Birthday Special: शाहरुख खान की ये खासियतें उन्हें बनाती है सबसे कूल पिता

सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बताएंगे एक्टर की उन खासियतों के बारे में जो उन्हें कूलेस्ट डैड बनाती हैं।

king khan childrens

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड में कई दशकों से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले एक्टर की फिल्में जब रिलीज होती है तो बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित होती है। फैंस अक्सर उनके बारे में जानने के लिए एक्ससाइडेट रहते हैं, तभी तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक अक्सर चर्चा में रहती हैं। वहीं इतने बिजी होने के बावजूद भी एक्टर अपने बच्चों के लिए समय निकालना नहीं भूलते हैं।

शाहरुख खान का जन्मदिन 2 नवंबर को होता है।इस साल शाहरुख अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बताएंगे एक्टर की उन खासियतों के बारे में जो उन्हें कूलेस्ट डैड बनाती हैं। बता दें कि शाहरुख के तीन बच्चे हैं-आर्यन, सुहाना और अबराम। 56 वर्षीय एक्टर अपने तीनों बच्चों के साथ एक ख़ास बॉन्ड शेयर करते है। इस बात का खुलासा शाहरुख कई इंटरव्यूज़ में कर चुके हैं। यही नहीं एक्टर अक्सर अपने बच्चों की चर्चा मीडिया में करते रहते हैं।

आर्यन के साथ ऐसी है बॉन्डिंग

aryansrk

आर्यन खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड में से एक हैं और शाहरुख के सबसे बड़े बेटे हैं। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख बताते हैं कि वह काफी कूल डैड हैं। शाहरुख ने कहा 'मैं जब आर्यन के साथ होता हूं तो हम दोनों बिना शर्ट के अपने शॉर्ट्स में लेट जाते हैं, और कुछ डर्टी जोक्स क्रैक करते हैं। वह मुझे सीखी हुई गालियों के बारे में बताकर एक्साइडेट हो जाता है। मैं दिल्ली से हूं और जब मैं उस उम्र में था तो बहुत गालियां देता था। तो जब आर्यन मुझे बताता है तो मैं कहता हूं कि मैं तुम्हें इसका दूसरा वर्जन बताउंगा। वह अपनी लड़ाइयों के बारे में बताता है। करियर में क्या करना चाहता है वह भी मुझसे शेयर करता है। लेकिन वह कहता है कि वह सिर्फ मुझसे बड़ा बनना चाहता है जो काफी कूल है।'

रिलेशनशिप को लेकर नहीं देते सलाह

srk family

शाहरुख खान को बॉलीवुड में 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता है, लेकिन एक्टर को रियल लाइफ में रिलेशनशिप को लेकर सलाह देना बिल्कुल पसंद नही है। शाहरुख बताते हैं कि ' मुझे ऐसा लगता है कि किसी को भी रिलेशनशिप के लिए सलाह नहीं देनी चाहिए। क्योंकि सभी के रिलेशनशिप अलग होते हैं जिस तरह से खुशी सब की अलग होती है। आपको सिर्फ जाने देना चाहिए। किसी किसी के लिए यह गॉसिप का मु्द्दा बन जाता है लेकिन मेरे लिए यह बहुत अजीब है।'

एक्ट्रेस बनना चाहती हैं सुहाना

suhana actre

शाहरुख खान बताते हैं कि हर टीनएज बच्चों की तरह उनकी बेटी के भी सपने हैं। वह भी इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती है। वैसे सुहाना ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है लेकिन उनके कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग देख लोगों ने खूब तारीफ की थी। शाहरुख ने बताया कि वह अपनी बेटी के फैसले को सपोर्ट करते हैं। किंग खान ने कहा 'सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है और मुझे उसके अंदर वो जोश नजर आता है। वह स्टेज पर काफी अच्छा परफॉर्म करती है। उसने बताया कि वह सिनेमा की फैन है और जल्द इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है। लेकिन मेरा जवाब सिंपल है कि पहले अपनी एजुकेशन पूरी करो फिर जो करना है करो'।

इसे भी पढ़ें:शाहरुख खान के इन डायलॉग्स पर लड़कियां हार देती हैं अपना दिल

बच्चों के साथ ऐसा है रिश्ता

dadsrk

शाहरुख बताते हैं कि वह अपने बच्चों की पर्सनल लाइफ में इन्वॉल्व नहीं होते हैं। उन्हें जो चाहिए होता है वह मुझे बताते हैं या फिर कभी उन्हें कुछ बात करनी होती है तो वो मेरे पास आते हैं। हालाकि गौरी बच्चों से सवाल जवाब करती है। शाहरुख ने कहा ''मैं उनकी लाइफ से जुड़ा कोई सवाल नहीं करता हूं। चाहे वो बच्चे हों या फिर कोई और क्योंकि यह मुझे पसंद नहीं। मैं आपको बहुत सी सामान्य बातें बताउंगा लेकिन मेरी निजी भावनाएं निजी हैं। मेरे बच्चे भी इसी तरह हैं।''

इसे भी पढ़ें:Happy Birthday Shahrukh Khan: किंग खान से जुड़े 10 सबसे कठिन सवाल

ओवर प्रोटेक्टिव पिता हैं शाहरुख?

overprotective

शाहरुख अपने बच्चों को लेकर अक्सर कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे लोग उन्हें ओवर प्रोटेक्टिव डैड कहते हैं। लेकिन इस मामले पर शाहरुख बताते हैं कि वह ओवर प्रोटेक्टिव डैड नहीं है। शाहरुख के मुताबिक वह ऐसा दिखाते हैं लेकिन ऐसे हैं नहीं। एक्टर ने बताया कि आप बच्चों की रक्षा कर सकते हैं लेकिन उनकी लाइफ को खुद लीड नहीं कर सकते हैं।

Recommended Video

शाहरुख खान को हरजिंदगी की तरफ से जन्मदिन की ढेरों बधाइयां। साथ ही, आपको यह आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP