वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। कपल्स ने इस प्यार के त्योहार को मनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जहां आजकल लोग अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया स्टेट्स, कॉस्टली गिफ्ट्स का सहारा लेते हैं, वहीं पुराने जमाने में लोग अपने प्यार को जताने के लिए लव लेटर का सहारा लिया करते थे।
60-70 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों में प्रेम पत्र का काफी महत्व हुआ करता था और लव लेटर को लेकर कई तरह के गाने भी बनाए गए थे। उस वक्त हिंदी सिनेमा में हीरो डरते हुए हीरोइन को लव लेटर देता था और उसमें लिखता था, ‘ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर कि तुम नाराज़ ना होना।’ बॉलीवुड में 80 के दशक तक ऐसी फिल्मों का निर्माण हुआ, जिसमें डाकिया का अहम रोल हुआ करता था। ऐसी फिल्में भी बनाई गईं, जिसमें एक लव लेटर ने फिल्म में नया ट्विस्ट ला दिया।
लव लेटर का महत्व
आज की पीढ़ी को लव लेटर के रोमांच के बारे में क्या ही पता होगा? अगर उन्हें जानना है, तो वे अपने दादा-दादी से प्रेम पत्र लिखने और भेजने के रोमांच के बारे में पूछ सकते हैं। किस तरह वह रोज डाकिया का इंतजार करते थे और जब उन्हें खत मिलता था, तो वह कितनी खुशी के साथ उसमें लिखे एक-एक शब्द को कई बार पढ़ा करते थे। वहीं, कई बार हमारे मन में सवाल आता है कि दुनिया का पहला लव लेटर किसने-किसको लिखा होगा और कौन-सा वो शख्स होगा जो पहली बार लव लेटर लेकर गया होगा?
आज हम इस आर्टिकल में आपको वेलेंटाइन के मौके पर दुनिया के पहले प्रेम पत्र और दूसरे प्रेम पत्रों के बारे में बताने वाले हैं। हालांकि, दुनिया के पहले Love Letter की जड़ें भारत से ही जुड़ी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें - Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार
दुनिया का पहला प्रेम पत्र किसने-किसको लिखा था?
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के पहले लिखित लव लेटर का प्रमाण भारतीय पुराण में मिलता है। इस प्रेम पत्र को हजारों साल पहले, विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी ने भगवान कृष्ण के लिए लिखा था। इस पत्र को अपनी सखी सुनंदा के हाथों से भिजवाया था। इस प्रेम पत्र का ज़िक्र वेदव्यास द्वारा लिखी गई श्रीमद् भागवत के अध्याय 52 के सर्ग 10 में 7 सुंदर श्लोकों के साथ मिलता है।
पौराणिक कथानुसार, रुक्मिणी देवी जब विदर्भ की राजकुमारी थीं, तो उन्हें श्री कृष्ण के अलौकिक गुणों और वीरता के बारे में पता चला था। तब से वह भगवान से प्रेम करने लगी थीं और उनसे विवाह करना चाहती थीं। लेकिन, रुक्मिणी के भाई रुक्मी अपने मित्र शिशुपाल से अपनी बहन का विवाह करवाना चाहते थे। रुक्मी ने अपनी बहन का विवाह लगभग तय भी कर दिया था। रुक्मिणी शिशुपाल से विवाह नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए एक प्रेम पत्र लिखा था और उसे भगवान कृष्ण तक भिजवाया था।
इसे भी पढ़ें - Valentine Week में मीलों दूर है आपका पार्टनर, तो कुछ ऐसे दे सकते हैं सरप्राइज
इतिहास के लिखित प्रेम पत्र
इसके अलावा, दुनिया के दूसरे लिखित प्रेम पत्र का ज़िक्र प्राचीन मिस्र में मिलता है। यह लव लेटर प्राचीन मिस्र की विधवा रानी अंखसेनमुन ने हिजीत के राजा को लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि राजा अपने किसी बेटे को मिस्र भेज दें और उनकी शादी अंखसेनमुन के साथ करवा दें।
अमेरिका में हुई एक स्टडी के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रेम पत्र प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लिखे गए थे। विश्व युद्ध के दौरान, हर तरफ कोहराम मचा हुआ था और लोगों को ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं था। ऐसे में लोगों को लगा कि उन्हें अपने दिल की बात कह देनी चाहिए, वरना क्या पता कल मौका मिले या नहीं ?
इस वेलेंटाइन वीक पर आप अपने प्रियजन को गिफ्ट्स के साथ या रोमांटिक डिनर के बाद हाथ से लिखा हुआ लव लेटर देकर स्पेशल फील करवा सकते हैं। रिलेशनशिप काउंसलर भी सलाह देते हैं कि कई बार रूठे हुए पार्टनर को मनाने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि उन्हें पुरानी यादों के साथ कोई लव लेटर लिखकर सॉरी बोलना। यह आपके सॉरी बोलने से कहीं ज्यादा इफेक्टिव होता है।
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Dayपेज।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों