शाहरुख खान ही नहीं ये 4 सेलेब्रिटीज भी हैं ‘न्‍यू ऐज पार्टनर’ की मिसाल

अगर आप भी न्‍यू ऐज हसबैंड बनने की टिप्‍स लेना चाहते हैं तो जानें कैसे शाहरुख, रणवीर और एमस धोनी अपने पार्टनर की हेल्‍प करते हैं। 

ms dhoni new age husband

भारतीय समाज में हमेशा से ही पुरुषों को ज्‍यादा महत्‍व दिया गया है। यदि कोई पुरुष अपनी वाइफ की मदद कर दे तो उसे ‘जोरू का गुलाम’ बोल दिया जाता है। मगर, अब यह धारणा बदल रही है और इसकी पहल देश के ही कुछ मशहूर लोग कर रहे हैं। अगर हालही की किसी घटना के बारे में बात की जा तो। एक ईवेंट में शाहरुख खान को अपनी वाइफ गौरी खान के गाउन को संभालते कैमरों ने कैप्‍चर कर लिया। इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं थीं मगर, आधुनिकता का चश्‍मा आंखों पर लगा कर देखा जाए तो शाहरुख खान अपनी वाइफ को उनकी ड्रेस संभालने में हेल्‍प कर रहे थे जिसमें कुछ भी गलत नहीं। शाहरुख और गौरी के साथ वहां पर बहुत सारे लोग मौजूद थे। वहां गौरी की हैल्‍पर भी थीं मगर, शहारुख को अपनी वाइफ कि चिंता थी कि कहीं वह गिर न जाएं या फिर उनकी ड्रेस न खराब हो जाए इसलिए उन्‍होंने बिना इंतजार किए खुद ही गौरी के गाउन के बैक में लगी ट्रेल को अपने हाथों में थाम लिया। यह बात जाहिर करती हैं कि शाहरुख खान कितने ज्‍यादा केयरिंग हैं। वैसे केवल शाहरुख खान ही नहीं बल्कि और भी कई सेलिब्रिटीज हैं जो पुरानी मानसिकताओं की धज्जियां उड़ाते हुए अपने जीवन साथी या पार्टनर को हर तरह से सपोर्ट करने के लिए तैयार रहते हैं फिर चाहें उनकी ड्रेस को संभालना हो या फिर उनके जूतों की लेस बांधनी हो। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं।

इसे जरूर पढ़े: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कश्मीर में कर सकते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग

निक जोनस-प्रियंका चोपड़ा

वर्ष 2019 में हुए कान फिल्‍म फेस्टिवल में निक प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ पहुंची थीं। यहां पर निक जोनस को कई मौकों पर प्रियंका चोपड़ा की हेल्‍प करते हुए देखा गया था। एक बार निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को धूप से बचाने के लिए उनके उपर छाता लगाया था और वहीं दूसरी तस्‍वीर में वह प्रियंका चोपड़ा को अपने हाथों से खाना खिलाते हुए नजर आ रहे थे। इसे देख कर कोई भी दोनों के बीच की अंडर स्‍टैंडिंग और प्‍यार को समझ सकता है।

इसे जरूर पढ़े: एम एस धोनी ने दी ‘न्‍यू ऐज पार्टनर’ होने की मिसाल, लोगों ने किया ट्रोल तो पत्‍नी साक्षी ने दिया अलग अंदाज में जवाब

best celebrity partner disha patani

टाइगर श्रॉफ-दिशा पटानी

दीपिका- रणवीर की शादी के फंक्‍शन में जब टाइगर श्रॉफ अपनी बेहद करीबी दोस्‍त एंव एक्‍ट्रेस दिशा पटानी के साथ पहुंचे तो तस्‍वीर क्लिक करवाते वक्‍त उन्‍हें दिशा का गाउन संभालते देखा गया। दरअसल दिशा अकेले अपने गाउन में ट्रेल डिटेलिंग को कैरी नहीं कर पा रही थीं और तस्‍वीर क्लिक करवाने में भी उन्‍हें दिक्‍कत आ रही थी। तब टाइगर ने खुद ही आगे बढ़ कर अपनी करीबी दोस्‍त के गाउन को पहले व्‍यवस्थित किया और फिर उनका गाउन का एक सिरा थाम कर उन्‍हें कम्‍फार्टेबल किया।स्वार्थी है पार्टनर तो इस तरह से निभेगी बेहतर रिलेशनशिप

est celebrity partner deepika

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण और रण्‍वीर सिंह की कैमिस्‍ट्री के बारे में तो हर कोई जानता है। दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। मगर, शादी के रिसेप्‍शन पर रणवीर को कई मौकों पर दीपिका को हेल्‍प करते देखा गया जब रणवीर और दीपिका फोटोशूट करा रहे थे तब रणवीर को दीपिका का पल्‍लू संभालते देखा गया। रणवीर कई बार अवॉर्ड शो में भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उन्‍हें बेशक फिल्‍म ‘पद्मावत’ में अपनी रानी नहीं मिली मगर, असल जिंदगी में उन्‍हें उनके सपनों की रानी मिल गई।पति को लंबे वक्त तक रखना चाहती हैं खुश तो जरूर अपनाएं ये तरीके

est celebrity partner dhoni

एम एस धोनी और साक्षी धोनी

जब बात लाइफ पार्टनर की होती है तो इसका मतलब होता है एक रिश्‍ते में बंधे दो लोग। इसमें न तो कोई छोटा होता है और न ही कोई बड़ा। इस बात को इंडिया क्रिकेट टीम के प्रर्व कैप्‍टन एम एस धोनी ने तब सिद्ध कर दिया जब उन्‍होंने अपनी वाइफ के शूज की लेस बांधी।

हालाकि कैमरों ने इन्‍हें कैप्‍चर कर लिया और ट्रोल करने वालों ने इस पर बुरी-बुरी प्रतिक्रियाएं दी। मगर, साक्षी और धोनी दोनों पर ही इसका कोई असर नहीं पड़ा और साक्षी ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए ऐसी और भी कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की जिसमें धोनी उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे थे।

अब सवाल यह उठता है कि जब पत्नियों अपने पतियों का काम करते नजर आती हैं तब कोई कुछ नहीं कहता बल्कि लोग इसे महिलाओं की ही जिम्‍मेदारी बाते हैं वहीं जब पति अपनी पत्‍नी का काम करते नजर आ जाते हैं तो लोगों को इसमें उनकी जिम्‍मेदारी क्‍यों नहीं नजर आती हैं। क्‍यों लोग उन्‍हें जोरू का गुलाम कहने लगते हैं। आप ही जवाब दें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP