वैसे तो बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर और कंगना रनोट के बीच कई सालों से रिश्ते अच्छे नहीं हैं। कुछ सालों पहले कंगना ने करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। करण जौहर और कंगना रनौत के बीच नेपोटिज्म को लेकर लड़ाई काफी पुरानी है। आमतौर पर कंगना और करण एक दूसरे को नेपोटिज्म के मुद्दे पर अकसर ही घेरते रहते है। दोनों के बीच करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से शुरू हुई यह बहस आज तक जारी है। कंगना का कहना है कि करण जौहर जैसे निर्देशक बॉलीवुड में भाई भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं और यही वजह है कि फ्रेश टैलेंट इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाते। तब से लेकर आज तक करण से ये सवाल कई बार पूछा जा चुका है।
इसे जरूर पढ़ें: कंगना रनोट का 'मिशन गोलगप्पा', दिल्ली की सड़कों पर ले रहीं स्ट्रीट फूड का मजा
कंगना रनोट से नेपोटिज्म को लेकर जब सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या अगर उनका बच्चा उन्हें कहता है कि वह इंडस्ट्री में काम करना चाहता है तो वह उसे फिल्म के ऑफर्स पाने में मदद करेंगी। इसके सवाल के जवाब में कंगना ने कहा था कि अगर मैं ऐसा करती हूं तो उसके निर्देशक बनने की संभावनाएं 50 प्रतिशत ही रह जाएंगी। यदि मैं वाकई एक मां के तौर पर उसे प्यार करती हूं तो मैं चाहूंगी कि वह अपना रास्ता खुद बनाए।
भुवन बाम के शो पर करण जौहर से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया। तो इसके जवाब में करण जौहर ने कहा था कि दरअसल मुझे नहीं किसी और को इस शब्द से बहुत प्यार है। अब हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है। तो मैंने इस बारे में सभी बातें करने का काम उसी शख्स पर छोड़ दिया है, और मैं अपना काम करता रहूंगा।
लेकिन करण जौहर ने हालिया दिये अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनोट की तारीफ की। तारिफ के साथ ही उन्होंने कंगना के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की। करण ने इस इंटरव्यू में कहा कि वह भविष्य में कंगना रनोट के साथ काम करना चाहंगे। करण ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर कंगना बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं और अगर भविष्य में किसी फिल्म में उन्हें कंगना के साथ काम करने की जरूरत महसूस होगी तो उन्हें इसमें कोई झिझक नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: देखिए हिमाचल की वादियों में बसा कंगना का आलीशान बंगला
जल्द ही करण की नई फिल्म 'कलंक' रिलीज होने वाली है और वह उसके प्रमोशन में व्यस्त । वहीं, कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' की शूटिंग में बिजी हैं। कंगना रनोट अश्विनी तिवारी की फिल्म 'पंगा' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। पंगा के अलावा कंगना के पास दो और फिल्में हैं। कंगना फिल्म 'मेंटल है क्या' और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी।
Photo courtesy- instagram.com(@team_kangana_ranaut, Bollywood, DNA India, Gulf News)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।