कहते हैं कि जो दिखता है, वो बिकता है। यह बात काफी हद तक सही भी है और यही कारण है कि कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है। किसी भी प्रोडक्ट की प्रमोशन का सबसे बेहतर तरीका माना जाता है टीवी एड्स। इन एड्स के जरिए लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में अधिक पता चलता है। इतना ही नहीं, अपने प्रोडक्ट के टीवी एड को सबसे अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंपनी हर संभव कोशिश करती है।
कई बार सिर्फ एक सेलेब ही नहीं, बल्कि सेलेब कपल को टीवी एड के लिए साइन किया जाता है। हालांकि, यह कंपनी के लिए थोड़ा महंगा सौदा हो सकता है, लेकिन ब्रांड प्रमोशन के लिए ऐसा किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी एड में एक साथ काम किया-
विराट-अनुष्का
विराट और अनुष्का कई टीवी एड्स में साथ काम कर चुके हैं। यहां तक कि उनकी पहली मुलाकात भी एक टीवी एड के शूट के दौरान ही हुई थी। जिसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और फिर वे जीवनभर के लिए हमसफर बन गए। इसके बाद उन्होंने मान्यवर मोहे और लिवस्पेस के लिए भी साथ में टीवी एड शूट किया।
इसे ज़रूर पढ़ें-फेमस होने से पहले ही इन टीवी सेलिब्रिटी कपल ने कर ली थी शादी
दीपिका-रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंहको बॉलीवुड में पावर कपल माना जाता है। उनकी आपसी केमिस्ट्री सच में बेहद गजब है। ऑन-स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन, जब भी वे दोनों साथ नजर आते हैं तो लोग बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं। ये दोनों भी कई टीवी एड्स में साथ काम कर चुके हैं। एयरकंडीशनर से लेकर जियो तक के लिए एक साथ टीवी एड में नजर आ चुके हैं।
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेहद ही क्यूट कपल हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी इसी फैन फॉलोइंग को कैश करने के लिए कई कंपनियों ने उन्हें साथ टीवी एड शूट का ऑफर दिया और उन्होंने कई एड्स में साथ काम भी किया। रणबीर आलिया फ्लिपकार्ट से लेकर ब्रांडेड चिप्स कंपनी और यहां तक कि स्टील कंपनी आदि के लिए भी साथ में टीवी शूट कर चुके हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस हर बार फैन्स को बेहद पसंद आई है।
सिद्धार्थ और कियारा
सिद्धार्थ और कियारा कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं और इसके बाद से ही कई ब्रांड्स इनके साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि, जब ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, उस समय भी इन्होंने कई टीवी एड्स के लिए साथ में शूट किया था। हैप्पीलो से लेकर ट्रेन्ड्स के लिए इन्होंने साथ में स्क्रीन शेयर की।
इसे ज़रूर पढ़ें-एक नहीं दो बार की है इन टीवी सेलिब्रिटीज ने अपने पार्टनर से शादी
शाहरुख और गौरी खान
यूं तो गौरी खान फिल्मी दुनिया से दूर ही रहती हैं, लेकिन फिर भी शाहरुख के साथ वह टीवी एड में नजर आ चुकी हैं। उन्हें शाहरुख के साथ स्क्रीन पर देखना फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था। वह एक इंटीरियर एड व टीवी ब्रांड के लिए शाहरुख के साथ एड कर चुकी हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों