दिवाली के समय में सबसे ज्यादा ध्यान घरों की सजावट पर दिया जाता है। इन दिनों बाजार में सजावट के सामान बहुत महंगे मिलते हैं। इसलिए सबसे अच्छा सॉल्यूशन है कि घर पर रखे सामानों से DIY बनाया जाए। ऐसा करने से हम घर पर ही थोड़े सामानों के साथ पेपर के डेकोर आइटम तैयार कर सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि पेपर और कलर हर किसी के घर में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन सिंपल स्टेप्स के साथ आप पेपर से दिवाली की सजावट का सामान तैयार कर सकते हैं।
महंगी झालर खरीदने से बेहतर है कि आप पेपर दीये की लड़ियां बनाकर सजाएं। यह एक सस्ता और खूबसूरत दिवाली DIY है। चाहें तो आप इसे लड़ियों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी टेबल पर डेकोरेशन के लिए भी काम में ला सकते हैं।
कलर पेपर - 6 ( ए-4 शीट)
मेटैलिक गोल्डन पेपर- 2 शीट
छोटी कटोरी या बॉटल का ढक्कन - 1
ग्लू -1
इसे भी पढ़ें-झूमर से अपने घर को सजाएं, इन डिजाइन्स को कर सकती हैं फॉलो
दिवाली पर पेपर लैंप दीये और मोमबत्तियों को कवर करने का काम करते हैं। इन्हें घर पर बनाना बहुत ही आसान होता है, इसके अलावा ये दिवाली पर रूम डेकोर के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन होते हैं।
कलर पेपर- 2 से 3
ग्लू- 1
कलरफुल टेप-1
इसे भी पढ़ें -सिर्फ 500 रुपये के बजट में दोस्तों को गिफ्ट करें ये आइटम्स
पेपर से बने स्टार बाजारों में बहुत महंगे मिलते हैं, इसलिए आप इन्हें कुछ सामानों की मदद से आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। इसके अंदर आप लाइटिंग्स(लाइटिंग्स से किस तरह करें रूम डेकोर) भी लगा सकते हैं जिसके बाद ये बहुत सुंदर दिखते हैं।
कलर पेपर- 5
ग्लू- 1
लाइटिंग- 1
इन सिंपल स्टेप्स के साथ आपका स्टार लालटेन तैयार हो जाएगा। जिसके बाद आप इस स्टार को अपनी बालकनी या किसी भी कमरे में सजाने के लिए लगा सकते हैं।
तो यह थे तीन सिंपल पेपर DIY जिन्हें आप इस दिवाली सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी सिंपल डेकोरेशन आइडिया के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - colourspapers.blogspot.com,canstockphoto, mycraft.com and pintrest.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।