फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाती है। इस साल होली का पर्व 14 मार्च, दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। होली के दिन जहां एक ओर धुलेंडी खेली जाती है तो वहीं, इस दिन कुछ लोक मान्यताएं भी हैं जिनका पालन करना आवश्यक माना गया है। इन्हीं में से एक है नए घर की देहरी को छोड़ना। होली से जुड़ी कई लोक मान्यताएं हैं जिन्हें सामाजिक तौर पर महत्वपूर्ण माना गया है। इन्हीं में से एक मान्यता यह है कि होली के दिन आपको अपने नए घर की देहरी छोड़नी या बदलनी चाहिए। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तार में।
होली को लेकर ऐसी मान्यता है कि अगर आप नए घर में प्रवेश कर चुके हैं और यह उस नए घर में पहली होली है तो ऐसे में नए घर को छोड़ना चाहिए और किसी अन्य जगह पर जाकर होली मनानी चाहिए।
ये भी कहा जाता है कि नए घर में पहला त्यौहार होली नहीं होना चाहिए और न ही नए घर में पहली होली जलानी चाहिए। इसके पीछे ज्योतिष और धार्मिक दोनों ही तर्क मौजूद हैं जिनका उल्लेख शास्त्रों में भी है।
यह भी पढ़ें: Holi Kab Hai 2025: इस साल 14 या 15 कब मनाई जाएगी होली, यहां दूर करें कंफ्यूजन, जानें सही तिथि और महत्व
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो पहली होली पर नए घर को इसलिए छोड़ना चाहिए या देहरी बदलनी चाहिए क्योंकि इस पर्व के दौरान होलिका का दहन हुआ था यानी कि भक्त प्रहलाद की बुआ की मृत्यु हो गई थी।
यूं तो यह होलिका दहन कहलाता है लेकिन असल में यह एक प्रकार से मृत्यु शोक है। इसलिए होली से एक दिन पहले होलिका दहन शाम के समय करने के बाद नए घर को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर जाना शुभ है।
किसी मंदिर में जाना बहुत उत्तम माना जाता है। वहीं, होली जिस दिन खेली जाती है उस दिन शाम के समय आप घर पर लौटकर आ सकते हैं। इसके अलावा, इस मान्यता के पीछे का एक ज्योतिष एंगल भी मौजूद है।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होली के दोनों दिन यानी कि धुलेंडी और होलिका दहन पर नकारात्मक ऊर्जाओं का संचार बढ़ जाता है। ऐसे में जिन घरों का औरा कमजोर होता है उन घरों में ये ऊर्जाएं जल्दी प्रवेश करती हैं।
यह भी पढ़ें: Holi Horoscope 2025: इन 7 राशियों के लिए कुछ खास हो सकता है होली का पर्व, धन लाभ के साथ मिल सकती है नई नौकरी
ऐसे में इसका एक मात्र यही उपाय है कि होलिका दहन की पूजा के बाद आप किसी अन्य दिव्य स्थान पर चले जाएं और होली की शाम को लौटकर आएं। इससे बंद घर में नकारात्मकता का प्रवेश नहीं हो पाएगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।