26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस की धूमधाम देखने को मिलेगी। इस राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल, ऑफिस, बाजार और मॉल्स से घरों समेत हर ओर देशभक्ति का माहौल नजर आएगा। तिरंगे रंग में डूबा हुआ पूरा देश देख मन उत्साह और उमंग से भर उठता है। इस दिन जगह-जगह कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। वहीं सभी लोगों की छुट्टी होने की वजह से सब मिलकर इस दिन को एन्जॉय करते हैं। कुछ लोग घर में तरह-तरह के व्यंजन बनाते हैं और कुछ बाहर घूमने जाते हैं।
इसके अलावा कई जगह बच्चे और बड़े मिलकर अपने घर को सुंदर-सुंदर ट्राई कलर आइटम्स से सजाते हैं। यदि आप भी अपने घर को गणतंत्र दिवस के दिन डेकोरेट करने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ आइडियाज लेकर आए हैं। जिनको ट्राई करके आप अपने घर को तिरंगे की थीम पर सजा सकती हैं। देशभक्ति का जश्न मनाने के साथ आप मार्केट में मिलने वाले इन डेकोरेटिव आइटम्स और कुछ DIY आइडियाज की मदद से अपने घर को यूनिक लुक लेकर पूरे परिवार के संग शानदार फोटोशूट और देशभक्ति की भावना को महसूस करा इस दिन को यादगार बना सकती हैं। आइए देखें कुछ आइडियाज।
ट्राई कलर गुब्बारे और फ्लैग लगाएं
हर नेशनल फेस्टिवल पर बाजारों में ट्राई कलर आइटम्स मिलने लगते हैं। ऐसे में आप भी मार्केट से ट्राई कलर गुब्बारे और फ्लैग लाकर अपना ड्राइंग रूम डेकोरेट कर सकती हैं। आप तस्वीर में नजर आ रहे हैं तरीके से एक वाल और काफी सारे बैलून लगाकर उसके बीच में पेपर का अशोक चक्र बनाकर चिपका दें। साथ ही सीलिंग पर भी गुब्बारों के बंच बनाकर चिपका दें और दीवारों पर कुछ-कुछ दूरी पर तिरंगे झंडे क्रॉस करके और सिंगल पेस्ट करें। यह काफी सिंपल और खूबसूरत डेकोरेशन है। जिसको आप आसानी से कर सकती हैं।
ट्राई कलर कैंडिल्स लगाएं
सर्दियों के मौसम में वैसे भी घर को गर्म रखने की जरूरत होती है। इस में आप 26 जनवरी के मौके पर अपने घर को फोटो में नजर आ रही ट्राई कलर मोमबत्तियों से सजा सकती हैं। इनको आप अपने बेडरूम और ड्राइंग में रखी टेबल पर रख सकती हैं। यह आपके रूम को रौशनी, गर्माहट देने के साथ जलने के बाद काफी सुंदर नजर आएंगी। इनको आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
ट्राई कलर पेपर फ्रिल्स
यदि आपकी क्राफ्ट अच्छी है तो आप स्टेशनरी शॉप से रंग-बिरंगे पेपर लेकर उनसे पेपर फ्रिल्स तैयार कर सकती हैं। आप चाहे तो तस्वीर में नजर रही शेप में या फिर तितली सर्कल शेप में पेपर कट करके उसे धागे पर स्टिक करके लांग फ्रिल्स में भी बना सकती हैं। इनको आप दरवाजों के साइड में टांग दें। इसके अलावा यह वॉल पर भी अट्रैक्टिव दिखेंगी।
ट्राई कलर झालर लगाएं
यदि आप अपने घर को गणतंत्र दिवस पर अंदर से बाहर तक तिरंगे की रोशनी में डूबा हुआ देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसी ट्राई कलर झालर ले आएं। इनको आप अपने ड्राइंग रूम, लॉबी, बालकनी से लेकर पूजा घर और बेडरूम में भी लगा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit: Freepik/Meta AI/amazon/meesho
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों