herzindagi
shahrukh khan gauri khan son aryan khan

Throwback: जब शाहरुख खान को लगा कि जिंदा नहीं बच पाएंगी वाइफ गौरी खान

अपने बेटे के जन्‍म से जुड़ी यह बातें शाहरुख ने पुराने इंटरव्‍यू में बताई थीं। आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2021-04-08, 17:37 IST

आम आदमी हो या फिर सेलिब्रिटी अपने पार्टनर से तो सभी प्‍यार करते हैं, उन्‍हें खोने का भी डर हर किसी को होता है। ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने एक मीडिया हाउस को दिए अपने पुराने इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह भी एक बार वाइफ गौरी खान को खोने से डर गए थे।

बात दरअसल, तब की है जब शाहरुख खान पिता बनने वाले थे और गौरी बेटे आर्यन को जन्‍म देने वाली थी। लेबर पेन के कारण गौरी का बुरा हाल था। शाहरुख खान ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था, 'मैनें गौरी को इससे पहले कभी इतने पेन में नहीं देखा था। मुझे डर लग रहा था कि कहीं यह दर्द गौरी सहन न कर पाई तो क्‍या होगा। मैं उस वक्‍त बच्‍चे के बारे में नहीं सोच रहा था। मुझे बस गौरी के लिए लग रहा था कि वह किसी भी तरह से इस दर्द से बाहर निकल आए।'

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान ने हनीमून पर पत्‍नी गौरी खान से बोला यह बड़ा झूठ

View this post on Instagram

Because a Mother is always a special. Aryan Khan Then & Now with Mommy Gauri Khan. Follow us @TheClubSRK & get addicted to Shah Rukh Khan. . #AryanKhan #GauriKhan #ShahRukhKhan #SRK #ShahRukh #ShahRukhGauri #SRKGauri #SuhanaKhan #KingKhan #AbRamKhan #Mannat #SRKFanClub #SRKian #SRKians #RedChilliesEntertainment

A post shared by ●◆THE CLUB SRK ◆● (@theclubsrk) onJan 15, 2018 at 7:33pm PST

रेडिफ डॉट कॉम को दिए अपने एक पुराने इंटरव्‍यू में शाहरुख खान ने कहा था, 'मैं अपने पेंरेंट्स और बहन को हॉस्पिटल में देखा है। मैं गौरी को देख कर घबरा गया था। मैंने कभी उसे इतना बिमार नहीं देखा था कि उसे हॉस्पिटल ले जाने की नौबत आए। मैं उसे कई मैडिकल इक्‍यूपमेंट्स के बीच देखा था। मैं उसके साथ ऑपरेशन थिएटर में गया था क्‍योंकि उसका सिजेरियन होना था। मैं बस गहरी सांसे ले रहा था क्‍योंकि मुझे लग रहा था कि कहीं वह मर न जाए। मैं बहुत ज्‍यादा डरा हुआ थ। 'जब शाहरुख खान और गौरी की 'Wedding Night' को खराब करने की वजह बनी थीं हेमा मालिनी

इसे जरूर पढ़ें: Throwback: आखिर शाहरुख खान ने आमिर खान से क्‍यों कहा था 'बहुत बुरी है काजोल'

View this post on Instagram

Reminiscing good old days King Khan with his begum, Gauri posing for a photoshoot done in 90’s #Blastfromthepast #vintagebollywood . . #shahrukh #shahrukkhan #shahrukhgauri #gaurikhan #90sbollywood #bollywoodsongs #bollywoodhistory #bollywoodmovies #oldbollywood #classicbollywood #classicbollywoodmovies #bollywoodcouple #bollywoodcouplegoals #shahrukhkhan_fans #srk #srkgauri #srkgauri90s #bollywoodactor #bolly

A post shared by Desi Brigade (@desibrigade) onApr 11, 2020 at 2:58am PDT

इतना ही नहीं शाहरुख ने यह भी बताया था कि जब आर्यन का जन्‍म हुआ था तब वह कैसे दिखते थे, 'मेरे और गौरी के कुछ सिमिलर फीचर्स हैं। जब आर्यन का जन्‍म हुआ तब वह मेरे और गौरी दोनों की तरह नजर आ रहा था। हम दोनों की आंखें बड़ी हैं। और लिप्‍स ब्रॉड हैं। Throwback: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को बहन बनाने का आखिर क्‍यों था शाहरुख खान को पछतावा

आर्यन किसके जैसा दिखता है नहीं पता मगर मैंने उसके डायपर्स कभी नहीं बदले। हमने बेटे का नाम आर्यन इस लिए रखा था क्‍योंकि हम दोनों को इस नाम के साउंड से प्‍यार था। मुझे यह भी लगा था कि जब कोई लड़की उसका नाम आर्यन सुनेगी तो वह उससे इम्‍प्रेस्‍ड हो जाएगी।'

गौरतलब है, शहरुख खान और गौरी के तीन बच्‍चे हैं आर्यन, सुहाना और अबराम। शाहरुख के तीनों ही बच्‍चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

Image Credit:shahrukhgaurifanclub/instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।