सैफ अली खान और करीना कपूर साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे। इससे पहले उन्होंने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था, लेकिन 16 अक्टूबर 2012 के दिन वह हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए और अब वह दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। वैसे तो जब इनकी डेटिंग की खबरें दुनिया के सामने आई थी तो हर कोई उनकी शादी की अनाउंसमेंट के बारे में सुनना चाहता है। उनके फैन्स इस कपल की मैरिज को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि सैफ अली खान की मां और एक एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को उनकी शादी की खबर के बारे में मालूम हुआ था तो वह बहुत अधिक एक्साइटेड नहीं थी।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि शर्मिला टैगोर को करीना पसंद नहीं थीं या फिर उन्हें सैफ और करीना की शादी से उन्हें किसी तरह की समस्या थी। बस एक ऐसा अलग कारण था, जिसकी वजह से वह बहुत अधिक खुश नहीं थी। अगर आप आप भी उस कारण को जानना चाहती हैं तो पूरा पढ़ें यह लेख-
इस वजह से दुखी थीं शर्मिला टैगोर
सैफ और करीना की शादी की खबर सुनकर शर्मिला टैगोर इसलिए दुखी नहीं थी कि उन्हें उनके बेटे सैफ व करीना के रिलेशन से कोई समस्या थी। बल्कि वह तो करीना को अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती थीं। उनके दुख की असल वजह यह थी कि सैफ और करीना की शादी के एक साल पहले 2011 में, सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी का रेस्पिरेटरी फेलियर के कारण निधन हो गया था। यह पटौदी परिवार के लिए एक कठिन समय था। शर्मिला टैगोर के पति को गुजरे एक साल भी नहीं हुआ था। यह एक खुशी का मौका था और परिवार में हर कोई बहुत उत्साहित था। जिसके कारण शर्मिला शादी या शादी की तैयारियों को लेकर बहुत अधिक एक्साइटेड नहीं थी।
बहू ने दिया था पूरा साथ
शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि मंसूर अली खान पटौदी की मृत्यु के बाद उनकी होने वाली बहू करीना परिवार के साथ खड़ी थीं। इसे एक दुखद संयोग ही कहा जाएगा कि साल 2011 में करीना के जन्मदिन के एक दिन बाद जब सैफ के पिता का निधन हो गया और पूरा पटौदी परिवार शोक में डूब गया था। इसके बाद, करीबन एक साल बाद, अक्टूबर 2012 में सैफ और करीना ने निकाह कर लिया था।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन सेलेब्स ने स्क्रीन पर किस करने से कर दिया मना, लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी है शामिल
बेहद खास था करीना का वेडिंग आउटफिट
करीना का वेडिंग आउटफिट कई मायनों में बेहद खास था। दरअसल, करीना ने सैफ अली खान की दादी, साजिदा सुल्तान के वेडिंग आउटफिटको ही कैरी किया था। वैसे करीना से पहले शर्मिला टैगोर ने भी मंसूर अली खान पटौदी के साथ अपने निकाह के दौरान इसी आउटफिट को पहना था। पटौदी की बेगमों की शादी में उन्होंने रस्ट ऑरेंज कुर्ता, गोल्ड एंब्रायडिड मैचिंग दुपट्टा और कॉन्ट्रास्टिंग शरारा पहना था।
डिजाइनर रितु कुमार ने किया था रिस्टोर
जब करीना की शादी की खबर फैन्स को पता चली थी तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि करीना के करीबी दोस्त मनीष मल्होत्रा इस पुराने शरारा को रिस्टोर करेंगे, लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया था कि करीना के वेडिंग विंटेज आउटफिटको रिस्टोर करने का काम डिजाइनर रितु कुमार ने किया था।
इसे ज़रूर पढ़ें-सामने आई जेह अली खान की पहली तस्वीर, तैमूर की तरह हैं ये समानताएं
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram and Google)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों