Maha Kumbh 2025: देश-विदेश कहीं से भी आ रहे महा कुंभ दर्शन के लिए, तो पर्सनल एक्सपीरिंयस से पहुंचे संगम और करें लेटे हुए हनुमान के दर्शन

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 12वर्षों के बाद महाकुंभ लगने वाला है। ऐसे में यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेश भी लोग स्नान करने और घूमने आते हैं। अगर आप महाकुंभ देखने के लिए प्रयागराज आने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आज हम आपको महाकुंभ को कैसे आसान बना सकते हैं।
How to reach Prayagraj Kumbh Mela 2025

Kumbh Mela 2025:कुंभ नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 में महाकुंभ लगने वाला है। इस मेले में देश-दुनिया से लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है। बच्चे-बूढ़े श्रद्धालु और पर्यटक हर बार एक साथ आकर अपनी आस्था और भक्ति का अनुभव करते हैं। साथ ही यहां पर अलग-अलग संस्कृति और परंपराओं का समागम देखने को मिलता है। भारत देश अपनी धार्मिक और संस्कृति धरोहर के लिए अहम हिस्सा है।

12 वर्षों के बाद महाकुंभ इस बार प्रयागराज की जमीं पर लग रहा है। अगर आप भी पहली बार महाकुंभ स्नान और दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो यहां हम आपको खुद को पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करने जा रही हूं, जिसकी मदद से संगम पर लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन कर सकती हैं।

रोजाना हजारों लोग इलाहाबाद संगम के पवित्र जल में स्नान करने के लिए आते हैं। यहां पर तीन नदियों गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम देखने को मिलता है। इस धार्मिक समागम में शामिल होने के लिए दुनियाभर से लोग संगम पर लेटे हुए हनुमान जी का खास स्थान है।

संगम क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित हनुमान जी का यह मंदिर दुनियाभर में मशहूर है। जहां भगवान हनुमान अपने शरीर के आकार में लेटे हुए मुद्रा में विराजमान हैं, श्रद्धालुओं को न सिर्फ भक्ति का अहसास कराता है, बल्कि उनकी आस्था को भी बल देता है।

कैसे पहुंच संगम?

bus stand to sangam route

अगर आप प्रयागराज संगम दर्शन करने आ रहे हैं, तो इसके लिए पहले से आपने बस या ट्रेन की टिकट तो जरूर कराई होगी। अगर आप बस से आ रहे हैं, तो बस, स्टैंड पर आपको उतार देगी। यहां से आप चाहे तो डायरेक्ट संगम के लिए ई-रिक्शा या आटो ले सकते हैं। नहीं तो आप वहां से 250 मीटर की दूरी पर स्थित सिविल लाइन हनुमान मंदिर चले जाएं। यहां से आपको डायरेक्ट माधोपुर सब्जी मंडी या तिकोनिया चौराहे के लिए रिक्शा ऑटो मिल जाएगा। अगर बात पूरे फेयर की करें तो 30-40 रुपये खर्च होगा।

इसे भी पढ़ें-Prayagraj Maha Kumbh 2025: महा कुंभ घूमने जाने से पहले जान लें क्या हुए हैं नए बदलाव, नहीं होगी प्रयागराज में स्नान और दर्शन करने में परेशानी

वहीं अगर आप रेलवे स्टेशन आ रहे हैं, तो वहां से अलोपी मंदिर आने वाला ऑटो लें। ऑटो का किराया 20-30 रुपये मात्र होगा। नया या अनजान इंसान समझकर ड्राइवर ज्यादा किराया मांग सकते हैं। ऐसे में किराए को लेकर वहां के लोकल आदमी से पूछ लें। झूंसी ले संगम के लिए ई-रिक्शा लें। पूरे किराए की बात करें तो 50 रुपये खर्च होगा। आप नीचे बताए गए दोनों रूट से संगम पहुंच सकते हैं। इन दोनों रास्तों का किराया लगभग सेम है।

  • रूट-( मेडिकल चौराहा- सीएम कॉलेज- डॉट पुल- क्रॉस कर माधोपुर सब्जी मंडी- तिकोनिया चौराहा- परेड ग्राउंड)
  • रूट -इंदु चौराहा-बालसन चौराहा सोवतिया बाग- चुंगी)

कैसे करें लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन?

How to reach prayagraj sangam

संगम पहुंचने के बाद आप संगम में स्नान कर मंदिर दर्शन करें। वहीं आप चाहें, तो नाव से जाकर संगम जहां तीनों नदियां मिलती है, वहां भी जा सकते हैं। नाव के किराए की बात तो पर पर्सन 50-70 रुपये होगा। अगर आप बर्गेनिंग कर लेते हैं, तो 50 रुपये अकेले वहीं 2-3 लोग 10 रुपये में जा सकते हैं। स्नान करने के बाद लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करें।

इसे भी पढ़ें-Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में जानें से पहले अपनी लिस्ट में शामिल करें ये जरूरी बातें, नहीं होगी घूमने में परेशानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Click By Priyanka (Personal)


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP