वीरे दी वैडिंग का फैशन है कमाल, आप भी अपनी शादी के लिए डिज़ाइन करवाएं ऐसे लहंगा और चोली

सोनम कपूर के ज्यादातर स्टाइल उनकी बहन ही डिज़ाइन करती हैं जो वीरे दी वैडिंग को प्रड्यूस भी कर रही हैं। ऐसे में फिल्म में जब सोनम कपूर, करीना कपूर जैसी फैशन डीवा और स्वारा और शिखा जैसी बोल्ड हिरोइन्स है तो फिर फैशन कितना हाइ-फाइ होगा आइए देखते हैं।  

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-26, 17:03 IST
veere di wedding fashion main

फिल्म वीरे दी वैडिंग सोनम कपूर की बहन रिआ कपूर ने प्रड्यूस की है। अब ये तो सब जानते हैं कि सोनम कपूर के ज्यादातर स्टाइल वो ही डिज़ाइन करती हैं ऐसे में फिल्म में जब सोनम कपूर, करीना कपूर जैसी फैशन डीवा और स्वारा और शिखा जैसी बोल्ड हिरोइन्स है तो फिर हाइ-फाइ फैशन की उम्मीद तो इस फिल्म से सबको कुछ ज्यादा ही है।

चोकर का स्टाइल नहीं हुआ पुराना

sonam kapoor chokar veere di wedding fashion

चोकर का नाम सुनते ही वही ट्रेडिशनल डिज़ाइन याद आते हैं। लेकिन फिल्म वीरे दी वैडिंग में सोनम कपूर ने जिस डिज़ाइनर का चोकर पहना है वो बिल्कुल नया है। ऐसे ही बीटाउन सेलेब्स को ट्रेंड सेटर नहीं कहा जाता। सोनम कपूर को वैसे भी फैशनिस्टा हैं जिन्हें उनके लाखों फैंस फोलो करते हैं ऐसे में साल की सबसे बड़ी स्टाइलिश फिल्म कही जाने वाली वीरे दी वैडिंग में सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर, स्वारा भास्कर और शिखा तक सब ग्लैमर्स अवतार में दिख रही हैं। मोती वाले इस डिज़ाइन का सोनम कपूर का ये चोकर डिज़ाइन अब मार्केट में आपको हो सकता है जल्द ही मिलने भी लगे। अगर आप गर्मियों में छुट्टियों पर जाने का प्लान कर रही हैं और समुद्र किनारे जाने वाली हैं तो आप ये वाला चोकर अपनी उन सभी कूल ड्रेसिस के साथ पहन सकती हैं।

मैटेलिक लुक है डिस्को के लिए परफेक्ट

sonam shikha disco look veere di wedding fashion

शिखा तलसानिया का ये लुक डिस्को जाने के लिए परफेक्ट है। यूं तो ये मैटेलिक लुक या नहीं है लेकिन शिखा ने इसे अपनी फिल्म में पहनकर एक बार फिर से इसका ट्रेंड शुरु कर दिया है। वैसे इससे पहले आलिया भट्ट से लेकर डायना पेंटी तक सब हीरोइन्स भी इस लुक में नज़र आ चुकी हैं।

स्टाइलिश ऑफ शोल्डर का फैशन

kareena off shoulder shirt

करीना कपूर ने फिल्म वीरे दी वैडिंग जिम टी-शर्ट को ऑफ शोल्डर स्टाइल से कैरी किया है। यूं तो आपने बीटाउन की इन डीवाज़ का ये लुक रेड कार्पेट पर ग्लैमरस गाउन में ही देखा होगा लेकिन इन गर्मियों में करीना का ये केज़्युअल ऑफ शोल्डर लुक भी ट्रेंडी होने वाला है।

शर्ट को ऐसे करें स्टाइल के कैरी

kareena boyfriend shirt

जब स्टाइल समझ में ना आए तो कोई भी जेन्ट्स शर्ट पहनकर उसे करीना की तरह करें स्टाइल। करीना ने ये नॉर्मल सी शर्ट को स्टाइल से पहना है। एक साइड से शर्ट का शोल्डर डाउन करके बेबों जैसे पोज़ दे रही हैं वैसे आप भी आराम से कैरी कर सकती हैं। तो अब अगर आप ऑफ शोल्डर पहनने के बारे में सोच रही हैं तो आप करीना के इन लुक्स से फैशन टिप्स जरूर ले लें।

करीना की क्रॉप चोली

kareena crop choli veere di wedding

करीना कपूर खान का स्वैंकी लुक देखकर आप भी कहीं कुछ ऐसा ही पहनने के बारे में तो नहीं सोच रही। फिल्म वीरे दी वैडिंग में करीना शादी के एक फंक्शन में क्रॉप चोली पहनी है जिसकी बाजू का डिज़ाइन रफ्फल स्टाइल है। इस तरह की चोली आप भी अपनी वैंडिंग के किसी फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं।

मिरर वर्क का फैशन लौटा

mirror work lehenga choli sonam kapoor

फिल्म में आपको मिरर वर्क के डिज़ाइनर आउटफिट भी दिखेंगे जिसे देखने के बाद आप कहेंगी कि फिर लौट आया है मिरर वर्क का फैशन। वैसे इस तरह की कारीगरी राजस्थान में ज्यादातर देखने के लिए मिलती है। वैसे आपको ये भी बता दें कि फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए मिरर वर्क उनका सिग्नेचर स्टाइल भी बन चुका है। सोनम कपूर का ये मिरर वर्क ब्लाउज़ बहुत ही स्टाइलिश दिख रहा है। आप भी अपनी शादी में इस सीज़न इस डिज़ाइन को कॉपी कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP