वजन बढ़ने का जिम्‍मेदार करण जौहर को मानती हैं स्‍मृति ईरानी

स्‍मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर शेयर की है और इस तस्‍वीर में उन्‍होंने अपने बढ़ते वजन का जिम्‍मेदार करण जौहर को बताया है। 

mriti irani husband images new

केंद्र सरकार मंत्री एवं पूर्व एक्‍ट्रेस स्‍मृति ईरानी को कौन नहीं जानता। आज भी लोग उनकी चर्चित टीवी सीरियल 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' को याद करते हैं। इस टीवी सीरियल में स्‍मृति ईरानी ने 'तुलसी' की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका को निभा कर स्‍मृति ईरानी किसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह फेमस हो गई थीं। फिलहाल स्‍मृति ईरानी केंद्र में टैक्‍सटाइल मंत्री हैं। अगर महिला मंत्रियों का नाम लिया जाए तो स्‍मृति ईरानी का नाम तेजतरार्र महिला नेता की लिस्‍ट में शामिल किया जाएगा। एक्टिंग के हुनर के साथ ही स्‍मृति ईरानी में कमाल की लीडरशिप क्‍वालिटी है।

वैसे स्‍मृति ईरानी अपने भाषणों के अलावा सोशल मीडिया पर की गई फनी पोस्‍ट के लिए भी जानी जाती हैं। स्‍मृति ईरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा ही अपने इंस्‍टाग्राम पर थ्रोबैक पिक्‍चर्स डालती रहती हैं। इस बार भी उन्‍होंने एक पुरानी तस्‍वीर शेयर की है।

इसे जरूर पढ़ें: स्‍मृति ईरानी ने पति के लिए बनाया स्‍पेशल एग फ्राइड राइज, रेसिपी उन्‍हीं से जानें

स्‍मृति ईरानी ने अपने एक्टिंग करियर के दिनों की एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह करण जौहर और साक्षी तंवर के साथ बैठी हुई हैं। यह तस्‍वीर करण जौहर के फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' की है। इस तस्‍वीर पर स्‍मृति ईरानी ने बहुत ही मजेदार कैप्‍शन लिखा है। स्‍मृति ने अपने बढ़ते वजन का जिम्‍मेदार करण जौहर को ठहराया है। उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, 'एक वक्‍त था जब करण जौहर तस्‍वीरों में मुस्‍कुराते हुए नजर आते थे और तब मैं भी कितनी स्लिम थी। वैसे मेरे बढ़ते हुए वजन का कारण हैंपर्स हैं।'स्मृति ईरानी के पति ने लिखा 'बीवी से परेशान', जानें क्या है पूरा मामला

इसे जरूर पढ़ें: स्मृति ईरानी ने तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को लेकर बोली ये बातें

View this post on Instagram

#the ‘ आज मैं गोलगप्पे खा के रहूँगी ‘ look 😍😍😍😍

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) onJul 17, 2019 at 7:56am PDT

स्‍मृति ईरानी कैप्‍शन में जिस हैंपर की बात कर रही हैं वह 'कॉफी विद करण' में करण जौहर द्वारा दिए गए हैंपर्स की ओर उनका इशारा है। स्‍मृति ईरानी ने करण जौहर को ब्‍लेम किया है कि न वह उन्‍हें तब हैंपर्स देते और न उनका इतना वजन बढ़ता। आपको बता दें कि स्‍मृति अक्‍सर ही अपने बढ़ते वजन का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर पुरानी तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं। स्‍मृति ईरानी की इस पोस्‍ट पर करण जौहर का भी रिप्‍लाई आया है।

करण जौहर ने लिखा है, 'सच, मैं शायद आखिरी बार इसी तस्‍वीर को क्लिक करवाते वक्‍त हंसा था। देखों मैंने कैसे कपड़े पहने हुए हैं। ' कैप्‍शन के साथ करण जौहर ने हंसने वाले स्‍माईली भी बनाए हैं।स्मृति ईरानी के जोक्स पर आपको भी आ जाएगी हंसी

View this post on Instagram

Kya se kya ho gaye dekhte dekhte 🤦‍♀ when #thoughtfulthursday ‘weighs’ on you 🤪😆 @darshanajardosh

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) onJun 5, 2019 at 8:42pm PDT

इसे जरूर पढ़ें: टीवी सीरियल की फेमस ‘तुलसी बहू’ और लोकप्रीय नेता स्‍मृति ईरानी से जुड़े रोचक सवाल

View this post on Instagram

#flashbackfriday .... the journey from 🥕 to 🎃 कैरेट से कद्दू की कहानी 😂

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) onNov 22, 2019 at 12:15am PST

कुछ दिनों पहले स्‍मृति ने यह तस्‍वीर भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पोस्‍ट की थी। इसमें उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा था, 'कैरेट से कद्दू बनने की कहानी'। इस तस्‍वीर के माध्‍यम से वह लोगों को यह बताना चाहती थीं कि वह पहले कितनी पतली थीं और अब वह कितनी मोटी हो गई हैं। वहीं एक दूसरी तस्‍वीर में स्‍मृति ईरानी ने कैप्‍शन लिखा है , 'आज मैं गोलगप्‍पे खा कर रहूंगी।' स्‍मृति ईरानी ने एक और पुरानी तस्‍वीर शेयर की है जिसमें उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा है, 'क्‍या से क्‍या हो गए देखते-देखते' स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी सीट से राहुल को दी मात

इन तस्‍वीर को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि स्‍मृति ईरानी का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्‍छा है ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP