फिल्म वीरे दी वैडिंग सोनम कपूर की बहन रिआ कपूर ने प्रड्यूस की है। अब ये तो सब जानते हैं कि सोनम कपूर के ज्यादातर स्टाइल वो ही डिज़ाइन करती हैं ऐसे में फिल्म में जब सोनम कपूर, करीना कपूर जैसी फैशन डीवा और स्वारा और शिखा जैसी बोल्ड हिरोइन्स है तो फिर हाइ-फाइ फैशन की उम्मीद तो इस फिल्म से सबको कुछ ज्यादा ही है।
चोकर का नाम सुनते ही वही ट्रेडिशनल डिज़ाइन याद आते हैं। लेकिन फिल्म वीरे दी वैडिंग में सोनम कपूर ने जिस डिज़ाइनर का चोकर पहना है वो बिल्कुल नया है। ऐसे ही बीटाउन सेलेब्स को ट्रेंड सेटर नहीं कहा जाता। सोनम कपूर को वैसे भी फैशनिस्टा हैं जिन्हें उनके लाखों फैंस फोलो करते हैं ऐसे में साल की सबसे बड़ी स्टाइलिश फिल्म कही जाने वाली वीरे दी वैडिंग में सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर, स्वारा भास्कर और शिखा तक सब ग्लैमर्स अवतार में दिख रही हैं। मोती वाले इस डिज़ाइन का सोनम कपूर का ये चोकर डिज़ाइन अब मार्केट में आपको हो सकता है जल्द ही मिलने भी लगे। अगर आप गर्मियों में छुट्टियों पर जाने का प्लान कर रही हैं और समुद्र किनारे जाने वाली हैं तो आप ये वाला चोकर अपनी उन सभी कूल ड्रेसिस के साथ पहन सकती हैं।
शिखा तलसानिया का ये लुक डिस्को जाने के लिए परफेक्ट है। यूं तो ये मैटेलिक लुक या नहीं है लेकिन शिखा ने इसे अपनी फिल्म में पहनकर एक बार फिर से इसका ट्रेंड शुरु कर दिया है। वैसे इससे पहले आलिया भट्ट से लेकर डायना पेंटी तक सब हीरोइन्स भी इस लुक में नज़र आ चुकी हैं।
करीना कपूर ने फिल्म वीरे दी वैडिंग जिम टी-शर्ट को ऑफ शोल्डर स्टाइल से कैरी किया है। यूं तो आपने बीटाउन की इन डीवाज़ का ये लुक रेड कार्पेट पर ग्लैमरस गाउन में ही देखा होगा लेकिन इन गर्मियों में करीना का ये केज़्युअल ऑफ शोल्डर लुक भी ट्रेंडी होने वाला है।
जब स्टाइल समझ में ना आए तो कोई भी जेन्ट्स शर्ट पहनकर उसे करीना की तरह करें स्टाइल। करीना ने ये नॉर्मल सी शर्ट को स्टाइल से पहना है। एक साइड से शर्ट का शोल्डर डाउन करके बेबों जैसे पोज़ दे रही हैं वैसे आप भी आराम से कैरी कर सकती हैं। तो अब अगर आप ऑफ शोल्डर पहनने के बारे में सोच रही हैं तो आप करीना के इन लुक्स से फैशन टिप्स जरूर ले लें।
करीना कपूर खान का स्वैंकी लुक देखकर आप भी कहीं कुछ ऐसा ही पहनने के बारे में तो नहीं सोच रही। फिल्म वीरे दी वैडिंग में करीना शादी के एक फंक्शन में क्रॉप चोली पहनी है जिसकी बाजू का डिज़ाइन रफ्फल स्टाइल है। इस तरह की चोली आप भी अपनी वैंडिंग के किसी फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं।
फिल्म में आपको मिरर वर्क के डिज़ाइनर आउटफिट भी दिखेंगे जिसे देखने के बाद आप कहेंगी कि फिर लौट आया है मिरर वर्क का फैशन। वैसे इस तरह की कारीगरी राजस्थान में ज्यादातर देखने के लिए मिलती है। वैसे आपको ये भी बता दें कि फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए मिरर वर्क उनका सिग्नेचर स्टाइल भी बन चुका है। सोनम कपूर का ये मिरर वर्क ब्लाउज़ बहुत ही स्टाइलिश दिख रहा है। आप भी अपनी शादी में इस सीज़न इस डिज़ाइन को कॉपी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।