बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि, दुनिया भर से भी शाहरुख खान को प्यार मिला है। किंग खान ने बीती 2 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर दुबई का बुर्ज खलीफा भी शाहरुख खान के रंग में रंगा नज़र आया। दरअसल, किंग खान के बर्थडे पर बुर्ज खलीफा ने एक शानदार लाइट शो का आयोजन किया था। इस लाइटिंग के जरिए बुर्ज खलीफा ने शानदार अंदाज में शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी। क्या-क्या खास रहा इस शानदार लाइटिंग शो में और बुर्ज खलीफा पर एक संदेश दिखाने की क्या होती है कीमत, ये भी इस लेख में मालूम करते हैं-
शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके कई फिल्मों की तस्वीरें यहां दिखाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल मैच के सिलसिले में किंग खान दुबई में ही हैं। वो कोलकाता नाईट राइडर टीम के ओनर है। बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की तस्वीर दिखने के बाद इससे जुड़े फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: फैमिली के साथ शाहरुख खान की देखें कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें
View this post on Instagram
इस मौके पर शाहरुख खान ने बुर्ज खलीफा से जुड़ी के एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा 'अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखकर काफी खुशी हो रही है, मेरे दोस्त #मोहम्मद अलाबार ने मेरी अगली फिल्म से पहले ही मुझे स्क्रीन पर दिखा दिया। मेरे बच्चे भी काफी खुश है।'
View this post on Instagram
Happy birthday @iamsrk !! Love you !! May the lights shine on forever .... ❤️❤️❤️
फिल्म निर्माता और शाहरुख खान के दोस्त करण जौहर ने भी बुर्ज खलीफा के इस शानदार तस्वीर को शेयर करते हुए किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'जन्मदिन मुबारक @iamsrk!! लव यू, ये रोशनी हमेशा आपके लिए चमकती रहे'।
इसे भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी ने बताई अपने शोषण की कहानी, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी झेला है ये दर्द
View this post on Instagram
कहा जाता है कि बुर्ज खलीफा पर किसी चीज का ऐड दिखाने के लिए अलग-अलग कीमत होती है। एक अनुमान के मुताबिक बुर्ज खलीफा पर किसी भी चीज का संदेश वीकडे में दिखाने के लिए तक़रीबन 50 लाख रूपये से भी अधिक कीमत है। ये भी कहा जाता है वीकेंड में 8 से 10 बजे के बीच में बुर्ज खलीफा पर तीन मिनट के आसपास विज्ञापन या संदेश देने का लगभग 70 लाख से भी अधिक कीमत होती है। ये भी कहा जाता है कि शाम और रात के समय इसकी कीमत कभी-कभी बढ़ भी जाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,iamsrk,burjkhalifa,karanjohar)
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।