Bigg Boss 13 को लेकर हिना खान का बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज से जुड़ी है बात

 बिग बॉस से जुड़ी एक और खबर आई है। दरअसल, हिना खान ने बिग बॉस 13 में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लेकर खुलासा किया है तो चलिए जानते हैं क्या है वो खबर।

 

hina lhan and asim riyaz bigg boss

बिग बॉस सीजन 13 में अब लगातार नया ट्विस्ट आ रहा है। नए-नए सेलेब्स वहां अपने प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं और साथ ही साथ कंटेस्टेंट्स के लिए नए टास्क भी दे रहे हैं। जहां एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का घमासान अब ट्विटर संग्राम में बदल गया है वहीं दूसरी ओर कई कंटेस्टेंट्स अभी भी ऐसे हैं जिन्हें लेकर ऑडियंस बहुत नपे-तुले अंदाज़ में बात करती है। हाल ही में बिग बॉस सीजन 13 में हिना खान और प्रियांक शर्मा अपने नए वीडियो रांझना के प्रमोशन के लिए आए थे। इस दौरान हिना खान से पूछा गया कि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट कौन हैं तो आसिम रियाज़ का नाम सामने आया, लेकिन हिना खान ने अब बताया है कि ये पूरा सच नहीं है।

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक लाइव चैट सेशन रखा था जिसमें वो फैन्स के सवालों के जवाब दे रही थीं। इसी दौरान उन्होंने बिग बॉस 13 को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया।

एक नहीं चार कंटेस्टेंट के लिए थे नाम-

हिना खान के बिग बॉस एपिसोड में दिखाया गया था कि उन्होंने फेवरेट कंटेस्टेंट वाले सवाल के जवाब में आसिम रियाज का नाम लिया है। पर असल मायने में ये सच नहीं है। हिना खान ने खुद ही ये बताया है।

hina khan instagram live chat show

'हम बिग बॉस में गए थे रांझना के प्रमोशन के लिए बिग बॉस सीजन 13 में गए थे। मैं और प्रियांक शर्मा वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स से भी मिले। उसी दौरान मुझसे पूछा गया कि बिग बॉस सीजन 13 में मेरा फेवरेट कंटेस्टेंट कौन हैं, तो मैंने चार नाम लिए थे।

सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ और पारस छाबड़ा मैंने ये चार नाम लिए थे, लेकिन इनमें से तीन एडिट कर दिए गए और सिर्फ असीम का नाम ही बोला गया। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि बिग बॉस एडिटेड शो होता है। मैं ये नहीं जानती कि शो मेकर्स ने ऐसा क्यों किया और चैनल वालों ने ये क्यों किया, लेकिन यकीनन उन्होंने सिर्फ आसिम रियाज़ का नाम ही दिखाया गया। '

asim riyaz bigg boss live chat

इसे जरुर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles

हिना ने इस लाइव चैट सेशन में कई लोगों के सवालों के जवाब दिए, लेकिन सभी सवालों के जवाब में हिना ने कहा कि वो शो को बहुत पसंद करती हैं, लेकिन ये काफी कुछ एडिटेड होता है।

इसी बारे में आगे बात करते हुए हिना खान ने कहा, 'मुझे नहीं पता चैनल के दिमाग में क्या चल रहा है। मुझे सिर्फ आसिम का नाम लेते हुए ही क्यों दिखाया गया, यहां तक कि सलमान और प्रियांक को भी।'

हिना खान ने बिग बॉस व्यूअर्स को दी सलाह-

हिना खान ने अपने लाइव चैट में बिग बॉस देखने वालों को कुछ सलाह भी दी है। हिना खान का कहना है कि लोगों को नफरत नहीं फैलानी चाहिए। बिग बॉस सिर्फ एक टीवी शो है। आप किसी कंटेस्टेंट को पसंद कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए दूसरों को ट्रोल करना या फिर उन लोगों से लड़ना जो आपके कंटेस्टेंट को ट्रोल कर रहे हैं ये सही नहीं है। अगर आपका कोई फेवरेट कंटेस्टेंट बाहर आता है तो उसे इतनी ट्रोलिंग और नफरत देखकर अच्छा नहीं लगेगा।

इसे जरुर पढ़ें- आखिर क्या होता है रश्मि देसाई के बैग में? इन चीज़ों के बिना नहीं निकलतीं घर से बाहर

बिग बॉस को बहुत एडिट किया जाता है-

हिना खान ने बिग बॉस के शो को एडिट करने को लेकर भी काफी कुछ कहा। उनका कहना है कि, 'ये शो काफी एडिट किया जाता है। ये रिएलिटी शो नहीं है। इस शो के लिए आप लड़िए मत। शो के लिए जो ज्यादा सही चलेगा उसे उसी तरह से दिखाया जाएगा। हम सब जानते हैं कि ये कैसे वर्क करता है।'

एक बात तो पक्की है कि हिना खान ने बिग बॉस के शो को लेकर जो खुलासा किया है उससे ये साफ होता है कि इस शो में जो दिखाया जाता है वो होता नहीं है। वैसे भी 24 घंटे की फुटेज अगर एडिट कर एक घंटे में दिखाई जा रही है तो ये कितना सच होगा ये आप जान सकते हैं। हिना खान ने दर्शकों से गुजारिश की है कि वो किसी को जज न करें क्योंकि अगर आप ये नहीं देख सकते कि 24 घंटे क्या हो रहा है तो आप ये भी नहीं जान पाएंगे कि असलियत क्या है।

वैसे हिना खान अभी मालदीव्स में छुट्टियां मना रही थीं और उसके बाद ही उन्होंने ये लाइव चैट सेशन किया।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP