जब हम बॉलीवुड के आइडियल कपल्स के बारे में बात करते हैं तो शाहरुख खान और गौरी खान का नाम उस लिस्ट में जरूर लिया जाता है। दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं। इतने सालों में दोनों के बीच कभी भी किसी भी तरह की टकरार की खबरें नहीं आईं। मगर एक आम हसबेंड-वाइफ की तरह शाहरुख और गौरी के बीच भी बहुत लड़ाई-झगड़े होते हैं ।
यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शाहरुख खान इस बात को खुद ही कबूल कर चुके हैं कि उनकी कुछ आदतें गौरी को बहुत ही खराब लगती हैं और इस वजह से उन्हें कई बार गौरी के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है। काफी वर्ष पहले शाहरुख खान ने फरीदा जलाल के टॉक शो में बताया था कि उनकी किस आदत की वजह से गौरी खान को गुस्सा आता है और दोनों के बीच लड़ाई होती है।
गौरी को बुरी लगती है शाहरुख खान की यह आदत
शाहरुख खान ने फरीदा जलाल के टॉक शो में बताया था, ' मुझे वीकेंड्स पर स्पेशली संडे के दिन कुछ भी करने का मन नहीं होता है। मैं सुबह देर से उठता हूं और पूरे दिन नहीं नहाता हूं। गौरी को मेरी यह आदत अच्छी नहीं लगती है। इस पर हमारी बहुत बहस भी होती है, मगर मैं अपनी जगह अपने पेट को नेहला कर गौरी को खुश कर देता हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: Throwback: जब शाहरुख खान को लगा कि जिंदा नहीं बच पाएंगी वाइफ गौरी खान
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यह बात शाहरुख खान ने 90 के दशक में कही थीं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि गौरी उन्हें और किन बातों पर डांटती हैं। वह कहते हैं, ' मैं शनिवार रात बहुत देर से सोता हूं और संडे को सुबह देर से उठता हूं। सुबह उठते ही जो बात मैं गौरी के मुंह से सबसे पहले सुनता हूं, वह यह होती हैं कि मैं उसे बिलकुल भी वक्त नहीं देता हूं। जैसे ही गौरी ऐसा बोलती है। मैं उसकी आंखों में आंखें डाल कर कहता हूं, 'मैं बहुत थका हुआ हूं गौरी।' यह कहने के साथ मैं चेहरा भी थका हुआ सा ही बना लेता हूं। बस यह देख कर गौरी का दिल पिघल जाता है।'
कैसे बिताते हैं शाहरुख खान अपना संडे
इस पुराने इंटरव्यू की माने तो शाहरुख खान संडे के दिन कुछ नहीं करते हैं। बस अपने बेड पर बैठे-बैठे चिप्स खाते हैं और कोल्ड ड्रिंक पीते हैं। इसके साथ ही टीवी पर बैठे-बैठे पूरे दिन मूवी देखते हैं। हालांकि, शाहरुख खान ने अपनी वाइफ गौरी खान की यह शिकायत अब दूर कर दी है क्योंकि शाहरुख अब पहले जितनी फिल्में नहीं करते। मगर एक वक्त था जब शाहरुख एक साथ दर्जोनों फिल्मों को साइन कर लेते थे। यहां तक कि गौरी से शादी करने के तुरंत बाद शाहरुख खान फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे। तब उनके साथ नई नवेली दुल्हन गौरी भी थीं। शहरुख फिल्म की शूटिंग में बिजी थे और गौरी मेकअप रूम में सारी रात उनका इंतजार करती रही थीं।(ऐसे बीती थी शाहरुख -गौरी की शादी की पहली रात)
शाहरुख खान-गौरी की शादी
शहरुख खान और गौरी खान की शादी वर्ष 1991 में हुई थी। आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी को एक दूसरे से शादी करने से पहले बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा था क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे। मगर, शादी के बाद न गौरी ने अपना धर्म बदला और न ही शाहरुख ने उन्हें कभी ऐसा करने के लिए कहा। गौरी खान ने एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्यू में कहा था, ' मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, मगर इसके लिए मैं अपना धर्म नहीं बदल सकती। हमारे घर में हर चीज का संतुलन है। सभी त्योहार बराबर उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। फिर चाहे दिवाली हो या फिर ईद।'
इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान ने हनीमून पर पत्नी गौरी खान से बोला यह बड़ा झूठ
Recommended Video
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों