पुरानी साड़ियों से बना सकती हैं रंग-बिरंगे खूबसूरत पोटली बैग, पार्टी में रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

Saree Reuse Ideas: अगर आपकी साड़ियां काफी पुरानी हो चुकी है और आप उसे अब नहीं पहनना पहनना चाहती हैं, तो आप उसका सही इस्तेमाल कर पोटली बैग तैयार कर सकती हैं।

potli bags from old sarees

Old Saree Reuse Ideas: अक्सर महिलाओं के वार्डरोब में कपड़ों के तरह-तरह का कलेक्शन होता है। वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर सूट-साड़ी का कलेक्शन महिलाएं फैशन के मामले में काफी ज्यादा अप टू डेटेड रहना पसंद करती हैं। पर, इन सब में कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं, जो कई बार पहनने के बाद उसे फिर से पहनने का मन नहीं करता है। उनके इस लिस्ट में कुछ साड़ियां भी होती हैं, जिसे वो बार-बार पहनना नहीं चाहती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी पुरानी साड़ियों को नहीं पहनना चाहती हैं, तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप उन साड़ियों से तरह-तरह के पोटली बैग्स बना सकती हैं।

नेट की साड़ी से बनाएं झालर वाले पोटली बैग

saree potli bags collection

अगर आपके वार्डरोब में पुरानी प्लेन साड़ी पड़ी हुई है, तो आप इसकी मदद से यूनीक पोटली बैग तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक कपड़े से छोटा सा थैला बना लेना है। इसके ऊपर से 2-3 फ्लेयर की नेट लगा देना है। यह बनने के बाद काफी ज्यादा यूनीक दिखेंगे।

बनारसी साड़ी से बनाएं पोटली

how to make potli bags from silk saree

अगर आपकी बनारसी साड़ी काफी ज्यादा पुरानी हो गई है और आप उसे वार्डरोब से निकाल देना चाहती हैं, तो आप इसका सही इस्तेमाल कर पोटली बैग्स बना सकती हैं। किसी दूसरे साड़ी के साथ पार्टी में इसे कैरी भी कर सकती हैं। यह दिखने में काफी ट्रडिशनल लगेगा।

मिरर वर्क साड़ियां भी आएंगी काम

how to make potli bags from mirror work saree

अगर आपके पास कोई पुरानी मिरर वर्क साड़ी है, तो आप उसकी मदद से एक पोटली बना सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और यह दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगेगा। पार्टियों में मिरर वर्क वाले ड्रेस के साथ ये पोटली बैग आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी है।

शिमर की साड़ियों से बनाएं पोटली बैग

अगर आपके अल्मीरा में कोई पुरानी शिमर वाली साड़ी है और आप उसे अब नहीं पहनना चाहती हैं, तो उससे एक शिमर पैटर्न का पोटली बैग तैयार कर सकती हैं। इस पैटर्न की साड़ी भले ही आपको बोर कर चुकी हो। पर, इसके पोटली बैग आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगे और आप हर बार इसे यूज करना पसंद करेंगी।

इसे भी पढ़ें-घर में पड़ी जूट की रस्सी को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज

गोल्डन एम्ब्रोइडरी वर्क साड़ी से भी बना सकती हैं पोटली बैग

golden embroidary saree reuse ideas

एम्ब्रोइडरी वर्क वाली साड़ियां तो हर किसी के पास होती हैं। पर, आप अगर अपनी साड़ियों को बार बार पहन कर बोर हो चुकी हैं, तो आप इसकी मदद से एक पोटली बैग तैयार कर सकती हैं। यह हेवी साड़ी या सूट के साथ काफी ज्यादा एलिगेंट लगेंगे।

इसे भी पढ़ें-सब्जी रखने के घर पर बनाएं वेजिटेबल ऑर्गेनाइजर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Amazon, Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP