Kumbh Mela Preparation: उत्तर प्रदेश के कुंभ नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज में आने वाले नए साल यानी 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ लगने वाला है। बता दें, महाकुंभ का आयोजन 12 साल के बाद किया जाता है। यह न केवल धार्मिक आयोजन है बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक पर्व है। इसमें न सिर्फ देश अपितु विदेशों से भी लोग स्नान और दर्शन के लिए आते हैं।
ऐसे में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, कि इस धार्मिक मेले में कितने करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है। साथ ही भीड़ को देखते हुए सरकार द्वारा महाकुंभ को लेकर कई बदलाव और नियम बनाए गए हैं। इस बारे में हमने इलाहाबाद के मूल निवासी सत्येंद्र पटेल से बात-चीत की महाकुंभ को लेकर क्या तैयारियां चल रही हैं और क्या बड़े बदलाव किए गए हैं।
महाकुंभ को लेकर जब हमने वहां के मूल निवासी को लेकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस बार करोड़ों की संख्या में लोग स्नान करने वाले हैं। इस भीड़ को देखते हुए कई प्रकार के नए नियमों बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उनकी यात्रा और भी सुखद हो सके। साथ ही किसी प्रकार की कोई हानि न हो।
12 साल के अंतराल में लगने वाला महाकुंभ इस बार प्रयागराज में 4000 हेक्टेयर में लगाया जा रहा है। अब ऐसे में पूरे जिले को लेकर 40000 हजार से ज्यादा फोर्स तो वहीं महाकुंभ के अंदर 16440 फोर्स सुरक्षा के लिए लगाई जाएगी। किसी प्रकार की भागदौड़ या घटना न हो इसको लेकर ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा संगम तट पर सादी वर्दी में सुरक्षा कर्मियों को लगाया जाएगा। इस दौरान 56 थाने और 155 चौकियों की पुलिस फोर्स एक्टिव रहेगी।
वहीं महा कुंभ के दौरान शहर के अंदर बड़े वाहनों का आना प्रतिबंधित रहेगा। दोपहिया वाहन और छोटे वाहन को शहर के अंदर आने की परमिशन रहेगी। लेकिन आपको शहर के अंदर आने वाले रास्तों के बजाय बाहर से आने वाले रास्तों से संगम स्थल पर पहुंचना होगा। इस बार 700 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से परिवहन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे भीड़भाड़ वाले समय में श्रद्धालुओं को आसानी से आने-जाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में जानें से पहले अपनी लिस्ट में शामिल करें ये जरूरी बातें, नहीं होगी घूमने में परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Click By Priyanka
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।