Monthly Prediction: इस माह कैसा होगा आपका भविष्य, जानें अपना भाग्यांक फल

सितंबर के माह का भाग्यांक फल जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल और जानें आने वाला समय आपके लिए कैसा रहेगा। 

september  future hindi

Monthly Prediction By Date Of Birth | नए महीने के साथ ही लोगों में अपने भविष्य को लेकर नई उमंगे भी जाग जाती हैं। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक हो जाता है कि आने वाला वक्त उसके लिए क्या नया लाने वाला है। अंक शास्त्र के माध्‍यम से आपको यह जानने का मौका मिल सकता है।

आप अपने भाग्यांक के आधार पर जान सकते हैं कि आने वाला समय आपके लिए क्या चुनौतियां ला रहा है और आपको किन क्षेत्रों में शुभ फल प्राप्त होने वाले हैं।

हर बार की तरह इस बार भी एस्‍ट्रोलॉजर एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉक्टर शेफाली गर्ग सितंबर माह का भाग्यांक फल जानने में हमारी मदद कर रही हैं।

september numerology horoscope  according expert

भाग्यांक -1

  • इस अंक का प्रतिनिधित्व सूर्य ग्रह(सूर्य दोष के उपाय) करता है। सितंबर के महीने में 1 अंक वाले जातकों को अपने जीवन में बहुत सारी नई शुरुआत देखने का अवसर मिल सकता है। आप पूरे माह बदलाव महसूस करेंगे।
  • आपने कुछ वक्त पहले जिस कार्य को करने की शुरुआत की थी, इस माह उसके पूरे होने की उम्मीद की जा सकती है।
  • अपने हर कदम को सावधानी के साथ आगे बढ़ाएं और काम के साथ-साथ अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखें।
  • आपको पूरे माह सूर्य को नियमित जल चढ़ाना चाहिए

भाग्यांक-2

  • जिन जातकों का भाग्यांक 2 होता है उनका स्‍वामी चंद्रमा होता है। चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। इस माह आप मन से जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
  • जो जातक तकनीकी विभाग से जुड़े हैं, उन्हें उनके काम का क्रेडिट भी मिलेगा।
  • आप नई चीजों को लेकर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, जो भविष्य आपके लिए मददगार भी साबित होंगे।
  • आपकी सेहत इस माह ठीक बनी रहेगी, मगर आप अपने काम को लेकर थोड़े चिंतित रह सकते हैं।
  • इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा पर चंद्रमा को खीर का प्रसाद जरूर लगाएं।

भाग्यांक-3

  • 3 अंक वाले जातकों का स्वामी बृहस्पति ग्रह होता है। इस माह 3 अंक वाले जातक बहुत अधिक व्यस्त रहने वाले हैं।
  • आप इस माह जो भी योजना बनाएंगे वह साकार रूप लेंगी और आपके काम की तारीफ भी होगी।
  • इस माह कुछ चीजों को लेकर आपको दिमाग की जगह दिल की सुननी पड़ेगी, जो आपके लिए लाभकारी भी होगा।
  • इस माह जितना हो सके पीले रंग के कपड़ों को धारण करें।

भाग्यांक-4

  • राहु को 4 अंक का स्वामी ग्रह माना गया है। यह माह 4 अंक वालों के लिए हर लिहाज से शुभ है। आप जो भी कार्य करेंगे आपको उसमें लाभ अवश्य मिलेगा।
  • इस माह आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत सारी उपलब्धियां भी प्राप्‍त होंगी, जो आपकी ग्रोथ में भी सहायक होंगी।
  • इस माह आप यदि कहीं यात्रा पर निकलना चाहते हैं, तो वह सुखद होगी मगर आपको पानी से सावधान रहना होगा।
  • अपनी सेहत को लेकर लापरवाही करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
  • आपको इस माह श्री गणेश भगवान की पूजा करनी चाहिए।

भाग्यांक-5

  • जिन जातकों का भाग्यांक 5 होता है, उनका स्वामी ग्रह बुध होता है। इस माह आप थोड़ा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। आपको इतना भी समय नहीं होगा कि आप अपने परिवार के लिए वक्त निकाल सकें।
  • आप अपनी पूरी ऊर्जा लगा कर कुछ विशेष काम करेंगे और आपको उसमें अपार सफलता भी मिलेगी।
  • काम में व्यस्त होने के कारण हो सकता है कि आप थकावट महसूस करें, जिससे आपकी तबियत भी थोड़ी कमजोर ही रहेगी।
  • उपाय के तौर पर इस माह आपको बुध के रंग यानि कि हरे रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए।

भाग्यांक-6

  • शुक्र का 6 प्रेम, उल्लास, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक होता है। इस अंक के जातकों को इस माह इन सभी का अनुभव होने वाला है।
  • आप इस माह अपने कार्यक्षेत्र में भी अत्यंत प्रभावशाली काम करेंगे और हर तरफ आपके काम की चर्चा होगी और तारीफ भी मिलेगी।
  • इस माह आप सभी चीजों को एक अलग नजरिए से देख पाएंगे और उन पर गहन विचार करने का भी आपको अवसर मिलेगा।
  • उपाय के तौर पर आपको सफेद नारियल का दान किसी निर्धन व्यक्ति को करना चाहिए।
september numerology horoscope

भाग्यांक- 7

  • 7 अंक वालों का स्वामी ग्रह केतु होता है। इस माह आप बहुत ही भावुक रहेंगे और किसी की छोटी सी बात भी आपको दुख पहुंचा सकती है।
  • आपका अपने किसी भी कार्य में बहुत अधिक मन भी नहीं लगेगा, जिस वजह से आपका कोई भी काम सही तरह से नहीं हो पाएगा।
  • यदि आप व्‍यापारी हैं, तो सोच समझकर कोई सौदा करें क्योंकि आपको कोई ठग भी सकता है।
  • उपाय के तौर पर आपको केतु को मजबूत बनाने के उपाय करने चाहिए। इन उपायों के बारे में आप किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य से जरूर पूछें।

भाग्यांक-8

  • यह अंक शनि का होता है। इस माह आप अपने परिवार को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। परिवार में किसी पुरानी बात को लेकर क्‍लेश भी हो सकता है।
  • अपनी भावनाओं और सोच इस माह दबाकर रखने की जगह लोगों के सामने प्रस्तुत करें, इससे समस्या का हल भी आपको मिल सकता है।
  • हो सकता है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में इस माह अपने विरोधियों से खुद को घिरा हुआ पाएं। मगर घबराने की जगह आपको उनका हिम्मत से सामना करना चाहिए।
  • आपको इस माह उपाय के तौर पर हर शनिवार के दिन काले कुत्ते को भोजन करना चाहिए।

भाग्यांक-9

  • 9 अंक का स्वामी ग्रह मंगल होता है। इस माह 9 अंक वाले जातकों को नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा, जो उनके लिए भविष्य में नए अवसर भी लेकर आएंगी।
  • इस माह आपको अपने जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का भी अच्छा अवसर प्राप्त होगा और अपने जीवनसाथी से आपको अच्छा उपहार भी मिलेगा।
  • यदि आपको घर परिवार में या कार्यक्षेत्र में कोई दबाने का प्रयास कर रहा है, तो इस माह अपने लिए आवाज उठाने का यह अच्‍छा समय है।
  • आपको इस माह अधिक से अधिक लाल रंग धारण करना चाहिए, इससे आपको लाभ होगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP