सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने पिछले महीने बेबी गर्ल का स्वागत किया। 24 फरवरी को आदित्य के घर में बेटी आई, लेकिन इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज ही दी है। नन्ही परी के पिता बने आदित्य बहुत खुश हैं। आदित्य शुरू से चाहते थे कि उनकी बेटी हो और अब उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई है। आपको बता दें कि आदित्य और श्वेता पेरेंट्स बनने वाले हैं, इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी।
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, 'सब मुझसे कहते रहते थे कि बेबी बॉय होगा। लेकिन मुझे यह उम्मीद थी कि हमारी एक बेटी होगी। मेरा मानना है कि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं और मुझे खुशी है कि मेरी बेटी आ गई है। श्वेता और मैं बेहद धन्य महसूस करते हैं कि अब हम माता-पिता हैं।'
View this post on Instagram
बेटी के जन्म के बाद श्वेता के लिए प्यार दोगुना हो गया
आदित्य श्वेता के साथ पूरे समय तक थे। बेटी के जन्म के दौरान भी वह श्वेता के साथ थे और श्वेता की ताकत को देख उनके लिए आदित्य का प्यार और सम्मान और बढ़ गया है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया,'मैं श्वेता के साथ था जब उसने बेबी को जन्म दिया और मुझे गंभीरता से लगता है कि केवल एक महिला ही इस दर्द से गुजर कर, इस दुनिया में एक बच्चे को लाने के लिए ताकत और दृढ़ता दिखा सकती है। श्वेता के लिए मेरा प्यार और सम्मान अब दोगुना हो गया है। एक महिला जब बच्चे को जन्म देती है और यहां तक कि उसकी गर्भावस्था के दौरान भी वह कई चीजों से गुजरती है।'
इसे भी पढ़ें : 11 साल पुरानी गर्लफ्रेंड संग सिंगर आदित्य नारायण ने लिए सात फेरे, देखें शादी की तस्वीरें
दादा उदित नारायण की खुशी का नहीं है ठिकाना
View this post on Instagram
आदित्य के पिता और जाने-माने सिंगर उदित नारायण पोती के जन्म के बाद से काफी खुश हैं। आदित्य ने शेयर किया कि उदित बेबी को एंजेल बुलाते हैं। 'मेरे पिता अभी भी शॉक में हैं और वह हमारी नन्ही-सी बच्ची को देखते रहते हैं और उसे एंजेल कहते हैं!शुरू में वह उसे गोद में लेने से बहुत डरते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद मैंने बेबी को उनकी गोद मे रखा तब उनमें उसके साथ खेलने का आत्मविश्वास आ गया। मैंने डायपर बदलना शुरू कर दिया है और पिता के सभी कर्तव्यों का पालन करना शुरू कर दिया है। मेरी बेटी के पास मेरी आंखें हैं और मुझे लगता है कि वह मेरी तरह दिखती है। मैं इस उपहार के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।'
इसे भी पढ़ें : रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशू पांडे तक, देखें टीवी सेलेब्स के बच्चों की तस्वीरें
बेटी के डीएनए में है म्यूजिक
आदित्य म्यूजिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं यह तो जगजाहिर है और इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी के लिए गाना अभी से शुरू कर दिया है। यह बात सिंगर ने अपने इंटरव्यू में बताई। उन्होंने कहा, 'मैं अभी से ही उसके लिए गाना गाता हूं। म्यूजिक उसके डीएनए में है। मेरी बहन ने उसे एक छोटा म्यूजिक प्लेयर गिफ्ट किया है। इस प्लेयर में नर्सरी राइम और आध्यात्मिक चीजें बजती हैं। उसकी म्यूजिक जर्नी अभी से शुरू तो हो गई है, लेकिन यह डिपेंड करता है कि उसे बड़े होकर क्या बनने में दिलचस्पी होगी।'
आपको बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपनी पहली फिल्म 'शापित' के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों ने 11 साल डेटिंग के बाद, साल 2020 में शादी की थी।
हमारी ओर से मम्मी-पापा बने आदित्य और श्वेता को ढेरों बधाइयां। इस लेख को लाइक और शेयर करें और बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit : instagram@adityanarayanofficial
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों