ज्योतिषशास्त्र की तरह अंकशास्त्र भी जातकों को उनके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में बताता है। हम आपको पहले ही अंक 1 और अंक 2 के जातकों के व्यक्तित्व के बारे में बता चुके हैं और इस बार हर सीरीज 'क्या कहता है अंकशास्त्र' के तहत आपको अंक 3 के जातकों के बारे में कुछ रोचक जानकारी देंगे।
इस विषय पर हमारी बात एस्ट्रोलॉजर एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉक्टर शेफाली गर्ग से हुई है। वह अंक 3 वाले जातकों के लिए कहती हैं, '3 अंक के जातक बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं और उन्हें मेहनत करने से डर नहीं लगता है, मगर इन्हें अपने कर्मों के अनुसार मेहनत का फल उतना अच्छा नहीं मिल पाता है, जितने की उन्हें उम्मीद होती है।'
तो चलिए जानते हैं कि 3 अंक वाले जातक व्यक्तिगत रूप से कैसे होते हैं-
जिन जातकों का जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है, उनका लकी नंबर 3 होता है। 3 अंक देव गुरु बृहस्पति का प्रतिधित्व करता है। इसलिए 3 अंक वाले जातक स्वभाव से एक अच्छे अध्यापक होते हैं। लोगों को इनसे सीखने को मिलता है और यह लोगों के लिए आदर्श बन जाते हैं।
3 अंक वाले जातकों के सबसे अच्छे मित्र 6 और 9 अंक वाले जातक होते हैं। वहीं 3 अंक वाले जातकों से भी उनकी खूब जमती है। यदि दो 3 अंक वाले जातक मिल जाएं, तो इनका मेल सबसे अच्छा माना जाता है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।