Happy Birthday: जानें आशा भोसले की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक और अनकही बातें

आशा भोसले ने अब तक हजारों गीतों को अपनी आवाज़ से संवारा है। उनके जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में। 

asha bhosle birthday lesser known facts about her main

संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी आशा भोसले अपनी वर्सटाइल आवाज के लिए जानी जाती हैं और उन्‍होंने अब तक‍ तकरीबन 12 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने कुल 20 भाषाओं में 1000 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी है। हिंदी के अलावा उन्होंने बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तमिल, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में भी गाने गाए हैं।

इस मुकाम में पहुंचने वाली आशा की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं थी, उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके और उनकी बहन लता मंगेश्कर पर आ गई थी। आइए जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक और अनकही बातें।

interesting facts about asha bhosle inside

जन्‍म और बचपन

आशा ताई के नाम से मशहूर आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 महाराष्ट्र के सांगली गांव में हुआ था। उनके पिता मशहूर क्लासिकल सिंगर दीनानाथ मंगेशकर थे। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था और घर पर माहौल भी संगीत का था। इसलिए मात्र दस साल की उम्र से उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। आशा स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं।

शादी और परिवार

आशा ने काफी छोटी उम्र में अपने परिवार की इच्छा के विरूद्ध अपनी उम्र से 16 साल बड़े गणपत राव भोंसले से शादी कर ली थी। गणपत राव, लता मंगेश्कर के पर्सनल सेक्रेटरी थे जो उनका सारा काम संभालते थे। इसी दौरान आशा की गणपतराव से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों को एक-दूसरे से प्‍यार हो गया, लेकिन इस शादी के लिए घरवाले तैयार नहीं थे। ऐसे में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। उस समय आशा की उम्र मात्र 16 साल थी, जबकि गणपतराव 31 साल के थे। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली।

facts about asha bhosle inside

ससुराल वालें ने घर से निकाला

आशा के जीवन में तब भूचाल आया जब गणपतराव के परिवार ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। ना सिर्फ इतना ही, उनके साथ मारपीट की कोशिश भी की गई। आखिकार गणपतराव ने एक दिन उन्‍हें घर से निकाल दिया। उस समय वो प्रेग्नेंट थीं। ससुराल से निकाले जाने के बाद वो अपने दोनों बच्चों हेमंत और वर्षा के साथ अपने मायके वापस आ गईं।

इसे जरूर पढ़ें:आशा ताई को प्रेग्नेंसी टाइम में भी क्यों छोड़ना पड़ गया था अपने पति का घर?

some facts about asha bhosle inside

इसे जरूर पढ़ें:अपनी उम्र से कम आरडी बर्मन से हो गया था बेइंतहा प्यार, शादी के लिए तमाम हदें भी पार कर लेना चाहती थीं आशा भोसले

आर डी बर्मन से की दूसरी शादी

एस डी बर्मन के बेटे और संगीतकार राहुल देव बर्मन से आशा ने दूसरी शादी की, जो उनसे 6 साल छोटे थे। आशा और आर डी बर्मन 1980 में शादी के बंधन में बधें। यह आरडी की भी दूसरी शादी थी। फिल्म 'तीसरी मंजिल' के दौरान आर डी बर्मन ने आशा भोसले से गाने के लिए संपर्क किया था और यही से दोनों की दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई।

lesser known facts about asha bhosle inside

संगीत सफर की शुरूआत

आशा के कॅरियर का पहला गीत साल 1948 में आई फिल्म 'चुनरिया' का गीत 'सावन आया...' है। साल 1957 में संगीतकार ओपी नैय्यर के संगीत निर्देशन में बनी निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' आशा के कॅरियर का अहम पड़ाव रहा। वहीं फिल्म 'तीसरी मंजिल' में आशा भोंसले ने आर डी बर्मन के संगीत में 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा...' गाने को अपनी आवाज दी। ये गाना सुपरहिट रहा।

60 और 70 के दशक मे वो हिंदी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हेलन की आवाज समझी जाती थीं। उन्‍होंने हेलन के लिए 'तीसरी मंजिल' में 'ओ हसीना जुल्फों वाली...' 'कारवां' में 'पिया तू अब तो आजा...', 'मेरे जीवन साथी' में 'आओ ना गले लगा लो ना...' और 'डॉन' में 'ये मेरा दिल यार का दीवाना...' गीत गाए है। वहीं फिल्म 'उमराव जान' से वो एक कैबरे सिंगर और पॉप सिंगर की छवि से बाहर निकली और लोगों को यह अहसास हुआ कि वह हर तरह के गाने भी गा सकती हैं। 'उमराव जान' के लिये आशा ने 'दिल चीज क्या है...' और 'इन आंखो की मस्ती के...' जैसे गाने गाएं।

some good facts about asha bhosle inside

उपलब्धियां और अवॉर्ड

फिल्‍म 'उमराव जान' के लिए उन्हें अपने कॅरियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था। आशा भोसले को दादा साहेब फाल्के और पद्म विभूषण अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वहीं, उन्‍हें 18 बार फिल्मफेयर के लिए नामांकित किया गया, जिसे उन्होंने 8 बार इसे जीता है। 1979 में फिल्मफेयर जीतने के बाद उन्‍होंने इसके लिए उन्हें नोमिनेट करने से यह कहकर मना कर दिया कि नई प्रतिभाओं को मौका मिलना चाहिए। उनको 2001 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अवार्ड भी मिल चुका है।

वास्तव ,में आशा भोसले का जीवन न सिर्फ संगीत जगत के लिए बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा देता है। आशा जी ने अपने निरंतर संघर्ष और कठिन मेहनत से हम सभी को सिखाया है कि यदि व्यक्ति ठान ले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP