एम एस धोनी ने दी ‘न्‍यू ऐज पार्टनर’ होने की मिसाल, लोगों ने किया ट्रोल तो पत्‍नी साक्षी ने दिया अलग अंदाज में जवाब

अपनी वाइफ और गर्लफ्रेंड कपड़े सेट करने या जूते बांध देने में कोई बुराई तो नहीं है मगर बावजूद इसके रणवीर सिंह, एम.एस धोनी और टाइगर श्रॉफ को इन कारणों से काफी ट्रोल किया गया है। 

Ranveer singh, ms dhoni, tiger shroff are best example of new age partners

जब हम बात करते हैं लाइफ पार्टनर की तो इसका मतलब होता है एक ऐसा रिश्‍ता जिसमें दो लोग ईक्‍वल होते हैं। फिर चाहे बात घर का काम शेयर करने की हो या फिर घर से बाहर का काम करने की। हर जगह दोनों बराबर के साझेदार होते हैं। मगर, आज भी कुछ लोग महिला और पुरुष में अंतर करते हैं। अखिर क्‍या वजह है कि एक पत्‍नी जब पति के पैर छूने के लिए झुकती है लोगों को कोई परेशानी नहीं होती वहीं अगर एक पति अपनी पत्‍नी के जूते बांधने के लिए झुकता है तो लोगों को यह बात हजम नहीं होती। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन टीम के फॉर्मर कैप्‍टन एम एस धोनी के साथ जब वह अपनी पत्‍नी साक्षी के जूते बांधते हुए कैमरे में कैद हो गए। यह तस्‍वीर जब सोशल मीडिया पर आई तो धोनी को ट्रोल करने वालों की बरात लग गई। हाला कि धोनी ने जो किया वह न तो ट्रोल करने लायक है और न ही एप्रेशिएट करने वाला कोई काम है। पार्टनर्स अगर एक दूसरे की मदद या काम कर रहे हैं तो इस बात को लेकर लोगों को आखिर इतना परहेज क्‍यों है?

MS Dhoni helping his wife shakshi and tie her shoes

साक्षी ने दिया ट्रोल करने वालों को करारा जवाब

साक्षी धोनी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की जिसमें उनके पति एम एस धोनी उनके शू टाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर पर साक्षी ने कैप्‍शन लिखा, ‘You paid for the shoes so you tie them tooo’ यानी वह कहना चाहती थीं अगर यह जूते तुमने दिलाए हैं तो इन्‍हें बांधों भी तुम। इस तस्‍वीर पर लोगों ने धोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया और बहुत सारी बातें कह डालीं। किसी ने कहा, ‘इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टन को यह काम शोभा नहीं देता’ तो किसी ने कहा, ‘पति से यह काम नहीं करवाना चा‍हिए’। इस ट्रोल का जवाब साक्षी ने बेहद अलग अंदाज में दिया और एक और तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की जिसमें धोनी उन्‍हें ब्रेस्‍लेट पहना रहे हैं। इस तस्‍वीर पर भी साक्षी ने वैसा ही कैप्‍शन लिखा जैसा कि पहली वाली तस्‍वीर में लिखा था। साक्षी ने कैप्‍शन लिखा, ‘You paid for the band so you screw it too’ वैसे एम एस धोनी और साक्षी ही नहीं ऐसा और भी कई सेलिब्रिटीज के साथ हो चुका है।

Ranveer singh, ms dhoni, tiger shroff are best example of new age partners

जब रणवीर ने संभाला दीपिका का पल्‍लू

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में सिंधी और साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की थी। इसके बाद उन्‍होंने 21 नवंबर को बेंगलूरु में पहला रिसेप्‍शन दिया था। जिसमें रणवीर और दीपिका की जबरदस्‍त केमेस्‍ट्री देखने को मिली। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि रिस्‍पेशन में रणवीर ने अपनी बेटरहाफ दीपिका पादुकोण को पूरा सपोर्ट किया। मीडिया के सामने फोटो सेशन के लिए जब दोनों आए तो दीपिका ने हैवी साड़ी पहन रखी थी। इस साड़ी में कई बार उन्‍हें अपना पल्‍लू संभालने में दिक्‍कत हो रही थी और जब दीपिका दिक्‍कत महसूस कर रही थीं तब रणवीर उनकी मदद कर रहे थे। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया। इसे बाद जब तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो रणवीर को काफी ट्रोल किया गया। यहां तक की उन्‍हें जारू का गुलाम भी कहा गया।

Ranveer singh, ms dhoni, tiger shroff are best example of new age partners

दिशा की ड्रेस संभालते नजर आए टाइगर

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिसेप्‍शरन में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ साथ पहुंचे थे। दोनों ही साथ में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। रिसेप्‍शन में दिशा और टाइगर का एक वीडियो बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में टाइगर दिशा की ड्रेस संभालते नजर आ रहे थे। दरअसल, पार्टी में दिशा ने ग्रे कलर का गाउन पहना था। दोनों रेड कार्पेट पर साथ में पोज देते हुए भी नजर आए। पोज देते वक्‍त दिशा अपनी ड्रेस में थोड़ी अनकंफर्टेबल नजर आ रही थीं तब टाइगर ने उनकी मदद करने के लिए उनकी ड्रेस ठीक की। कुछ देर के लिए टाइगर ने दिशा की ड्रेस को पकड़ लिया था ताकि वह अच्‍छी तरह से पोज दे सकें। देखा जाए तो अपनी पार्टनर की हेल्‍प करके टाइगर बहुत बड़ा काम नहीं किया। मगर बोलने वालों को मौका मिल गया। टाइगर को इसके बाद काफी ट्रोल किया गया। उन्‍हें यह तक बोला गया कि ऐसा करते हुए वह बिल्‍कुल भी अच्‍छे नहीं दिख रहे थे।

यहां सवाल यह है, कि जब वाइफ पति के कपड़े साफ करते हुए या उसका टिफिन बॉक्‍स लगते हुए नजर आती है तब बोला जाता है कि यह उसकी ड्यूटी है मगर, यही काम अगर हसबैंड कर दे तो उसे जोरू का गुलाम कहा जाता है। लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। वाइफ के कपड़े संभालने या जूते के फीते बांधने से पति का ईगो हर्ट नहीं होना चाहिए और न ही ऐसा करने से वह जोरू का गुलाम बन जाता है। यह बात छोटी सी है, मगर समझना जरूरी है।

Read More:पति को लंबे वक्त तक रखना चाहती हैं खुश तो जरूर अपनाएं ये तरीके

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP