सपनों की दुनिया बहुत अजीब होती है। यहां हमारा दिमाग ऐसी कई कहानियां बुन लेता है जिनके बारे में हमने कभी सोचा ही नहीं। कई बार हमें रात में डरावने सपने आते हैं और हम उनके कारण परेशान हो जाते हैं, कई बार हम सपनों में इतने खुश हो जाते हैं कि जागने का मन ही नहीं करता, तो कई बार ऐसे सपने आते हैं जिनके कारण उलझन, शर्मिंदगी या चिंता महसूस होने लगती है। इंसानी दिमाग बहुत तेज होता है और यह अपने आप में एक पूरी दुनिया बना सकता है।
कुछ-कुछ ऐसा ही होता है सेक्स ड्रीम्स के साथ। कई बार हम महसूस करते हैं कि ऐसे ड्रीम्स हमारी कल्पना का हिस्सा बनते जा रहे हैं। पर किसी भी तरह का सेक्सुअल सपना देखने का क्या मतलब है? खासतौर पर अगर वह सपना किसी पब्लिक प्लेस से जुड़ा हुआ हो। हमने इनके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की।
डॉक्टर भावना का कहना है कि सेक्स ड्रीम्स बहुत ही कॉमन चीज है। आपको यह समझना होगा कि अगर ऐसा कुछ हो भी रहा है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- बार-बार आते हैं इंटीमेट ड्रीम्स? जानें क्या है इनका मतलब
क्या है पब्लिक प्लेस में सेक्सुअल सपना देखने का मतलब?
डॉक्टर भावना के अनुसार या तो हमारा दिमाग हमें किसी इंटिमेट रिश्ते के लिए संकेत दे रहा है या फिर हमें पब्लिक अटेंशन की जरूरत महसूस हो रही है। इसका ठीक उल्टा भी हो सकता है। आपको किसी चीज के एक्सपोज होने या असुरक्षित होने की चिंता सता रही है। आपको ऐसा लग रहा है कि कहीं आपका कोई राज पब्लिक के सामने तो नहीं आ जाएगा। आप अगर गौर करें, तो ये दोनों ही चीजें विपरीत हैं। हमारा दिमाग जब भी किसी एक चीज के बारे में ज्यादा फोकस करता है, तो वह पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के सुझाव देता है।
डॉक्टर भावना कहती हैं, "समय-समय पर सेक्सुअल ड्रीम आना बहुत कॉमन है। इस तरह के सपने आपकी सेक्सुएलिटी का हिस्सा हो सकते हैं। कई बार ऐसे सपने हमारी अंदरूनी इच्छा के बारे में बताते हैं, तो कई बार यह डर और छुपी हुई भावनाओं को उजागर करते हैं। कई बार सिर्फ हमारे दिमाग की कल्पना होते हैं जो हमारी दैनिक लाइफ से किसी ना किसी तरह से जुड़ा होता है।"
सपनों में कुछ भी मुमकिन है, हालांकि यह समझना भी जरूरी है कि यह सपने हमारी सोच और इच्छा के बारे में ही बताएं, यह जरूरी नहीं है। ऐसा हो सकता है कि आपके आस-पास के सोशल, कल्चरल, माइंडसेट और वैल्यूज से जुड़े माहौल के कारण आपका दिमाग इस तरह की कहानी बुन रहा हो।
पब्लिक में किसी अनजान व्यक्ति के साथ ऐसा सपना देखने का मतलब?
अगर आपने किसी अजनबी के साथ ऐसा सपना देखा है, तो आपका दिमाग यह बताने की कोशिश कर सकता है कि आपको नए एडवेंचर, नए एक्सपीरियंस की जरूरत है। ऐसा हो सकता है कि आपका सबकॉन्शियस दिमाग आपके इमोशन्स के बारे में बता रहा हो। हो सकता है कि आपको अकेलापन महसूस होता हो और नए कनेक्शन बनाने की जरूरत हो। हालांकि, ऐसा सपना अगर बार-बार आ रहा है, तो आपको ड्रीम एनालिसिस की जरूरत है।
इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपको भी तो नहीं आ रहा होमोसेक्सुअल सपना? जानिए इसका मतलब
पब्लिक में किसी जान पहचान के व्यक्ति के साथ ऐसा सपना देखने का मतलब?
सपने में किसी नजदीकी व्यक्ति को देखने के कई मतलब हो सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि आपका दिमाग आपके पर्सनल इमोशन और एक्सपीरियंस के बारे में बता रहा हो। कुछ लोगों को लगता है कि यह सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी की चाहत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा सपना कई बार गहरा इमोशनल कनेक्शन भी दिखा सकता है। जरूरी नहीं कि आपके मन में सिर्फ इंटिमेसी की ही चाहत हो।
जैसा कि डॉक्टर भावना ने कहा यह सपने बिल्कुल नेचुरल हैं और हम इसे अच्छा समझते हैं या बुरा यह हमारे माइंडसेट पर निर्भर करता है। दरअसल, आपको समझने की जरूरत है कि अगर ऐसे सपने हमारी दैनिक लाइफ पर असर नहीं डाल रहे हैं। वो हमें किसी तरह का स्ट्रेस नहीं दे रहे हैं, तो नॉर्मल हैं। अगर ऐसा नहीं है और आप बहुत परेशान हो रहे हैं, तो आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह की जरूरत है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ Unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों