Falgun Month Ke Upay: हिन्दू धर्म में फाल्गुन माह का अत्यंत महत्व है। इस माह में महाशिवरात्रि, होली आदि जैसे पवित्र पावन पर्व मनाए जाते हैं। जहां एक ओर इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का साक्षी माना जाता है तो वहीं, राधा कृष्ण के निश्छल और पवित्र प्रेम का सौहार्द समझा जाता है।
मान्यता है कि फाल्गुन माह में किये गए उपाय बहुत कारगर साबित होते हैं और कभी भी खाली नहीं जाते हैं। इस माह में प्रेम को पाने या विवाह की इच्छा से किए गए उपाय अवश्य सफल होते हैं। इन्हीं कुछ उपायों के बारे में आइये जानते हैं ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से।
फाल्गुन माह में शिवलिंग (शिवलिंग पर किस वस्तु को चढ़ाने से मिलता है क्या लाभ)पर बेला के फूल चढ़ाने से शिव जी जैसा पति और माता पार्वती जैसी अर्धांगिनी मिलती है। प्रेम संबंध में बंधे लोगों में भी प्यार बढ़ता है।
फाल्गुन माह में श्री कृष्ण और राधा रानी को कुमुद, मालती, पलाश और वनमाला अर्पित करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवनसाथ के साथ प्यार भरे लम्हे बिताने का मौक़ा मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें:Yashoda Jayanti 2023: यशोदा जयंती की पूजा से मिलती है तेजस्वी संतान, जानें मुहूर्त और महत्व
फाल्गुन माह में केवड़े के फूल से बने इत्र को रोजाना स्नान के पानी में मिलाकर नहाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही, इत्र की महक से पार्टनर को आकर्षित भी किया जा सकता है।
फाल्गुन माह में चंद्रमा का जन्म हुआ था। ऐसे में इस माह में चंद्र दर्शन, चंद्रमा को जल अर्पित और उनके मंत्रों का जाप किया जाए तो इससे पार्टनर का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Ji: खुश होते हैं हनुमान जी तो मिलते हैं यह संकेत, ज्योतिष से जानें
फाल्गुन माह में मां लक्ष्मी को हर शुक्रवार 5 गुलाब (गुलाब के उपाय) के फूल चढ़ाने से पार्टनर की नौकरी या व्यापार में बढ़ोतरी होती है और आय में वृद्धि के योग बनते हैं।
फाल्गुन माह में श्री कृष्ण को मोरपंख अर्पित करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और तालमेल भी बेहतर होता है। रिश्ते की नीव भी मजबूत होती है।
तो ये थे फाल्गुन माह के उपाय जो आपके प्रेम संबंध या वैवाहिक जीवन में प्यार घोल सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Pinterest, Wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।