कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सभी टीवी चैनलों में पुराने फेमस टीवी सीरियल्स को री-टेलीकास्ट करने की होड़ मची हुई है। इस होड़ में अब स्टार नेटवर्क भी शामिल हो गया है। जल्द ही इसमें पुराना फेमस कॉमेडी शो 'सारा भाई vs सारा भाई' फिर से शुरू होने वाला है। स्टार भारत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है और लिखा है, '6 साल बाद, इंद्रवदन आ रहा है आप से मिलने फिर एक बार! देखिए 'साराभाई Vs साराभाई', 6 अप्रैल से, हर-रोज़ सुबह 10 बजे, सिर्फ़ स्टार भारत पर!'
चलिए आज हम आपको आपके इस फेवरेट शो के बारे में कुछ ऐसी बातें बतातें हैं जो बेहद रोचक हैं और इससे पहले आपको नहीं पता चली होंगी।
इसे जरूर पढ़ें: 9PM9Minute: नीता अंबानी से लेकर रणवीर-दीपिका अभिषेक-ऐश्वर्या विराट-अनुष्का तक सभी ने दिया PM Modi का साथ
दूशंत सारा भाई vs सारा भाई टीवी सीरियल का एक बहुत ही रोचक कैरेक्टर था। यह रोल टीवी एक्टर Deven Bhojani ने निभाया था। दूशंत टीवी सीरियल में इंद्रवदन और माया का दामाद होता है। तकनीक के मामले में दूशंत की नॉलेज हमेशा ओवर फ्लो होती रहती थी। फिर से शुरू हो रही है रामायण, 'कुमकुम भाग्य' की जगह अब आएगा एकता कपूर का 'कर ले तू भी मोहब्बत'
घर के लोग डरते थे कि दूशंत को कहीं पता न चल जाए कि घर का कोई एप्लाइंस खराब हो गया है। घर के सभी लोग उसकी जबरदस्ती का ज्ञान देने की आदत से परेशान रहते थे। आपको बता दें कि Deven Bhojani ने न केवल इस सीरीज में एक्टिंग की थी बल्कि उन्होंने सारे एपिसोड्स डायरेक्ट भी किए थे।
इसे जरूर पढ़ें: Coronavirus Lockdown: घर पर हो रही हैं बोर तो देखें ये क्लासिक फिल्में और वेब सीरीज
सारा भाई vs सारा भाई में इंद्रवदन और माया का किरदार सतीश शाह और रतना पाठक ने निभाया था। दोनों ही इस सीरियल का मुख्य आकर्षण थे। इसमें वह दोनों हसबैंड-वाइफ बने हैं। वैसे रतना पाठक और सतीशा शाह इस सीरियल से पहले टीवी शो 'फिल्मी चक्कर' में भी पति-पत्नी बन चुके हैं । यह टीवी सीरियल 90 के दशक में आता था। Old TV Serial 'देख भाई देख' दूरदर्शन पर हुआ फिर से शुरू, 5 पुराने टीवी सीरियल भी हो रहे हैं टेलिकास्ट
यह एपिसोड 'गोभी पर लिखी कविता' से शुरू हुआ था। इस एपिसोड में रोसिस (शो का एहम किरदार) की कविता को बहुत मजाक बनाया जाता है। इस एपिसोड में रोसिस और इंद्रवदन के बीच पोयट्री कॉम्पेटीशन होता है। यह बहुत ही रोचक और मजेदार होता है। इस कॉम्पेटीशन में 'कच्चा केला' किरदार निभा रहे Aatish Kapadia को कैसे कोई भूल सकता है। इनमें से कितने टीवी शो सिर्फ तस्वीर देखकर पहचान सकती हैं आप? खेलें ये मजेदार क्विज और जानें
उनकी सुनाई 'मैं लुक्खा हूं' कविता पर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए थे। आपको बता दें कि वह सारा भाई vs सारा भाई के राइर्ट्स में से एक थे।
सारा भाई vs सारा भाई के डायरेक्टर Deven Bhojani ने यह बात रिवील की थी कि पहले 'सारा भाई vs सारा भाई ' पर फिल्म बनाने का प्लान था मगर उसमें सफलता नहीं मिल सकी और वेब सीरीज के साथ सारा भाई vs सारा भाई को लौटना पड़ा।
18 साल बाद, प्रफुल आ रहा है आप से मिलने फिर एक बार!
— STAR भारत (@StarBharat) April 3, 2020
देखिए 'खिचड़ी', 6 अप्रैल से, हर-रोज़ सुबह 11 बजे, सिर्फ़ भारत पर!#KhichdiwithSarabhais pic.twitter.com/FVoNMqK21K
आपको बता दें कि सारा भाई vs सारा भाई बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस ने ही फेमस कॉमेडी सीरियल 'खिचड़ी' भी बनाया था। यह शो भी स्टार भारत पर 6 अप्रैल से रोज सुबह 11 बजे री टेलिकास्ट किया जाएगा। इस टीवी सीरियल में एक फनी गुजराती फैमिली को दिखाया गया है। शाहरुख खान के 'सर्कस' से लेकर 'ब्योमकेश बक्शी' तक दूरदर्शन ने शुरू किए 4 पुराने सुपरहिट सीरियल्स
सारा भाई vs सारा भाई टीवी सीरियल में साराभाई फैमिली की बेटी सोनया को कुछ ही सीन में दिखाया गया है मगर इस किरदार के को 2 एक्ट्रेसेस द्वारा निभाया गया। पहले इस शो में सोनया का रोल किश्ती जोग प्ले कर रही थीं मगर, बाद में इस रोल को शीतल ठक्कर ने प्ले किया था।
जाहिर है, आप इस टीवी सीरियल के दोबारा शुरू होने से काफी खुश हो रहे होंगे। यह टीवी सीरियल आपको इस बार भी उतना ही लुभा सके और नई जनरेशन को भी पसंद आए ऐसी हमें उम्मीद है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।