शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं, उनके कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं जिन पर लड़कियां अपना दिल हार देती हैं। साल 1988 से शुरू होकर शाहरुख खान का करियर आज साल 2018 में पहुंच गया है।
बीते 30 सालों में शाहरुख के कई अंदाज देखने को मिले मगर जिस अंदाज को दर्शकों ने बेइंतहा प्यार किया वो था उनका मोहब्बत भरा रोमांटिक अंदाज। साल के 11वें महीने का यह दूसरा दिन इतिहास में बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर शाहरूख खान के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है।
शाहरुख खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरूख ने टेलीविजन पर धारावाहिकों के जरिए अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्मों का रूख किया और बड़े पर्दे पर ‘दीवाना' उनकी पहली फिल्म थी।
शाहरुख को बॉलीवुड के 'विलेन' से लेकर 'किंग खान' तक नाम दिया जा चुका है लेकिन बॉलीवुड के 'बादशाह' वह अपने दमदार एक्टिंग और बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों की वजह से बने हैं।
शाहरुख खान की फिल्मों के लिए लड़कियां इतना ज्यादा क्रेजी रहती हैं कि वो इनकी फिल्मों के पोस्टर या सींस को देखकर ही उसका नाम बता सकती हैं। अगर आप भी शाहरुख की इतनी बड़ी फैन हैं तो उनकी फिल्मों के सींस के फोटोज देख सोचिए ये किस फिल्म का डायलॉग्स होगा।तो चलिए जानते हैं शाहरुख खान के उन डायलॉग्स के बारे में जिन पर लड़कियां अपना दिल हार देती हैं।
शाहरुख खान फेमस डायलॉग्स
“प्यार तो बहुत लोग करते हैं लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर पाएगा क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो”
“हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार भी एक ही बार होता है”
Read more: जानिए DDLJ की शूटिंग लोकेशन से जुड़ी दिलचस्प बातें
“कोई भी उल्लू का पठ्ठा सिर्फ एक अंगूठी पहनाकर तुम्हें मुझसे छीन नहीं सकता”
Read more: बॉलीवुड के इन 4 गानों में दिखती है करवा चौथ की झलक
“सिमरन मैं एक हिंदुस्तानी लड़का हूं और मैं ये जानता हूं कि एक हिंदुस्तानी लड़की की इज्जत क्या होती है।“
“मैं तुम्हें जिंदगी भर प्यार करूंगा और मरते दम तक प्यार करता रहूंगा और उसके बाद भी”
“तो क्या हुआ अगर मैंने झूठ तुम्हें पाने के लिए बोला, तो क्या हुआ अगर हर चेहरे में मुझे तुम्हारा चेहरा दिखता है, तो क्या हुआ अगर मैं तुम्हें दीवानों की तरह प्यार करता हूं।“
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों