Celebrities Affair: क्‍या सच में रेखा और इमरान खान की होने वाली थी शादी, जानें सच

रेखा की लव लाइफ से जुड़ा है पकिस्‍तान के इस क्रिकेट खिलाड़ी का नाम। जानें दोनों के बीच के रिश्‍ते में कितनी थी सच्‍चाई। 

imran khan president of pakistan love story

बॉलीवुड की वेटरेन एक्‍ट्रेस रेखा से जुड़े कई रहस्‍य हैं, जिनके बारे में आज भी लोगों को आधी-अधूरी ही जानकारी है। इंडस्‍ट्री में रेखा को उनकी कॉन्‍ट्रोवर्शियल लव लाइफ के बारे में जाना जाता है। कभी उनका नाम अमिताभ बच्‍चन से जोड़ा जाता है तो कभी अक्षय कुमार से।

हैरानी की बात तो यह है कि रेखा का नाम केवल बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेताओं से ही नहीं जुड़ा बल्कि रेखा के लिंकअप के चर्चे पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं वर्तमान में पाकिस्‍तान के प्राधानमंत्री इमरान खान के साथ भी रहे हैं।

बातें तो यहां तक हुई थीं कि रेखा और इमरान जल्‍द ही शादी कर लेंगे। दोनों की शादी की खबरें भी अखबार में छप गई थीं। मगर न तो दोनों की शादी हुई और न ही इस खबर पर दोनों ने अपनी कोई प्रतिक्रिया दी।

rekha bollywood actress secret love story

क्‍या है माजरा ?

बात वर्ष 1992 की है, जब पाकिस्‍तान टीम वर्ल्‍ड कप सीरीज की विजयता बनी थी। उस दौरान टीम के कप्‍तान इमरान खान थे। इमरान दिखने में बेहद आकर्षक लगते थे। बॉलीवुड की कई एक्‍ट्रेसेस भी इमरान को पसंद करती थीं। इमरान का नाम उस दौरान कई महिलाओं के साथ जोड़ा जा चुका था।

मगर एक दिन उस वक्‍त के फेमस अखबार 'स्‍टार' में छपी रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। खबर थी कि इमरान और रेखा जल्‍दी ही शादी करने वाले हैं। 'स्‍टार' अखबार ने भी अपनी खबर में इंडियन फिल्‍म जनरल 'मूवी' का हवाला देते हुए यह खबर छापी थी।

इस खबर के आते ही पूरी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में हड़कंप मच गया था। मगर रेखा ने कभी भी इस खबर पर अपने कमेंट्स नहीं दिए।

इसे जरूर पढ़ें: रेखा की जिंदगी के 3 रहस्‍य, जो हैं आज भी अनसुलझे

रेखा की मां को भी पसंद थे इमरान-

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा की मां को भी इमरान खान बेहद पसंद थे और रेखा के साथ उनके जुड़ाव और रिश्‍ते को उन्‍होंने भी सहमती दी थी। दरअसल, यह खबर तब आई थी जब किसी अवसर पर इमरान खान और रेखा को मुंबई के एक सी बीच पर देखा गया था। इसके बाद से ही लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि रेखा और इमरान का अफेयर चल रहा है।

स्‍टार अखबार की रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि रेखा की मां ने ज्‍योतिष से भी रेखा और इमरान के रिश्‍ते के बारे में बातचीत की थी और वह हर कीमत पर इमरान को अपना दामाद बनाने के लिए तैयार थीं।(अमिताभ बच्‍चन को 'पति' मान बैठी थीं रेखा)

rekha wedding pictures

इमरान खान के थे कई एक्‍ट्रेसेस के साथ रिश्‍ते

आपको बता दें कि इमरान खान का नाम बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जीनत अमान और शबाना आजमी की साथ भी जोड़ा जा चुका है। मगर एक्‍ट्रेसेस के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर इमरान खान का एक बयान भी स्‍टार अखबार ने छाप था, जो रेखा के साथ शादी करने की बात पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा रहा था। एक बहुत पुराने मीडिया इंटरव्‍यू में इमरान ने कहा था, ' मैं कुछ समय के लिए एक्‍ट्रेसेस के साथ को पसंद कर सकता हूं। मगर मैं उनसे शादी कभी नहीं कर सकता। '

इसे जरूर पढ़ें: Rare Pics: देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

आपको बता दें कि इमरान अब तक 3 शादियां कर चुके हैं और रेखा अपनी पहली शादी के टूटने के बाद से सिंगल हैं। आज भी रेखा का नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के साथ जोड़ा जाता है।

Recommended Video

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP