शादी और शादी के बाद एक रोमांटिक हनीमून का सपना तो हर कपल देखते हैं। बॉलीवुड के किंग खान और उनकी वाइफ गौरी ने भी यही सपना देखा था। बड़ी मुश्किलों से गौरी के संग शादी रचाने के बाद शाहरुख उन्हें मंबई तो ले आए थे। मगर, एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग्स में व्यस्त शाहरुख को अपनी सुंदर सी पत्नी को हनीमून पर ले जाने का मौका नहीं मिला था। जब शाहरुख की शादी हुई थी तब वह फिल्म 'दिल आशियाना है' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के साथ ही शाहरुख 'राजू बन गया जेंटलमेन' की शूटिंग भी कर रहे थे।
इतना बिजी होने के बाद भी शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि वह उन्हें हनीमून पर पैरिस ले जाएंगे। मगर, उस वक्त न तो शाहरुख खान के पास गौरी को पैरिस ले जाने के लिए पैसे थे न हीं इतना समय था। इस लिए शादी के 20 दिन बाद शाहरुख गौरी को लेकर हनीमून पर तो गए मगर, वह जगह पैरिस नहीं थी।
इसे जरूर पढ़ें: Throwback: आखिर शाहरुख खान ने आमिर खान से क्यों कहा था 'बहुत बुरी है काजोल'
कुछ वक्त पहले मुंबई में एचटी मोस्ट स्टाइलिश कपल अवॉर्ड लेने के लिए जब शाहरुख स्टेच पर पहुंचे तो उनके आगे कुछ पुरानी तस्वीरें पेश की गईं। यह तस्वीरें उनकी और गौरी की थीं। इनमें से जो पहली तस्वीर थी वह शाहरुख खान के हनीमून की तस्वीर थी। इस तस्वीर से जुड़ा किस्सा शाहरुख ने शो के होस्ट विक्की कौशल को बताया। शाहरुख खान-गौरी खान ने अपने ऑफिस स्पेस को बनाया Quarantine Zone, देखें झलक
इसे जरूर पढ़ें: Throwback: ऐश्वर्या राय बच्चन को बहन बनाने का आखिर क्यों था शाहरुख खान को पछतावा
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, 'यह तस्वीर मेंरी फेवरेट है। जब हमारी शादी हुई थी तब मैं बहुत गरीब था और गौरी भी एक मिडिल क्लास परिवार से थी। हर पति की तरह मेंने भी अपनी वाइफ को पैरिस ले जानें का हसीन सपना दिखाया था। मगर मेरे पास पैसे नहीं थे। तब मैंने गौरी को किसी तरह कनविंस किया और मैं उसे शूटिंग पर दार्जिलिंग ले गया। वहां मेरी एक फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमेन' के एक गाने की शूटिंग होनी थी। मेरी ही तरह तब तक गौरी भी किसी विदेश यात्रा पर नहीं गई थी इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं जानती थी। मैं उसे पैरी बाल कर दार्जिलिंग ले गया था। यही हमारा हनीमून था। ' जब शाहरुख खान और गौरी की 'Wedding Night' को खराब करने की वजह बनी थीं हेमा मालिनी
गौरतलब है, शाहरुख और गौरी की शादी वर्ष 1991 में हुई थी। दिल्ली में शादी रचाने के बाद शाहरुख खान गौरी को लेकर सीधे मुंबई अपनी फिल्म 'दिल आशियाना है' के सेट पर पहुंचे थे। इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup
यहां पहुंचने के बाद शाहरुख खान गौरी को अपने मेकअप रूम में बैठा दिया था और जब वह रात को 2 बजे शूटिंग खत्म करके लौटे थे तब उन्होंने देखा कि गौरी वही रखी एक चेयर पर सो गई थीं। शाहरुख और गौरी की शादी को इतने वर्ष बीत गए हैं मगर, दोनों के बीच गजब की अंडरस्टैंडिंग है। फैन ने पूछा 'मन्नत में रहने का किराया' शाहरुख ने दिया ये जवाब
Image credit: pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।