Rose Day Gifts:वेलेंटाइन डे की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे से हो जाती है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स एक-दूसरे को गुलाब के फूलों से सजा गुलदस्ता देकर स्पेशल फील करवाते हैं। साथ ही कई बार लोग गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार भी करते हैं। लेकिन अगर आप इस अपने पार्टनर को कुछ यूनिक गिफ्ट्स देने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन आपको कुछ खास समझ नहीं आ रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल और क्यूट गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप गुलाब के साथ या बिना रोज के साथ भी दे सकते हैं। ये गिफ्ट्स आपके साथी के चेहरे पर मुस्कान के साथ उस पल को यादगार भी बना सकते हैं।
रोज डे पर पार्टनर को दें ये गिफ्ट्स
पर्सनलाइज्ड रोज बॉक्स
रोज डे के मौके पर आमतौर पर अधिकतर लोग अपने साथी को गुलाब का फूल या बुके देकर खास महसूस करते हैं। वैसे तो सभी को गुलाब का फूल पसंद होता है। अगर आपके पार्टनर को रोज पसंद है, तो आप उसे नॉर्मल रोज बुके के बजाय पर्सनलाइज्ड रोज बॉक्स बनवा उसे उपहार में दे सकते हैं। बता दें कि यह एक लग्जरी गिफ्ट होता है, जिसमें ताजे और प्रिजर्व्ड गुलाब के फूलों को सजाया जाता है। साथ ही ये लंबे समय तक फ्रेश बने रहते हैं। इसमें आप अपने पार्टनर के लिए की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Rose Day 2025: वेलेंटाइन वीक के पहले दिन पार्टनर के साथ शहर में ही इस तरह स्पेंड करें अपना दिन, यादगार रहेगा हमेशा
कस्टमाइज फोटो विद इन्फिनिटी रोज
वेलेंटाइन वीक में फर्स्ट डे यानी रोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए उनकी तस्वीरों को अलग-अलग तरीके कस्टमाइज करवाकर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। इसके साथ ही आप इन्फिनिटी रोज भी उपहार कर सकते हैं। इसमें गुलाब को ऐसे प्रिजर्व्ड किया जाता है कि वह सालों तक फ्रेश बने रहें। ये दोनों गिफ्ट आपके पार्टनर के वेलेंटाइन डे वीक को बेहद ही खास बना सकता है।
कस्टमाइज्ड ज्वेलरी
रोज डे पर आप अपने साथी को कस्टमाइज्ड नेकलेस, चूड़ियां या अंगूठी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें उनके नाम या किसी खास डेट के साथ कस्टमाइज किया गया हो। यह आपके पार्टनर के लिए बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है। इसके साथ ही अगर आपकी वेडिंग होने वाली हैं, तो आप अपनी यादगार तस्वीर को ज्वेलरी में कस्टमाइज करा सकते हैं।
फूलों के साथ नोट
अगर आप अपने पार्टनर के लिए फूलों से बना बुके देना चाहते हैं, तो गुलाब के साथ एक हार्टफेल्ट लव लेटर दें। इसमें आप अपनी लव जर्नी और फर्स्ट मीटअप के यादों को शब्दों के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं। इसके साथ ही गुलाब से बना बुके भी दे सकते हैं।
मैजिक मिरर
मार्केट में एक से बढ़कर एक गिफ्ट्स मिलते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब आप अपने हिसाब से गिफ्ट्स को बनवा भी सकते हैं। ऐसे में आप चाहें, तो रोज डे के मौके पर मैजिक मिरर विद हिडन फोटो उपहार के लिए चुन सकती हैं। यह आपके पार्टनर के लिए सरप्राइज और क्यूट गिफ्ट हो सकता हैं।
इसे भी पढ़ें-दुनिया का पहला Love Letter किसने-किसको लिखा था? भारत से है गहरा नाता
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों