herzindagi
 bollywood singers will come to maha kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड के ये गायक बिखेरेंगे अपने सुरों का जलवा, श्रेया घोषाल से लेकर जुबिन नौटियाला होंगे शामिल

प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल सहित अन्य लोग गंगा पंडाल में अपने सुरों का जलवा बिखरेने वाले हैं। यहां हम सिंगर के आने की तारीख और दिन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-04, 21:34 IST

Maha Kumbh Special Events: महाकुंभ-2025 के दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्री न केवल गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे, बल्कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायकों की मनमोहक प्रस्तुतियों का भी आनंद उठा पाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे प्रमुख कलाकार दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

अगर आप भी महाकुंभ दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो यहां आप न केवल संस्कृति कार्यक्रमों का बल्कि बॉलीवुड गायकों के सुरों का भी आनंद ले सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको महाकुंभ में शामिल होने वाले गायकों के आने की तिथि के बारे में बताने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग आयोजित करा रहा कार्यक्रम

prayagraj mahakumbh event details

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025:मेला शुरू होने से पहले जान लें महाकुंभ मेले में खोए अपनों को वापस पाना हुआ और भी आसान, डिजिटल रजिस्ट्रेशन से मिलेगी मदद

उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा, जिससे आने वाले लोगों को एक भव्य सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ-साथ एक पवित्र धार्मिक संगम में भाग लेने का अनूठा अवसर मिलेगा। साथ ही तय कार्यक्रम का आयोजन होने के लिए प्रस्तावित प्रोग्राम तैयार कर लिया गया है, लेकिन यह कलाकारों के आने और उनकी उपलब्ध होने पर निर्भर करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई कलाकार भाग नहीं ले पाता है, तो दूसरे कलाकार की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। योजना के अनुसार, ये प्रदर्शन 10,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाले गंगा पंडाल में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शो निर्धारित दिनों में शाम 4 बजे से रात 8 बजे के बीच होंगे।

10 जनवरी, 2025 से शुरू होगा गायकों का आना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jubin Nautiyal (@jubin_nautiyal)

महाकुंभ मेला औपचारिक रूप से 13 दिसंबर को खुलेगा और 13 जनवरी, 2025 से शुरू होगा, जबकि भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे। कार्यक्रम के अनुसार, प्रस्तुतियों की श्रृंखला का उद्घाटन 10 जनवरी को गायक-संगीतकार शंकर महादेवन करेंगे। 11 जनवरी को लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को आनंदित करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि 18 जनवरी को अपने भावपूर्ण भक्ति गीतों के लिए प्रसिद्ध कैलाश खेर मंच पर प्रस्तुति देंगे, इसके बाद 19 जनवरी को सोनू निगम प्रस्तुति देंगे।

प्रदर्शन के लिए तैयार अन्य कलाकारों में मैथिली ठाकुर (20 जनवरी), कविता पौडवाल (31 जनवरी), विशाल भारद्वाज (1 फरवरी), ऋचा शर्मा (2 फरवरी), जुबिन नौटियाल (8 फरवरी), रसिका शेखर (10 फरवरी), हंसराज रघुवंशी शामिल हैं। (14 फरवरी) और श्रेया घोषाल (24 फरवरी) को शामिल होंगी। 

इसे भी पढ़ें- Prayagraj Maha Kumbh 2025: महा कुंभ घूमने जाने से पहले जान लें क्या हुए हैं नए बदलाव, नहीं होगी प्रयागराज में स्नान और दर्शन करने में परेशानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Instagram 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।