बॉलीवुड के खलनायक यानी संजू बाबा जितने मशहूर अपनी फिल्मों के लिए हैं उतने ही ये अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहते हैं। एक जमाना था जब मुन्नाभाई के दो-चार नहीं बल्कि 300 से भी ज्यादा गर्लफ्रेंड हुआ करती थी। इस बात का खुलासा संजय दत्त की बायोपिक मूवी संजू में भी हो चुका है। कई एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़ने के बाद आखिर में संजय दत्त जीवनभर के लिए मान्यता दत्त के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आज के इस लेख में हम संजय और मान्यता दत्त के खूबसूरत प्रेम कहानी के बारे में जानेंगे।
आपको बता दें कि मान्यता से शादी करने से पहले संजू बाबा की पहले ही दो शादी हो चुकी थी। ऋचा शर्मा संजय दत्त की पहली पत्नी थी, वहीं रिया पिल्लई दूसरी थीं। रिया से तलाक के बाद संजय दत्त दिलनाज शेख यानी मान्यता से तीसरी शादी की। चाहे ड्रग केस हो या लव अफेयर विवादों से संजय दत्त का पुराना नाता रहा है। विवादों के चलते संजू बाबा को जेल भी जाना पड़ा है। जीवन में कई उतार चढ़ाव आने के बावजूद भी मान्यता ने संजय का साथ नहीं छोड़ा और शायद इसलिए भी इन दोनों की प्रेम कहानी इतनी मशहूर है।
मान्यता संजय दत्त के जीवन में महत्वपूर्ण जगह रखती हैं। मान्यता दत्त मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं शादी और बॉलीवुड में कदम रखने से पहले इनका नाम दिलनवाज शेख था। ये दुबई में पली बढ़ी और बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए अपना नाम सारा खान रखा। हालांकि, उन्होंने अपने इस नाम को भी बदल दिया जब प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में इनका स्क्रीन नेम मान्यता रखा गया। जिसके बाद उन्होंने अपने सारा नाम को बदलकर मान्यता रख लिया। (रियल कपल्स की लव स्टोरी दिखाती हैं ये बॉलीवुड मूवीज)
मान्यता एक सक्सेसफुल हीरोइन बनना चाहती थी, लेकिन कभी उन्हें बड़ी फिल्म ऑफर नहीं हुई। इसलिए उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू किया। मान्यता की किस्मत तब चमकी जब संजू बाबा ने मान्यता की एक सी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स को 20 लाख रुपये में खरीदे थे। इसके बाद ही उनकी मुलाकात हुई और दोनों की जल्द ही अच्छी दोस्ती हो गई। मान्यता के अच्छे व्यवहार के कारण संजय दत्त उन्हें पसंद करने लगे। दोनों एक दूसरे से घंटों फोन पर बात करते, मान्यता संजय दत्त के लिए खाना बनाया करती और उनके परिवार का भी ध्यान रखने लगी।
इसे भी पढ़ें: 45 की उम्र के बाद की इन सेलेब्स ने लव मैरिज
मान्यता के अच्छे व्यवहार से प्रभावित होकर संजय दत्त ने मान्यता से शादी करने का फैसला लिया। साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता से शादी कर ली। शादी के समय मान्यता मात्र 29 साल की और संजय दत्त 50 साल के थे। दोनों में 19 साल का एज गैप है, लेकिन वो कहते हैं न 'प्यार में उम्र नहीं देखा जाता' इस बात को इन दोनों ने सच कर दिखाया। बॉलीवुड के मशहूर कपलके जुड़वा बच्चे भी हैं जिनका नाम शरान (बेटा) और इकारा (बेटी) नाम है। शादी के बाद मान्यता ने फिल्मी करियर से ब्रेक लिया और वर्तमान में वह संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं।
इसे भी पढ़ें: संजय दत्त के घर के हर कोने में बसती है मां नरगिस, देखें तस्वीरें
तो कैसी लगी आपको संजू बाबा और मान्यता दत्त की लव स्टोरी? अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट कर बताएं आपको यह कैसी लगी। ऐसे ही लव स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit:Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।