घर की ये पांच पुरानी छोटी-छोटी आइटम्स गार्डनिंग में आएंगी काम

घर में ऐसे कई आइटम्स होती हैं, जो समय के साथ पुरानी हो जाती हैं। ऐसे में हम उन्हें बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो इन्हें अन्य कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

reuse old items in the garden area

आजकल हर कोई अपने घर में एक छोटा सा गार्डन अवश्य बनाना चाहता है। घर का यह स्थान आपको प्रकृति के करीब होने का अहसास प्रदान करता है। ऐसे में इस एरिया में हम अपना अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करते हैं। अमूमन घर के गार्डन एरिया को तैयार करते समय खूबसूरत पौधों के अलावा पॉट, व गार्डन एरिया से जुड़ी अन्य कई चीजों को हम खरीदकर लाते हैं। हालांकि, अगर आप एक किफायती तरीके से अपने घर के गार्डन एरिया को तैयार करना चाहते हैं। तो ऐसे में आप पुरानी आइटम्स को रियूज करने पर विचार करें।

जी हां, घर में ऐसी कई छोटी-बड़ी चीजें होते हैं, जो एक समय के बाद के पुरानी व खराब हो जाती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि उन्हें यूं ही बाहर कर दिया जाए। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही पुरानी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन एरिया में बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-

लोहे की पुरानी कीलें

gardening tips

लोहे की पुरानी कीलें तो हम सभी के घर में होती हैं। इन्हें अक्सर दीवार में नहीं लगाया जाता है। हालांकि, पुरानी व जंग लगी कीलें आयरन ऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं, जिसके कारण ये एसिड लविंग प्लांट के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। आप उन्हें गमलों में डालें या फिर उन्हें कुछ दिनों के लिए अपनी वाटरिंग कैन में डुबो दें। आप इस पानी का उपयोग पौधों की मिट्टी पर करें।

इसे भी पढ़ें:50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

पुराने तौलिए का करें इस्तेमाल

old towel

कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं तो हमें यह चिंता होती है कि प्लांट पानी की कमी के कारण सूख ना जाए। ऐसे में पुराना तौलिया आपके काम आ सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप एक पुराने तौलिये को पानी से भिगो दें। उसे बिछा दें और उस पर अपने पॉट को रख दें। जड़ें तौलिये से नमी लेंगी और हाइड्रेटेड रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज, एक्सपर्ट से जानें गुलाब, गेंदा, गुड़हल को कैसे करें डाइट में शामिल

टिक टेक बॉक्स का करें इस्तेमाल

अगर आपको टिक टेक खाना अच्छा लगता है, तो यकीनन आप उसे खाने के बाद बॉक्स को यूं ही फेंक देती होंगी। हालांकि, ये बॉक्स गार्डन एरिया में आपके काम आ सकते हैं। आप कई अलग-अलग बीजों को इसमें स्टोर कर सकती हैं। साथ ही, आप बॉक्स को लेबल भी अवश्य करें। इससे आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे इस्तेमाल से पहले बॉक्स को वॉश करके अच्छी तरह सुखा लें। (इन पांच टिप्स को अपनाकर तैयार करें ईको-फ्रेंडली गार्डन)

बबल रैप का करें इस्तेमाल

अक्सर ऑर्डर किए गए सामान में बबल रैप होता है। जिसे हम यूं ही बाहर फेंक देते हैं। हालांकि, यह आपके गार्डन एरिया में काम आ सकता है। विशेष रूप से, सर्दियों के दौरान इसका इस्तेमाल लाभदायी होता है। आप सुतली की मदद से बबल रैप से अपने पॉट के चारों ओर लपेटें। यह आपके प्लांट की जड़ों को ठंड से बचाएगा।

नेल पेंट का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास कुछ ऐसी नेल पेंट हैं, जिन्हें अब आप इस्तेमाल नहीं करती हैं तो ऐसे में आपको इन्हें अपने गार्डन एरिया में इस्तेमाल करना चाहिए। नेल पेंट की मदद से आप होममेड प्लांट लेबल पर लिखने के लिए इन नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकती है। आमतौर पर, समय के साथ प्लांट की लेबलिंग सूरज की रोशनी में फीकी पड़ जाती है या बारिश में धुल जाती है लेकिन नेल पेंट लंबे समय तक टिका रहता है।
तो अब आप भी अपने घर के गार्डन एरिया में इन पुरानी चीजों का इस्तेमाल करें और अपने गार्डन एरिया को एक डिफरेंट लुक दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP