Mahashviratri Par Shivling Puja Ka Mahatva: 18 फरवरी, दिन बुधवार को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा कविशेष विधान है। खास तौर पर शिवलिंग पूजा का अत्यंत महत्व है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की प्रतिमा के बजाय शिवलिंग की पूजा क्यों अधिक फलित मानी जाती है और क्या है इसके पीछे का महत्व।
पौराणिक कथा के अनुसार, फाल्गुन माह (फाल्गुन माह के उपाय) की चतुर्दशी यानी कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव अग्नि स्तंभ यानि कि शिवलिंग के रूप में पहली बार प्रकट हुए थे। शिवलिंग के रूप में ही भगवान शिव ने भगवान विष्णु और ब्रह्मदेव को दर्शन दिए थे। इसी कारण से महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की मूर्ति पूजा से कही ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण और फलदायी मानी जाती है शिवलिंग पूजा।
इसे जरूर पढ़ें: Mahashivratri 2023: जानें शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में क्या है अंतर
इसे जरूर पढ़ें:महाशिवरात्रि के दिन क्यों करना चाहिए रुद्राभिषेक, जानें इसके फायदे और महत्व
तो इस कारण से की जाती है महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पूजा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Herzindagi, Pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।