फ़्लर्टिंग में नहीं है कोई बुराई, बस बचें ज़रा इन गलतियों से

फ़्लर्टिंग यकीनन रिश्ते को खुशनुमा और मजबूत बनाती है, लेकिन फ़्लर्टिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

main flirting mistakes to avoid

एक रिश्ता तभी संपूर्ण माना जाता है, जब उसमें जिन्दगी के सभी फ्लेवर मौजूद हो। जहां एक ओर उसमें प्यार की बारिश हो तो थोड़ी नोंक-झोंक होनी भी जरूरी है। कभी एक-दूसरे का ख्याल रखना तो कभी आपस में झगड़ना, यही तो एक रिश्ते की असल खूबसूरती है। इसी तरह रिश्ते को थोड़ा स्पाइसअप करने के लिए और उसमें हमेशा एक नयापन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आपस में थोड़ी फ़्लर्टिंग कीजिए।

से जरूर पढ़ें: अपने रिलेशनशिप को और मजबूत बनाने के लिए रखें इन 4 बातों का ध्यान

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फ़्लर्टिंग यकीनन किसी भी रिश्ते में थोड़ा नयापन लेकर आती है, लेकिन यह फ़्लर्टिंग रिश्ते में कड़वाहट पैदा न करें, इसके लिए जरूरी है कि आपके द्वारा की जाने वाली फ़्लर्टिंग हेल्दी हो। अगर आपकी फ़्लर्टिंग से आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान की जगह दिल में दुख पैदा हो, तो ऐसी फ़्लर्टिंग के कोई मायने नहीं है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि हम सभी फ़्लर्टिंग करते समय अपनी सीमाएं भूल जाते हैं और कुछ गलतियां कर बैठते हैं। तो चलिए जानते हैं इन्हीं गलतियों के बारे में-

बेवजह हंसना

inside  flirting mistakes to avoid

फ़्लर्टिंग की शुरूआत अक्सर साथ में हंसने से होती है। अगर आप मजाकिया हैं तो यकीनन आपके पार्टनर को आपका फ़्लर्टिंग अंदाज पसंद आएगा। लेकिन अगरअ आप किसी बात पर जबरदस्ती हंसने-हंसाने की कोशिश कर रही हैं तो इससे आप अपने क्वालिटी टाइम को बेवजह खराब ही करेंगी।

बड़ी-बड़ी बातें करना

inside  flirting mistakes to avoid

कई बार फ़्लर्टिंग के दौरान हम इस कदर बह जाते हैं कि हम क्या कह रहे हैं, इसका हमें खुद भी इल्म नहीं होता। अक्सर लोग अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के चक्कर में या फिर बातों-बातों में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। आपको भले ही ऐसा लग रहा हो कि आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर रहे हैं, लेकिन आपके पार्टनर को आपके इनर व आउटर व्यक्तित्व के बारे में पता होता है। इसलिए आप सिर्फ उतनी बातें ही बोलें, जिन्हें आप सच में पूरा कर सकती हैं।

देखने का तरीका

inside  flirting mistakes to avoid

फ़्लर्टिंग के दौरान अक्सर कपल एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए खो जाते हैं। लेकिन आंखों में देखने और जबरदस्ती देखने में अंतर होता है। इसलिए फ़्लर्टिंग के दौरान पार्टनर की आंखों में देखते हुए उनका थोड़ा शरारती होना अच्छा है, पर जबरदस्ती ऐसा न करें। बनावटी आंखां का अंतर एक बार में ही समझ में आता है।

इसे जरूर पढ़ें: शादी की इन कड़वी सच्चाइयों के बारे में कोई नहीं बताएगा आपको

अगर करें दोस्त के साथ फ़्लर्टिंग

inside  flirting mistakes to avoid

ऐसा जरूरी नहीं है कि फ़्लर्टिंग हमेशा अपने पार्टनर के साथ ही की जाए। कभी-कभी मजाक में लोग अपने दोस्त या अपने पार्टनर के करीबी दोस्तों के साथ फ़्लर्टिंग करते हैं। लेकिन किसी दूसरे के साथ फ़्लर्टिंग करते समय अपनी सीमाओं का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आपका मजाक या फ़्लर्टिंग हमेशा हेल्दी होनी चाहिए। साथ ही फ़्लर्टिंग के दौरान अपने शब्दों के चयन पर भी विशेष तौर पर ध्यान दें। आपका कोई भी शब्द ऐसा नहीं होना चाहिए, जिससे बाद आपको शर्मिन्दा होना पड़े या फिर इसके कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच मनमुटाव पैदा हो।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP