blue as the main colours, the card reflects their train of thought. #bollywood #actress #bollywoodactress #sonamkapoor #anandahuja #weddinginvites #wedding #weddingbells #sonamdiwedding #sonamkishaadi #couple #couplegoals #sonand #sonamandanand #indianwedding #traditional #mumbai #einvites #nature #flowers #trees #theme

A post shared by Bollywoodgems (@bollywoodgems) onMay 2, 2018 at 5:54am PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।