हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक होली इस साल 14 मार्च को मनाई जाएगी। होली के दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मुंह मीठा कराकर बधाइयां देते हैं। इसके अलावा, पूजा-पाठ के तौर पर होली के दिन अपने इष्ट देवी-देवता और पितरों को भी गुलाल अर्पित किया जाता है। होली से जुड़ी कई लोक मान्यताएं भी हैं जिनका पालन सदियों से लोग करते आ रहे हैं। वहीं, कुछ मान्यताएं ऐसी भी हैं जिन्हें कुछ लोगों द्वारा निभाया जाता है तो वहीं, कुछ के द्वारा नकारा गया है। ऐसी ही एक मान्यता है होली के दिन किसी दूसरे के घर न जाने की। असल में ऐसा माना जाता है कि होली एकमात्र ऐसा पर्व है जिस पर किसी दूसरे के घर कभी नहीं जाना चाहिए। आइये जानते हैं इसके पीछे का तर्क ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
होली पर अमूमन तौर पर हम सभी अपने परिजनों के घर जाते होंगे और वहां जाकर होली खेलते होंगे या फिर आपके घर आपके रिश्तेदार एवं दोस्त आते होंगे होली खेलने के लिए। यूं तो ये अच्छी बात है क्योंकि इससे रिश्तों में प्यार और सौहार्द बढ़ता है, लेकिन धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से इसे अशुभ माना गया है।
धार्मिक ग्रंथों में लिखी जानकारी की माने तो होली के दिन इसलिए किसी के घर नहीं जाना चाहिए क्योंकि इस दिन आप अपने साथ कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं को लेकर किसी और के घर में प्रवेश करते हैं एवं जब उस घर से निकलते हैं तो उस घर की नकारात्मक ऊर्जा को आप अपने साथ ले आते हैं।
यह भी पढ़ें: Holi 2025 Ki Manyataye: आखिर पहली होली पर क्यों छोड़ी जाती है नए घर की चौखट?
ऐसे में आप और आप जिनके घर गए हैं वो, दोनों ही बुरी शक्तियों से प्रभावित हो सकते हैं। हां, कुछ लोग इसे अंधविश्वास कहेंगे लेकिन जब भगवान हैं तो शैतान भी है। सरल शब्दों में कहें तो होली के दिन किसी भी दूसरे के घर जाना यानी कि उस स्थान की नकारात्मकता अपने साथ अपने घर लेकर आने के समान है।
ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है कि होली के दिन हमेशा ही राहु का प्रभाव अधिक रहता है। ऐसे में किसी और के घर जाने से न सिर्फ राहु का दुष्प्रभाव आप पर पड़ता है बल्कि जिस घर आप जा रहे हैं उस स्थान पर भी राहु की नकारात्मकता फैलने लगती है। यही कारण है कि होली पर मंदिर में निवास की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: Holi Pitru Puja 2025: क्या होली पर होती है पितृ पूजा? जानें विधि और महत्व
नए घर में पहली होली हो तो ऐसे में अपने घर भी नहीं रहना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि होली के दिन सबसे उत्तम है कि आप मंदिर में पूरा दिन रहें और होली की शाम को अपने घर लौट कर आ जाएं। ऐसा करने से कैसी भी बुरी ऊर्जा आपको प्रभावित नहीं कर पाएगी। होली पार्टी भी रखनी है तो बाहर किसी अन्य जगह रखें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।