SocksXpress: मशहूर सॉक्स ब्रांड बलेंजिया अपने ग्राहकों के बीच अब नए नाम SocksXpress के साथ

SocksXpress Brand: मशहूर सॉक्स ब्रांड बलेंजिया अपना नाम बदलकर सॉक्सएक्सप्रेस कर लिया है, जो आत्म-अभिव्यक्ति की दिशा में एक नया और साहसिक कदम है।
  • Brand Desk
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-21, 18:09 IST
image

Socks Brand Balenzia Rename As A SocksXpress: ब्रांडेड सॉक्स की दुनिया में बलेंजिया एक जाना पहचाना नाम है। अब इस कंपनी ने अपना नाम डालकर सॉक्सएक्सप्रेस कर लिया है, जो आत्म-अभिव्यक्ति की दिशा में एक नया और साहसिक कदम है।

जी हां, 16 नवंबर को एक कार्यक्रम में देश का सबसे पसंदीदा सॉक्स ब्रांड बलेंजिया ने आधिकारिक तौर पर सॉक्सएक्सप्रेस के नाम से रीब्रांड कर लिया है। यह सॉक्स ब्रांड ने पिछले कई वर्षों से ग्राहकों के बीच बेहतरीन डिज़ाइन और उच्च गुणवत्ता वाले सॉक्स के लिए जाना जाता रहा है और अब नए नाम के साथ भी अपने ग्राहकों के बीच इसी तरह का काम करता रहेगा।

सॉक्सएक्सप्रेस अपने शानदार और बेहतरीन डिजाइन की तरह ही आकर्षक नाम है, जो ग्राहकों के साथ बिल्कुल मैच करता है। ब्रांड का लक्ष्य आज के फैशन को ग्राहकों के बीच पहुंचना है और सॉक्सएक्सप्रेस बिल्कुल वैसा ही करता है और उसकी पहचान है। नया नाम सॉक्सएक्सप्रेस के साथ यह ब्रांड सॉक्स की दुनिया में और भी आगे बढ़ेगा।

SocksXpress के निदेशक राहुल गुप्ता

socks brand balenzia rename as a socksxpress in hindi

कार्यक्रम में सॉक्सएक्सप्रेस के संस्थापक और निदेशक राहुल गुप्ता ने कहा 'पिछला नाम, बलेंजिया शुरूआती समय का प्रतिनिधित्व करता था, लेकिन यह बदलाव का समय है और ग्राहकों के साथ अधिक गहराई से जुड़ेगा और बेहतरीन सॉक्स अपने ग्राहकों पर प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह नाम सीधा, यादगार और लक्ष्य को दर्शाने का पूर्ण काम करता है।

सॉक्सएक्सप्रेस को अलग पहचान दिलाने वाले कुछ स्तंभ को ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करेंगे। सॉक्स की श्रेणी सॉक्सएक्सप्रेस अपने ग्राहकों के प्रति वफादार है और आगे भी करता रहेगा। जिस तरह बलेंजिया नेशनल ब्रांड बना, उसी तरह सॉक्सएक्सप्रेस दुनिया भर में घर बनाएगा।

रीब्रांडिंग के मौके पर राहुल गुप्ता आगे कहते हैं 'हमारी गुणवत्ता, निर्भरता औरसर्वश्रेष्ठ पेशकश करने वाली कंपनी आगे भी वही काम करती रहेगी। नए नाम के बाद भी ऑफ़लाइन और ऑनलाइन एक ही स्थान पर खरीदारी कर सकेंगे। इस नए नाम के साथ नए और पुराने ग्राहकों को बेहतरीन और उच्च गुणवत्ता वाले सॉक्स प्रदान करते रहेंगे'।

SocksXpress के बारे में

SocksXpress प्रीमियम क्वालिटी सॉक्स का लीडिंग प्रोड्यूसर है। सॉक्सएक्सप्रेस अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश सॉक्स की रेंज प्रदान करता है।
क्वालिटी, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश के चलते SocksXpress सॉक्स इंडस्ट्री में अपने आप को लीडर के तौर पर स्थापित किया है। SocksXpress हर छोटी-बड़ी चीज पर ध्यान देन और क्वालिटी को सुनिश्चित करने का वादा करता है।
नोट- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP