कंगना के साथ काम करना चाहते हैं करण जौहर, दिया ऐसा बयान

करण जौहर ने हालिया दिये अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनोट की तारीफ की। तारिफ के साथ ही उन्‍होंने कंगना के साथ काम करने की इच्‍छा भी जाहिर की। करण ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि कंगना बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं।

kagana karan main

वैसे तो बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर और कंगना रनोट के बीच कई सालों से रिश्‍ते अच्‍छे नहीं हैं। कुछ सालों पहले कंगना ने करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। करण जौहर और कंगना रनौत के बीच नेपोटिज्म को लेकर लड़ाई काफी पुरानी है। आमतौर पर कंगना और करण एक दूसरे को नेपोटिज्म के मुद्दे पर अकसर ही घेरते रहते है। दोनों के बीच करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से शुरू हुई यह बहस आज तक जारी है। कंगना का कहना है कि करण जौहर जैसे निर्देशक बॉलीवुड में भाई भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं और यही वजह है कि फ्रेश टैलेंट इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाते। तब से लेकर आज तक करण से ये सवाल कई बार पूछा जा चुका है।

kagana karan inside

कंगना रनोट से नेपोटिज्म को लेकर जब सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या अगर उनका बच्चा उन्हें कहता है कि वह इंडस्ट्री में काम करना चाहता है तो वह उसे फिल्म के ऑफर्स पाने में मदद करेंगी। इसके सवाल के जवाब में कंगना ने कहा था कि अगर मैं ऐसा करती हूं तो उसके निर्देशक बनने की संभावनाएं 50 प्रतिशत ही रह जाएंगी। यदि मैं वाकई एक मां के तौर पर उसे प्यार करती हूं तो मैं चाहूंगी कि वह अपना रास्ता खुद बनाए।

भुवन बाम के शो पर करण जौहर से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया। तो इसके जवाब में करण जौहर ने कहा था कि दरअसल मुझे नहीं किसी और को इस शब्द से बहुत प्यार है। अब हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है। तो मैंने इस बारे में सभी बातें करने का काम उसी शख्स पर छोड़ दिया है, और मैं अपना काम करता रहूंगा।

kagana karan inside

लेकिन करण जौहर ने हालिया दिये अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनोट की तारीफ की। तारिफ के साथ ही उन्‍होंने कंगना के साथ काम करने की इच्‍छा भी जाहिर की। करण ने इस इंटरव्यू में कहा कि वह भविष्य में कंगना रनोट के साथ काम करना चाहंगे। करण ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर कंगना बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं और अगर भविष्य में किसी फिल्म में उन्हें कंगना के साथ काम करने की जरूरत महसूस होगी तो उन्हें इसमें कोई झिझक नहीं है।

kagana karan inside

इसे जरूर पढ़ें: देखिए हिमाचल की वादियों में बसा कंगना का आलीशान बंगला

जल्‍द ही करण की नई फिल्म 'कलंक' रिलीज होने वाली है और वह उसके प्रमोशन में व्‍यस्‍त । वहीं, कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' की शूटिंग में बिजी हैं। कंगना रनोट अश्विनी तिवारी की फिल्म 'पंगा' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। पंगा के अलावा कंगना के पास दो और फिल्में हैं। कंगना फिल्म 'मेंटल है क्या' और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी।

Recommended Video

Photo courtesy- instagram.com(@team_kangana_ranaut, Bollywood, DNA India, Gulf News)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP