हिना खान के सामने फिर हुआ Bigg Boss 13 के घर में हंगामा, सिद्धार्थ और असीम की भयंकर लड़ाई का क्या होगा अंजाम

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ एक बार फिर बिग बॉस की घमासान लड़ाई का हिस्सा बने हैं। ये लड़ाई हिना खान के सामने हुई है।

main

जहां बात हंगामे की हो वहां बिग बॉस का नाम नहीं लिया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बिग बॉस के हर सीजन में पहले से भी ज्यादा विवाद होता है और लड़ाइयों का लेवल भी बढ़ जाता है। अब बिग बॉस 13 में तो ये कुछ ज्यादा ही हो रहा है। बिग बॉस 13 में अपने अग्रेशन को लेकर प्रसिद्ध हो चुके सिद्धार्थ शुक्ला के नाम अब एक और लड़ाई जुड़ गई है। ये लड़ाई थी असीम रियाज़ के साथ। ये लड़ाई थोड़ी और बड़ी थी क्योंकि इसमें हिना खान भी शामिल थीं। जी हां, ये चौथी बार है जब बिग बॉस 13 में हिना खान सामने आई हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ दोनों ही बिग बॉस 13 के सबसे तगड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। पर इस बार लड़ाई फिर से काफी ज्यादा हो गई है। सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ के बीच लड़ाई तब शुरू हुई जब एलीट क्लब के लिए सभी घरवालों को कुछ ऐसे टास्क करने हैं जो आसान नहीं हैं। ऐसे में लड़ाई होना स्वाभाविक है।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13 को लेकर हिना खान का बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज से जुड़ी है बात

elite club task asim riaz sidharth shukla fight m

टास्क के दौरान चीटिंग कर रहे थे असीम रियाज़?

बिग बॉस 13 के एलीट मेंबर क्लब टास्क के दौरान शायद असीम रियाज़ चीटिंग कर रहे थे और विशाल आदित्य सिंह को बचाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में सिद्धार्थ और उनकी कहा सुनी बहुत बढ़ गई और मामला काफी आगे चला गया। असीम ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें धक्का दिया है।

एलीट क्लब के दूसरे मेंबर का चयन करने आई हैं हिना खान-

एलीट क्लब के दूसरे मेंबर का चयन करने हिना खान इस सीजन में चौथी बार बिग बॉस के घर पर पहुंची थीं। हिना खान इसी बीच टास्क के दौरान प्रतिभागियों को सलाह भी दे रही थीं। टास्क में कई लोग बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ गए और ऐसा भी कहा कि रश्मि देसाई को अपनी आईब्रो शेव कर लेनी चाहिए या आरती सिंह को अपने बाल आधे कर लेने चाहिए। इसके बाद सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई शुरू हो गई और वो आपस में ही अग्रेसिव हो गए।

कनफेशन रूम में सिद्धार्थ ने किया हंगामा-

कनफेशन रूम में भी सिद्धार्थ शांत नहीं हुए और अपने गले से माइक निकाल कर वो बोले कि उन्हें ये शो छोड़ना है और असीम को इस शो में रहना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्या होता है रश्मि देसाई के बैग में? इन चीज़ों के बिना नहीं निकलतीं घर से बाहर

इस सबके बाद बिग बॉस के घर में और क्या होने वाला है वो देखने वाली बात है। इस पूरे टास्क के दौरान घरवालों में लड़ाई ही होती रही। पारस छाबड़ा के ये कहने के बाद कि रश्मि देसाई अपनी आईब्रो शेव कर लें तब भी बवाल होना ही था। हिना खान भी कई चीज़ों को लेकर चौंक गईं और उसके बाद उन्होंने पारस से पूछा भी कि क्या वो वाकई रश्मि से ये करवाना चाहती हैं।

हिना खान पहले भी बहुत कुछ कह चुकी हैं इस सीजन के बारे में और फिर उन्होंने अपने चार फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में भी बताया था। अब जैसे-जैसे फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही बहुत ज्यादा समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP