herzindagi
is south best for sleeping in vastu

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना क्यों माना जाता है शुभ? जानें वास्तु एक्सपर्ट की राय

आपने कई बार लोगों को ऐसा कहते सुना होगा कि सोते समय सिर दक्षिण दिशा की ओर ही होना चाहिए। आइए जानें इस बारे में वास्तु से जुड़ी बातों के बारे में।   
Editorial
Updated:- 2022-11-15, 18:20 IST

रात की अच्छी नींद भला नहीं कौन नहीं चाहता है। आप सभी आमतौर पर 6 से 8 घंटे की नींद लेना सेहत और मन के लिए पसंद करते होंगे। दरअसल अच्छी नींद आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ काम करने के लिए भी शक्ति प्रदान करती है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जितना जरूरी आपके लिए अच्छी नींद लेना है उतना ही सोते समय आपके सिर और पैर की सही दिशा का होना भी। हम सभी अच्छी नींद के लिए कई तरीके आजमाते हैं जैसे सही रोशनी की व्यवस्था, आरामदायक गद्दों का इस्तेमाल और अच्छे माहौल के लिए अरोमा कैंडल का इस्तेमाल। फिर भी कई बार ऐसा होता है कि नींद अच्छी नहीं आती है और न जाने कितनी समस्याएं होने लगती हैं।

दरअसल ऐसा आपके सोने की गलत दिशा की वजह से भी हो सकता है। यदि ज्योतिष और वास्तु की मानें तो दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोना आपके लिए सबसे अच्छी दिशा है। आइए Husain Minawala, Vastu Consultant, and Sacred Geometry Expert से जानें कि दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोना आपके लिए अच्छा क्यों माना जाता है।

सही दिशा में सोने से मन में आती है सकारात्मकता

best direction for sleep

वास्तु के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए उचित दिशा में सोना आवश्यक है, जो आपको अपनी ऊर्जा को पुनः प्राप्त करने और उठने के बाद आवश्यक कार्यों को पूरा करने में मदद कर सकता है।

ऐसा माना जाता है कि जब हम सोते हैं, तो हम सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं को आकर्षित करते हैं। जब आप सोते हैं तो आप जिस दिशा का सामना करते हैं उसे आपकी स्लीपिंग ओरिएंटेशन के रूप में जाना जाता है।

सोने की अनुचित स्थिति आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकती है। इन्हीं कारणों से कुछ विशेष दिशाओं को सोने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: वास्तु टिप्स: जानें किस दिशा में सिर करके सोना आपके लिए शुभ है


वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में सिर करके सोना क्यों जरूरी है

वास्तु जैसी प्राचीन परंपराओं के अनुसार सोने की सबसे अच्छी दिशा दक्षिण की ओर सिर करके सोना होती है। इसका मतलब यह हुआ कि जब आप बिस्तर पर लेते तब आपके पैरों की दिशा उत्तर की तरफ होनी चाहिए।

इसका सीधा तात्पर्य यह हुआ कि आपको दक्षिण दिशा में सिर तो करना है लेकिन पैरों को इस दिशा में नहीं करना है। इसके अलावा पूर्व की ओर सिर करके सोना भी लाभकारी माना जाता है, जिससे आपके पैर पश्चिम दिशा की और रहें।

can we head south while sleeping

दक्षिण दिशा में सिर करके सोने के फायदे

दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सोने से धन और सुख की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त, यह आपको जीवन में शांति और समग्र खुशी लाता है। यह सकारात्मक वाइब्स और ऊर्जा को भी आकर्षित करता है।

यदि आपकी कोई स्वास्थ्य समस्या है जिसे आप दूर करना चाहते हैं, तो दक्षिण दिशा में (दक्षिण दिशा में न रखें ये चीजें) सोने से आपको मदद मिल सकती है। यह सोने के लिए एक लाभकारी दिशा है, क्योंकि विज्ञान के अनुसार, हमारे ब्रह्मांड की विद्युत चुम्बकीय शक्तियां यहां सबसे ज्यादा होती हैं।

वहीं वास्तु के अनुसार छात्रों को पूर्व की ओर सिर करके सोने को बेहतर माना जाता है, क्योंकि इससे ध्यान, स्मृति और मानसिक स्पष्टता में सुधार होता है।

इसे जरूर पढ़ें: चैन से सोने के लिए अपनाएं वास्तु एक्सपर्ट के ये टिप्स

बच्चों और शादीशुदा जोड़ों के लिए सोने की सही दिशा

sleeping direction vastu

चूंकि बच्चे बहुत छोटे हैं और अपने सीखने की उम्र में प्रारंभिक अवस्था में हैं इसलिए उन्हें आदतें स्थापित करने में आसानी होती है। बच्चों के लिए दक्षिण और पूर्व सबसे अच्छी दिशाएं हैं क्योंकि ये दिशाएं बच्चों को अपनी ऊर्जा बनाए रखने में मदद करते हैं और बच्चों के मन को शांति प्रदान करते हैं।

जब बात शादीशुदा जोड़ों के लिए (सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु) सोने की सही दिशा को हो तब उनके लिए सोने की सबसे अच्छी दिशा पूर्व, दक्षिण या पश्चिम है। साथ ही, वास्तु के अनुसार पत्नी को पति के बाईं तरफ सोने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से दोनों के रिश्तों में सामंजस्य बना रहता है। ये दिशाएं खुशहाल विवाह को प्रोत्साहित करने में मदद करता है।

यदि आप वास्तु के नियमों के अनुसार सोने की सही दिशा निर्धारित करती हैं और मुख्य रूप से दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोती हैं तो आपके लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।