जानें कौन हैं निकिता दत्ता, जिनसे सिंगर जुबिन नौटियाल रचा सकते हैं शादी

कबीर सिंह में नजर आने वाली निकिता दत्ता के बारे में जानें इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

about actress nikita dutta

सिंगर जुबिन नौटियाल के शादी की चर्चा आजकल जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुबिन नौटियाल जल्द ही एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले दोनों की डेटिंग के खबरें भी लोगों के बीच सामने आई थीं, हालांकि इस बात पर दोनों में से किसी ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा था।

जुबिन नौटियाल इस दौर के बेहतरीन गायकों में से एक हैं। वहीं निकिता इस समय एक्टिंग की फील्ड में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही हैं, यही वजह है कि निकिता लोगों के बीच उतनी पॉपुलर नहीं हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस निकिता दत्ता से जुड़े कई रोचक फैक्ट्स के बारे में बताएंगे, तो देर किस बात की आइए जानते हैं जुबीन की होने वाली दुल्हन के बारे में-

यहां पर बीता था बचपन-

who is actress nikita dutta

निकिता का जन्म 13 जनवरी साल 1990 में हुआ था। बता दें कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई से पूरी की और वहीं st. Xavier’s college से निकिता ने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। निकिता के पिता नौसेना के अधिकारी हैं, जिस वजह से उन्होंने अपना ज्यादातर समय समुद्र के किनारे बसे शहरों में बिताया है।

मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं हैं निकिता-

lesser known facts about nikita dutta

आप में से शायद बहुत कम लोग यह जानते होंगे, कि निकिता मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। बता दें कि साल 2012 में निकिता ने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था, जहां टॉप फाइनलिस्ट में उन्होंने अपनी जगह बनाई थी। जिसके बाद उनके करियर में कई और मौके आने लगे।

इसे भी पढ़ें-जानें आशा भोसले की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक और अनकही बातें

साल 2014 में रखा फिल्मी दुनिया में कदम-

interesting facts about nikita dutta

निकिता दत्ता ने साल 2014 में फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा। उन्होंने फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, इस फिल्म को एक्टर सैफ अली ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि यह फिल्म लोगों के बीच नहीं चल पाई और निकिता के फिल्मी करियर में इसका खास रोल नहीं रहा।

टीवी सीरियल की दुनिया में रखा कदम-

facts about actress nikita dutta

फिल्म में हाथ आजमाने के बाद निकिता ने छोटे पर्दे की तरफ अपनी पहचान बनाने की कोशिश की। साल 2015 में निकिता ने टीवी शो ‘ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की। बता दें कि इस शो में निकिता के अलावा श्रद्धा आर्या और मोहसिन खान ने भी काम किया था, हालांकि निकिता कुछ ही समय तक इस शो का हिस्सा रह सकें और कुछ दिनों बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया।

इसके बाद साल 2016 में निकिता दत्ता ने टीवी शो ‘एक दूजे के वास्ते’ में काम किया। इसमें निकिता के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया, निकिता के इस शो के लिए उन्हें अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इस सीरियल में उन्होंने 2017 तक काम किया।

इसे भी पढ़ें-जानें कियारा आडवाणी की बहन इशिता आडवाणी से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में

बड़ी फिल्मों में आने का मिला मौका-

टीवी करियर के बाद के निकिता ने दोबारा फिल्म इंडस्ट्री और वेब सीरीज का रुख किया। साल 2018 में निकिता ने वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ और फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आईं। जहां उनके काम को काफी पसंद किया गया। इसके अगले साल ही निकिता फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आईं, जहां उन्हें पहली बास मास ऑडियंस द्वारा नोटिस किया गया। साल 2020 में निकिता ने फिल्म ‘मस्का’ में काम किया, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, वहीं साल 2021 में निकिता अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘ बिग बुल’ में काम करती नजर आईं।

जुबिन के साथ उड़ शादी की खबरें-

facts related to nikita dutta

निकिता और जुबिन नौटियाल की खबरें जोरों पर हैं, माना जा रहा है कि जल्द ही जुबिन दूल्हे का सेहरा बांधने वाले हैं। जुबीन और निकिता के बीच बढ़ती नजदीकियां उनकी शादी की तरफ इशारा कर रही हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत का सिलसिला जोरों पर है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने जा रहे हैं।

कुछ समय पहले निकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘मेरी रूह का थोड़ा सा हिस्सा पहाड़ों में खो गया’ इस कैप्शन पर जुबिन ने जवाब दिया कि ‘ तुमने अपना दिल भी वहीं छोड़ दिया है ना?’ इस पोस्ट के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की बातें होने लगीं। हालांकि जुबिन ने इस बात पर कोई भी कमेंट करने से माना कर दिया। सोशल मीडिया के अलावा जुबिन और निकिता अक्सर मुंबई के कैफे में भी एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं।

तो ये थे एक्ट्रेस निकिता से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिनके बारे में बहुत से कम लोग जानते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP