Shivling Par Kya Chadhaye: 18 फरवरी, दिन शनिवार को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। विशेष तौर पर शिवलिंग की का अत्यंत महत्व है।
यूं तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कई वस्तुएं अर्पित की जाती हैं लेकिन कुछ वस्तुएं विशेष फलदायी होती हैं जिन्हें अर्पित करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि शिवलिंग पर कौन सी वस्तु चढ़ाने से क्या लाभ मिलते हैं।
- जल चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।

- कुषा का जल चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग (शिवलिंग पर कच्चा दूध क्यों चढ़ाया जाता है) पर कुशा का जल चढ़ाने से रोगों और दुखों से मुक्ति मिलती है।
- दही चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दही से अभिषेक करने पर भौतिक सुख अजिसे कि घर, वाहन आदि की प्राप्ति होती है।
- गन्ने का रस चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से धन लाभ होता है।
- शहद चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से आय में वृद्धि होती है।
- इत्र वाला जल चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इत्र मिला हुआ जल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- दूध चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से संतान की प्राप्ति और मनोकामनाओं की पूर्ती होती है।

- गंगाजल चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से पापों के बोझ से छुटकारा मिलता है।
- दूध और चीनी चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध और चीनी चढ़ाने से बुद्धि तीव्र बनती है।
- घी चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर घी चढ़ाने से वंश में वृद्धि होती है और परिवार में खुशहाली आती है।
- सरसों का तेल चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सरसों का तेल (सरसों के तेल के उपाय)चढ़ाने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
- कच्चे अक्षत चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चे अक्षत चढ़ाने से धन-धन्य की प्राप्ति होती है।
- तिल चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से पितृ दोष समाप्त होता है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

- पुष्प चढ़ाना: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भगवान शिव के प्रिय फूल चढ़ाने से मानसिक प्रसन्नता प्राप्त होती है।
तो ये थी वो वस्तुएं जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से मिलते हैं भिन्न-भिन्न प्रकार के लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Herzindagi, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों