बेशक आज आप कितनी ही बड़ी फर्म में कितनी ही बड़ी पोस्ट पर काम क्यों न करते हों और आपकी सौलरी भी लाखों में हो। मगर, बचपन में मम्मी-पापा से मिलने वाली पॉकेट मनी का जो क्रेज होता था वह बात हर महीने आने वाली सैलरी में कहां होती है। स्कूल की कैंटीन में खर्च करने के लिए मम्मी-पापा से काफी मिन्नतें करने के बाद मिले 2 रुपए, ऐसे लगते थे मानों आज तो कैंटीन के सभी लजीज आइटम चख लिए जाएंगे। आम बच्चों में पॉकेट मनी को लेकर यह एक्साइटमेंट आज भी होती है मगर, बात अंबानी परिवार के बच्चों की हो तो हर कोई यही सोचता होगा कि 'उन्हें पैसों की क्या कमी'।
हां, पैसों की कमी तो अंबानी परिवार को बेशक कभी नहीं रही मगर, अपने बच्चों की परवरिश नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने हमेशा ऐसे की है कि वह 'डाउन टू अर्थ' रहें। इतना ही नहीं आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी पैसों की कीमत को समझे इस लिए नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने बचपन से ही उन्हें एक साधारण परिवार के बच्चों की जीवनशैली ही दी। आपको जान कर हैरानी होगी कि नीता अंबानी अपने बच्चों को स्कूल की कैंटीन में खर्च करने के लिए केवल 5 रुपए ही देती थीं। वह भी उन्हें रोज नहीं बल्कि हर फ्राइडे दिए जाते थे। यही 5 रुपए ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की पॉकेट मनी हुआ करते थे।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी- टीना अंबानी ने एक साथ की ये खास पूजा , देखें वीडियो
यह बात आपको हैरान कर देगी कि पूरे एशिया में मुकेश अंबानी जितना रिच कोई नहीं है, फिर भी वह अपने बच्चों को इतने कम पैसे पॉकेट मनी के रूप में देते थे। यह बात खुद नीता अंबानी ने एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कही हैं। नीता अंबानी ने कहा, ' हम वेल्थ और पावर की तुलना एक साथ नहीं कर सकते। पावर को तोड़ा नहीं जा सकता। यह एक जिम्मेदारी है। मैनें अपने परिवार, काम, पैशन और अपनी मिडिल क्लास वैल्यूज से इसे कमाया है। ' एक फनी घटना का जिक्र करते हुए नीता ने यह भी बताया, ' मैं अपने बच्चों को 5 रुपए पॉकेट मनी देती थी। एक दिन अनंत मेरे पास आया और उसने मुझे 10 रुपए देने के लिए कहा। जब मैने उसका कारण पूछा तो उसने कहा कि उसके दोस्त उसे स्कूल में कहते हैं कि अंबानी हो या भिकारी। यह बात सुन कर मैं और मुकेश बहुत हंसते हैं। 'दुल्हन की श्रृंगार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं नीता अंबानी
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 महंगी चीजों के मालिक हैं नीता अंबानी-मुकेश अंबानी, आसमान छूती हैं इनकी कीमतें
गौरतलब है, कुछ दिन पहले Hurun Global Rich List 2020 की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 3,80,700 करोड़ रुपए यानी 67 बिलियन अमेरिकी डॉलर है । अगर वर्ष 2019 की बात की जाए तो मुकेश अंबानी हर घंटे 7 करोड़ रुपए कमाते हैं। यह आंकड़ें चौका देने वाले हैं। मगर, इतने अमीर होने के बाद भी अंबानी परिवार बहुत ही डाउन टू अर्थ है। इसकी झलक उनकी बातों में ही नजर आती है। नीता अंबानी एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट को इंटरव्यू में बता चुकी हैं, ' मैं और मुकेश बिजनेस के साथ-साथ बच्चों के फ्यूचर के बारे में हमेशा ही सोचते हैं। इसलिए हम दोनों ही बिजनेस में कितना ही बिजी रहते हों मगर बच्चों के साथ वक्त बिताना नहीं छोड़ते। जब बच्चे छोटे थे हम तब से ही ऐसा करते आ रहे हैं।'इस एक शर्त पर नीता अंबानी ने की थी मुकेश अंबानी से शादी, आप भी जानें
नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी अपनी मां से काफी प्रभावित नजर आती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ' मेरा जन्म 1991 में हुआ था। यह वक्त Liberalisation का था। तब मैंने अपने पिता को दिनरात मेहनत करते हुए देखा था। मगर, वह कितना भी बिजी हों जब हमें उनकी जरूरत होती थी तब वह हमारे पास होते थे। हमें बचपन से ही पैसों की वैल्यू करना सिखाया गया है और हम यह आजतक कर रहे हैं। ' ईशा ने यह भी कहा, ' मैं जब अपनी मां को देखती हूं तो वह मुझे पूर्ण नजर आती हैं। एक महिला घर और वर्क लाइफ में कैसे तालमेल बैठा सकती है यह मैंने उन्ही से सीखा है।'ये 5 चीजें साबित करती हैं कि नीता अंबानी हैं बहुत ही अच्छी सासू मां
यह सब जानने के बाद इस बाद कहा जा सकता है कि बच्चों को पैसों की कद्र करना और हार्ड वर्क करना सिखाना है तो आम माता-पिता को भी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी जैसे ही अपने बच्चों की परवरिश करनी चाहिए।नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण तक के ड्राइवर्स, मेड्स और बॉडीगार्ड्स की सैलिरी सुन कर चौंक जाएंगे आप
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों