दही के खाली कप को इन तरीकों से किया जा सकता है रियूज

अक्सर हम बाजार से दही का कप लेकर आते हैं, लेकिन बाद में दही खाने के बाद कप को यूं ही फेंक देते हैं। जबकि आप इस खाली कप को भी कई तरीकों से रियूज कर सकते हैं। 

How can I reuse old curd cups pics

दही एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। जहां कुछ लोग घर पर ही दही जमाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग बाजार से दही का कप लेकर आते हैं। बाजार में मिलने वाली दही के कप में आपको कई तरह के फ्लेवर भी मिल जाते हैं, इसलिए अक्सर लोग बाजार से दही लाकर खाना पसंद करते हैं। हालांकि, यह देखने में आता है कि जब दही खत्म हो जाती है तो हम सभी उसके कप को बेकार समझकर यूं ही बाहर फेंक देते हैं।

हो सकता है कि आप भी अब तक ऐसा ही करते आए हों, लेकिन वास्तव में दही का खाली कप भी बेहद काम आ सकता है। आप इस कप को साफ करने के बाद कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने छोटे-छोटे कामों को आसान बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दही के खाली कप को रियूज करने के कुछ आसान आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

reuse ideas of empty yogurt cup

गार्डनिंग में आएगा काम

दही का खाली कप गार्डनिंग के दौरान आपके बेहद काम आ सकता है। इसके लिए आप अपने पुराने दही के कपों को गर्म, साबुन वाले पानी से धोएं। अब इसे सूखा लें और इसमें गमले की मिट्टी भरें। अब इसमें बीज बोएं। इस तरह बीज बोने से इन्हें मूव करना काफी आसान हो जाता है। जब बीज अंकुरित होने लगें, तब आप इन्हें पॉट में आसानी से ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

करें क्राफ्टिंग

अगर आप थोड़ा क्रिएटिव सोचते हैं और अपने दही के कप को एक नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे कुछ क्राफ्टिंग करने का विचार भी कर सकते हैं। मसलन, दही के खाली कप से एक ब्रेसलेट भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप दही के खाली कंटेनर को किसी तेज चाकू की मदद से स्ट्रिप्स में काट लें। अब आप इसके चारों ओर रिबन से रैप करें और आखिरी में हॉट ग्लू लगाकर इसे सिक्योर करें। इस तरह आप खाली दही के कप से काफी कुछ बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पुरानी साड़ियों से बना सकती हैं रंग-बिरंगे खूबसूरत पोटली बैग, पार्टी में रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

How do you reuse yoghurt containers

रखें छोटी आइटम्स

अगर आपके दही के कप पर लिड भी लगी हुई हैं तो आप उसे छोटी-छोटी आइटम्स के लिए आर्गेनाइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। मसलन, दही के कप को अच्छी तरह धोकर व सुखाकर उसमें आप बटन रख सकते हैं या फिर अगर आपके पास क्राफ्टिंग से जुड़ी छोटी-छोटी आइटम्स हैं, तो उसे स्टोर करने के लिए दही का खाली कप काफी काम आ सकता है।

बनाएं पार्टी पॉपर्स

अगर हर बार आप किसी खास फंक्शन के लिए अलग से पार्टी पॉपर्स खरीदते हैं तो अब आपको अपना पैसा वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। दही का कप भी आपका यह काम आसानी से कर सकता है। इसके लिए आपको दही के खाली कप और एक बैलून की जरूरत होगी। सबसे पहले आप बैलून के ऊपरी हिस्से में गांठ लगा लें। अब आप इसे निचले हिस्से से थोड़ा सा काट लें। वहीं, दही के कप को भी नीचे बेस से काट लें। इस बेस में बैलून को फिक्स करें। अब आप पेपर की छोटी-छोटी स्ट्रिप काट लें और इसमें डालें। आपका पार्टी पॉपर घर पर ही बनकर तैयार है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP