सोनम कपूर इन दिनों घर पर समय बिता रही हैं। वो कोरोना वायरस क्वारेंटाइन का पूरा पालन कर रही हैं। 14 दिन का सेल्फ आइसोलेशन करके सोनम कपूर अपने घर में ही हैं और साथ ही साथ वो पूरी ऐतिहात बरत रही हैं कि उनकी वजह से किसी को भी परेशानी न हो। ऐसा ही सभी को करना चाहिए, जो भी विदेशों से आ रहा है उसे खुद को औरों से अलग कर लेना चाहिए और ऐसा ही सोनम कूपर और उनके पति आनंद आहूजा ने भी किया।
सोनम कपूर वैसे तो अपने घर में ही हैं, लेकिन वो अपनी सास से बात करना और उन्हें मुस्कुराते हुए देखना कैसे भूल सकती हैं। वैसे तो सोनम अपनी सास से मिल नहीं सकती हैं, लेकिन फिर भी सोनम कपूर ने अपने घर में खिड़की की मदद से सास प्रिया आहूजा के हाल-चाल पूछे।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी की Coronavirus वाली ट्वीट पर भड़के लोग, डिलीट कर मांगनी पड़ी माफी
उनका ये वीडियो वायरल हो गया है और इसमें वो काफी क्यूट भी दिख रही हैं। इसे एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा कोरोना वायरस की किसी भी संभावना को खत्म कर देंगे 14 दिन आइसोलेशन में रहकर।
फूलों और गमलों को भी किया जा रहा सैनिटाइज
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक गुलदस्ते का शॉर्ट वीडियो शेयर किया। इसके साथ वो बैकग्राउंड में बोलती सुनाई दे रही हैं कि उन्होंने इसे लेने से पहले फ्लावर वास के सैनिटाइज किया है और साथ ही साथ वो सारी ऐतिहात बरत रही हैं कि इस वायरस की किसी भी संभावना को वो खत्म कर दें।
जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है उस तरह से देखा जाए तो ये वायरस अब तक के सबसे खतरनाक वायरस में से एक साबित हो रहा है। सोनम कपूर ने कुछ समय पहले ट्वीट कर इससे बचने के तरीके भी बताए थे।
इसे जरूर पढ़ें- PM Modi ने Coronavirus को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस दिन लगाया 'जनता कर्फ्यू'
hygiene is the best way to avoid the Coronavirus. Washing hands thoroughly, avoid touching your face and stay away from crowded areas. a healthy lifestyle ( good sleep, food and excercise ) is important. Also have supplements that boost immunity ( vit c and d , zinc)
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 12, 2020
सिर्फ सोनम कपूर ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे इस समय इसी तरह के टिप्स बता रहे हैं। करीना कपूर, कैटरीना कैफ, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन आदि सभी घर पर रहने को ज़ोर दे रहे हैं। इसलिए बेहतर है कि घर पर ही रहा जाए। अगर आप या आपके आस-पास के कुछ लोग विदेशों से आ रहे हैं तो अपने आप ही थोड़े समय के लिए घर में अकेले रहें। कोरोना वायरस की किसी भी संभावना को खत्म करने में ही भलाई है। कोरोना वायरस कोई छोटी बात नहीं है और इसे आप हल्के में नहीं ले सकते हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस वायरस के लिए कविता लिखी है तो कार्तिक आर्यन ने इसके लिए एक मोनोलॉग बोला है। कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, करीना कपूर सभी घर पर रहने के फायदे बता रही हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप भी अपने चहीते सितारों की बात मानें और कुछ दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों