स्मृति ईरानी ने तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को लेकर बोली ये बातें

स्मृति ईरानी ने फिल्म 'थप्पड़' के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा "कितने लोग सोचते हैं कि मार-पिटाई सिर्फ गरीब महिलाओं के पति करते है"। 

smriti irani reaction on taapsee pannu thappad film trailer NEWS

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'थप्पड़' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में जिस तरह से महिला घरेलू हिंसा को लेकर तापसी पन्नू ने किरदार निभाया हैं, उसकी हर जगह तारीफ हो रही हैं। अब तापसी पन्नू के इस फिल्म के प्रशंसक सूची में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जुड़ गई है। स्मृति ईरानी ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए आम लोगों से घरेलू हिंसा पर कई सवाल किए है।

इसे भी पढ़ें:स्मृति ईरानी के पति ने लिखा 'बीवी से परेशान', जानें क्या है पूरा मामला


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए कई तमाम सवाल किए है, जिसे लेकर फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर काफी चर्चा में आ गई हैं। जी हां स्मृति ईरानी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि "कितने लोग सोचते हैं कि मार-पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के पति करते है"। कितने लोग ये विश्वास करते है कि "शिक्षित आदमी कभी हाथ नहीं उठाता", कितने लोग अपने बेटी और बहू को ये बताते हैं कि "कोई बात नहीं बेटा, ऐसे तो हमारे साथ भी हुए है लेकिन, देखों आज कितने खुश हैं"। आगे स्मृति ईरानी ने बोला 'मैं किसी निर्देशक के राजनितिक सोच का समर्थन नहीं करती और ना ही मैं कुछ मुद्दों पर एक्ट्रेस का हेल्प करना चाहती हूं"।

smriti irani reaction on taapsee pannu thappad film trailer inside

स्मृति ईरानी ने इसी पोस्ट में आगे लिखा हैं 'मैं इसे ज़रूर देखने जाउंगी और लोग भी अपने फैमली के साथ देखने ज़रूर जाएंगे"। आगे बोला कि "किसी भी महिला को मारना सही नहीं हो सकता है, एक थप्पड़ भी नहीं"। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस पोस्ट के बाद ये खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

इसे भी पढ़ें:टीवी सीरियल की फेमस ‘तुलसी बहू’ और लोकप्रीय नेता स्‍मृति ईरानी से जुड़े रोचक सवाल


इस पोस्ट के बाद लोगों के भी काफी कमेंट्स आ रहे हैं। स्मृति ईरानी के पोस्ट के बाद तापसी पन्नू ने भी कॉमेंट्स में लिखा " धन्यवाद मैैंम, ये मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आपने इस फिल्म के प्रति प्यार जताया है'। आपके जानकारी के लिए बता देंं कि तापसी पन्नू की ये फिल्म आने वाली 28 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी में महिलाओं के ऊपर होने वाली घरेलू हिंसा को दर्शाया गया है।

Image Credit: Google and Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP