herzindagi
Sonam kapoor talk about live in relationship to  Simi Grewal on an old interview wedding mumbai

सोनम कपूर को नहीं पसंद लिव-इन-रिलेशनशिप, अगर आप को है, तो जाने कुछ जरूरी बातें

सोनम और आनंद दोनों ही अपनी शादी की ट्रूजो शॉपिंग में जुटे हुए हैं। इसी बीच सोनम कपूर का दिया हुआ एक पुराना इंटरव्‍यू काफी वायरल हो रहा है। इंटरव्‍यू में सोनम ने लिव-इन-रिलेशनशिप में विश्‍वास न होने की बात कही है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-05, 17:11 IST

बीते कुछ दिनों से सोनम कपूर और दिल्‍ली के बिजनेसमैन आनंद आहुजा की शादी चर्चा में है। अब यह भी तय हो चुका है कि सोनम और आनंद 8 मई को शादी करेंगे और शादी की सारी रसमें मुंबई से ही पूरी की जाएंगी। इसलिए सोनम की शादी को लेकर उनके घर में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। सोनम और आनंद दोनों ही अपनी शादी की ट्रूजो शॉपिंग में जुटे हुए हैं। इसी बीच सोनम कपूर का दिया हुआ एक पुराना इंटरव्‍यू काफी वायरल हो रहा है। 

Read More: सोनम कपूर की शादी से लेकर मेहंदी की रस्म है खास, भाई हर्षवर्धन देंगे यह खास तोहफा

Sonam kapoor talk about live in relationship to  Simi Grewal on an old interview weddig

सिमी गरेवाल ने लिया था इंटरव्‍यू 

सोनम ने कुछ वक्‍त पहले सिमी गरेवाल को एक इंटरव्‍यू दिया था जिसमें सि‍मी गरेवाल ने उनसे पूछा था कि बॉलीवुड में बहुत सारे कपल ऐसे हैं जो शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं, तो क्‍या उन्‍होंने कभी नहीं सोचा कि वो भी लिव इन में रह कर देखें। इस सवाल पर सोनम ने कहा कि अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहुज के साथ उन्‍हें कभी भी लिव इन में रहने की जरूरत महसूस नहीं हुई क्‍योंकि वह हमेशा से जानती थीं कि उन्‍हें आनंद से ही शादी करती है। 

Read More: ये तस्वीरें करती हैं बयां सोनम कपूर और आंनद आहूजा की लव स्टोरी

सोनम को लिव इन रिलेशनशिप पर नहीं है भरोसा 

सोनम ने यह भी कहा कि बेशक बॉलीवुड में कई कपल्‍स लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं मगर उन्‍हें इस तरह के रिश्‍ते पर भरोसा नहीं है। इंटरव्‍यू में उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें शादी पर भरोसा है। बिना लिव इन में रह बिना भी आप अपने पार्टनर को समझ सकते हैं। मगर लिव इन में रहने के बाद आप यह तय करें कि आपका पार्टनर वो इंसान ही नहीं जिसे आप कमिटमेंट दे सकते हैं, ऐसे रिश्‍ते का उनकी जिंदगी में कोई महत्‍व नहीं है। 

वैसे सोनम अब शादी करने जा रही हैं और अपने फैसले से वह काफी खुश भी हैं। उनकी खुशी इस वक्‍त दोगुनी है क्‍योंकि शादी के साथ ही उनकी फिल्‍म फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसको देखने के लिए भी दर्शक बेताब हैं.

बॉलीवुड के यह कपल्‍स रह चुके हैं लिव इन रिलेशनशिप में 

ट्यूलिप जोशी: फिल्‍म मेरे यार की शादी में नजर आई एक्‍ट्रेस ट्यूलिप जोशी भले ही अब बॉलीवुड से गायब हो चुकी हों मगर कैप्टन विनोद नायर जो कि एथलेटिक्स और मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए फेमस रह चुके हैं उनके साथ 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप रहीं और बाद में दोनों ने शादी कर ली।  

soha live in relationship

सोहा अली:  एक्‍टर सैफ अली खान की बहन एवं एक्‍ट्रेस सोहा अली खान भी अपने हसबेंड कुणाल खेमू के साथ 3 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इस बाद दोनों ने शादी कर ली थी। सोहा और कुणाल की बेटी अनाया नवमी सोशल मीडिया में काफी चर्चित रहती हैं। उनके और करीना-सैफ के बेटे तैमूर अली खान की तस्‍वीरें हमेशा वायरल होती रहती हैं। 

करीना कपूर:  वैसे तो एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान आज मम्‍मी पापा बन चुके हैं। मगर शादी से पहले दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। दोनों ने लिव इन में रहने के बाद 2012 में शादी कर ली थी। 

bipasha basu  live in relationship

बिपाशा बसु:  एक्‍ट्रेस बिपाशा बसु को लेकर कहा जाता है कि करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी करने से पहले वह एक्‍टर जॉन अब्राहिम और उनसे पहले एक्‍टर डीनो मौर्या के साथ लिव इन में रह चुकी थीं। करण के साथ भी वह लिव इन में ही रहती थीं उसके बाद उन्‍होंने करण से शादी कर ली़। 

लिव इन में रहने से पहले जाने जरूरी बातें 

कोर्ट के अनुसार अगर दो कपल आपसी सहमति से लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं तो यह अपराध नहीं है। मगर इस रिश्‍ते में बंधने से पहले कुछ बातों को जरूर जान लें।  

अगर आप इस रिशमे में रहना चाहती हैं तो सबसे पहले खुद को मेंटली और इमोशनली मजबूत बनाएं। ध्‍यान रखें कि तब तक रिश्‍ते में इमोशनली अटैच्‍ड न हों जब तक आपको यकीन न हो जाए की आपका पार्टनर भी इस रिश्‍ते को आगे बढ़ाना चाहता है। 

  • छोटी मोटी अनबन से रिश्‍ते को खत्‍म न करें। पहले एक दूसरे को समझें और समझाएं। जब बात बिलकुल भी न बने तब ही अलग हों। 
  • लिव इन में रहने का डिसीजन आपका अपना होता है इस लिए चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार हो जाए और अपने पार्टनर की किसी से शिकायत न करें। 
  • अगर लंबे समय से इस साथ रहने के बाद भी आपको इस रिश्‍ते का फ्यूचर न दिखे तो इसे ज्‍यादा खींचने से बहतर है कि खत्‍म कर दें। 
  • अगर आपका पार्टनर केवल रिश्‍ते को खत्‍म करना चाहे और आप न चाहें तो ध्‍यान रखिए ऐसा व्‍यक्ति आपके किसी काम नहीं जो आपकी भावनाओं को न समझे। आप ऐसे में खुद को समझाएं और आगे बढ़ जाएं। 
  • कभी भी अपनी बहुत पर्सनल चीजों को पार्टनर से शयर न करें। न ही अपने प्राइवेट मोमेंट्स को कभी कैमरे में कैद होने दें

Image Credit: Herzindagi 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।