गणतंत्र दिवस एक ऐसा राष्ट्रिय पर्व है, जो हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत करता है। 26 जनवरी के इस खास मौके पर स्कूल कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के साथ-साथ कई कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। इस अवसर पर अगर आप भी अपने स्कूल, कॉलेज या किसी सामाजिक मंच पर गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में एंकरिंग करने वाले हैं, तो इसके लिए यहां से आइडिया ले सकते हैं। आपके शब्द और आपका अंदाज ही कार्यक्रम को सफल बनाने में आपकी मदद कर सकता है। यहां दी गई स्क्रिप्ट आपको प्रेरणादायक और प्रभावी एंकरिंग के लिए मदद कर सकती है। साथ ही, वहां मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर्स में भी देशभक्ति का जोश भर सकता है। इसी क्रम में आइए रिपब्लिक डे पर एंकरिंग के लिए स्क्रिप्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।
स्वागत और परिचय के साथ करें शुभारंभ
एंकर 1: नमस्कार, आदरणीय अतिथिगण, सम्माननीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों.. आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भारत की गरिमा और गौरव का प्रतीक है। हम सभी यहां आज 26 जनवरी यानी हमारे गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
एंकर 2: दोस्तों, आज हम उस संविधान को सलाम करते हैं, जिसने हमें एक स्वतंत्र, संप्रभु और लोकतांत्रिक देश के रूप में पहचाना। आइए, इस विशेष दिन की शुरुआत राष्ट्रगान 'जन गण मन' से करें। सभी खड़े हो जाएं और राष्ट्रगान के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करें।
दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि
एंकर 1: धन्यवाद! अब मैं मुख्य अतिथि से अनुरोध करूंगा कि वह मंच पर आकर दीप प्रज्वलित करें और कार्यक्रम का शुभारंभ करें।
एंकर 2: गणतंत्र दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए अथक संघर्ष किया। इस अवसर पर मैं (प्रधानाचार्य/मुख्य अतिथि) से निवेदन करता हूं कि वह अपने विचारों से हम सभी को प्रेरित करें।
परिचय और देशभक्ति का जोश बढ़ाना
एंकर 1: गणतंत्र दिवस वह दिन है, जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी का यह खास दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। आज हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने अपने खून और पसीने से हमारे देश को आजाद कराया।
एंकर 2: दोस्तों, देशभक्ति सिर्फ एक भावना नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल की धड़कन है और आज इस मंच पर हम सभी उसी धड़कन को महसूस करेंगे। तो आइए, आज की इस खास सुबह की शुरुआत प्रेरणादायक प्रस्तुतियों से करते हैं।
प्रस्तुतियों का परिचय
एंकर 1: सबसे पहले, हमारे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक शानदार नृत्य की प्रस्तुति देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह नृत्य 'वंदे मातरम' पर आधारित है, जो हमारे दिलों में देशप्रेम का संचार करेगा। जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत करें।
एंकर 2: अगली प्रस्तुति में हमारे वरिष्ठ छात्रों द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा, जो हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सुनहरे पलों में ले जाएगा। इस नाटक का शीर्षक है-'संविधान का सफर'।
बीच में देशभक्ति कविताएं और भाषण
एंकर 1: अब हम सुनेंगे एक देशभक्ति कविता, जिसे प्रस्तुत करेंगे कक्षा 10वीं की छात्रा, नेहा। उनकी कविता हर भारतीय के दिल को छू लेगी। जोरदार तालियों के साथ नेहा का स्वागत करें।
एंकर 2:'और अब हमारे बीच एक संगीत पेश करने जा रही हैं कक्षा 8 वीं छात्रा, जो आपके दिलों को छू जाएंगी। चलि जोरदार तालिओं के साथ स्वागत करते हैं साक्षी का।
इसे भी पढ़ें-Republic Day Speech 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल, कॉलेज में दें ये मोटिवेशनल स्पीच, तालियों से गूंज उठेगा हॉल
एंकरिंग का ऐसे करें समापन
एंकर 1: आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमें स्वतंत्रता और लोकतंत्र का उपहार मिला है। आइए, हम सब मिलकर प्रण करें कि हम इस देश को और महान बनाने की कोशिश करेंगे।
एंकर 2: इस खास मौके पर, हम सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।'वंदे मातरम!जय हिंद!'
इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर इन Tricolour आइटम्स से डेकोरेट करें घर, हर कोई देखता रह जाएगा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों